facebookmetapixel
Debt Mutual Funds: दिसंबर में डेट फंड्स को लगा ₹1.32 लाख करोड़ का झटका, जानें क्यों निवेशकों ने निकाले पैसेखाद उत्पादन रिकॉर्ड पर, फिर भी यूरिया आयात क्यों बढ़ा? सरकार और FAI के आंकड़ों में दिखा फर्कभारत में ट्रेवल इंश्योरेंस की मांग लगातार क्यों बढ़ रही है और एक्सपर्ट इसे लेने की सलाह क्यों दे रहे हैं?बजट से पहले निवेशक क्यों नहीं लगाते बड़े दांव? जानिए अंदर की वजहGold ETF में आया रिकॉर्ड निवेश, दिसंबर में इनफ्लो 211% बढ़कर ₹11,646 करोड़ के ऑल टाइम हाई परसैलरी ₹1 लाख महीना है? एक्सपर्ट से समझें, आपको कितना हेल्थ कवर लेना चाहिए और क्या-क्या ध्यान रखना चाहिएइस साल Reliance Jio ला सकता है सबसे बड़ा IPO, 2.5% हिस्सेदारी बेच $4 अरब जुटाने की योजनाH-1B, H-4 वीजा धारकों के लिए अलर्ट: भारत की यात्रा से पहले सोचें, अमेरिका लौटना हो सकता है मुश्किलशेयर बाजार में हड़कंप! ACC, ITC, Bata समेत 28 बड़े शेयर 52-हफ्ते के निचले स्तर परबाजार ऊंचाई पर है? फिर भी SIP करना सही है, रिसर्च ने खोली आंखें

शानदार मांग से रियल्टी शेयरों में आएगा दम

Last Updated- December 11, 2022 | 1:35 PM IST

 कोविड से पैदा हुए मंदी के रुझान के बावजूद, विश्लेषक रियल्टी क्षेत्र की आगामी राह को लेकर आशा​न्वित बने हुए हैं। रियल्टी क्षेत्र को मजबूत किफायत, शानदार मांग और प्रबंधन योग्य इन्वेंट्री स्तरों से मदद मिलने की संभावना है। हालांकि दर-संवेदी इस क्षेत्र पर सख्त ब्याज दर परिवेश में मंदी का खतरा बना हुआ है, लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि कम कर्ज वाली रियल्टी कंपनियां दीर्घाव​धि में दर वृद्धि के प्रभाव का मुकाबला करने में सफल रहेंगी।  
एनारॉक के आंकड़े से पता चलता है कि कैलेंडर वर्ष 2022 की जुलाई-सितंबर तिमाही में, पूरे दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलूरु, हैदराबाद और पुणे में आवासीय संप​त्तियों की बिक्री सालाना आधार पर 41 प्रतिशत बढ़कर 88,234 दर्ज की गई। तीसरी तिमाही में इन सात शहरों में नई पेशकशें भी सालाना आधार पर 45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 93,490 आवास पर पहुंच गईं। 
शेयर बाजार में, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, डीएलएफ, गोदरेज प्रॉपर्टीज, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, ओबेरॉय रियल्टी, प्रेस्टीज एस्टेट्स, फीनिक्स मिल्स, और शोभा के शेयर वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में 28.3 प्रतिशत तक चढ़े। तुलनात्मक तौर पर, बीएसई के सेंसेक्स और निफ्टी-50 में समान अव​धि के दौरान 8-8 प्रतिशत की तेजी आई।
विश्लेषकों का कहना है कि जो​खिम उठाने की क्षमता रखने वाले और उतार-चढ़ाव से मुकाबला करने में सक्षम निवेशक रियल एस्टेट शेयरों में बने रह सकते हैं। उदाहरण के लिए, जियोजित फाइनैं​शियल सर्विसेज के निवेश रणनी​ति प्रमुख गौरांग शाह ने निवेशकों को इस क्षेत्र में भरोसेमंद कंपनियों के साथ जुड़े रहने का सुझाव दिया है। 
उन्होंने कहा, ‘आपको रियल्टी सेक्टर की हाई बीटा प्रवृ​त्ति से अवगत रहना चाहिए। ज्यादा जो​खिम उठाने की क्षमता रखने वाले निवेशक ऐसी कंपनियों के शेयर बनाए रख सकते हैं जो ज्यादा कर्ज से जुड़ी हुई नहीं हैं। हम डीएलएफ, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ओबेरॉय रियल्टी, और प्रेस्टीज एस्टेट्स पर दीर्घाव​धि नजरिये से सकारात्मक हैं।’
आवासीय मांग
विश्लेषकों का मानना है कि बुनियादी स्तर पर आवासीय मांग में तेजी भविष्य में बरकरार रहने की संभावना है, भले ही आवासीय कीमतों और ब्याज दरों में इजाफा हुआ है। आवासीय संप​त्ति की कीमतें जुलाई-सितंबर तिमाही में तिमाही आधार पर 1-2 प्रतिशत और सालाना आधार पर करीब 4-7 प्रतिशत बढ़ीं।
आईडीबीआई कैपिटल में शोध प्रमुख ए के प्रभाकर का कहना है, ‘ हमें उम्मीद है कि प्रॉपर्टी बिक्री में तेजी का रुझान अल्पाव​धि में बना रहेगा और यह नहीं सोचना चाहिए कि बढ़ती ब्याज दरों से आवासीय ऋण प्रभावित होंगे।’ 
ऐ​क्सिस सिक्योरिटीज के पोर्टफोलियो प्रबंधक नि​शित मास्टर का मानना है कि इन्वेंट्री स्तर यानी बगैर बिकी हुई संप​त्ति का स्तर नियंत्रण में है और हम बढ़ती ब्याज दर के परिवेश में इस क्षेत्र पर उत्साहित बने हुए हैं। 
आवास ऋण दरें
ब्याज दर वृद्धि को देखते हुए एनारॉक ग्रुप के चेयरमैन अनुज पुरी का मानना है कि दरों में लगातार बढ़ोतरी से सीमेंट, इस्पात जैसे कच्चे माल और श्रम की लागत बढ़ जाएगी। बढ़ती ब्याज दरों से खरीदारों के बीच किफायत की धारणा प्रभावित हो सकती है। 

First Published - October 18, 2022 | 9:12 PM IST

संबंधित पोस्ट