बुधवार को MIC Electronics के शेयर करीब 4% चढ़कर ₹54.27 तक पहुंच गए। यह बढ़त दोपहर के समय में देखी गई, जब कंपनी ने बताया कि वह एक सिंगापुर की कंपनी को खरीदने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि 25 जुलाई 2025 को होने वाली बोर्ड मीटिंग में इस बारे में बातचीत होगी और एक शुरुआती समझौता (MoU) किया जा सकता है।
MIC Electronics एलईडी डिस्प्ले, रेलवे के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और टेलीकॉम सॉफ्टवेयर बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स में LED वीडियो स्क्रीन और टेलीकॉम से जुड़ा इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल है।
22 जुलाई को कंपनी ने कहा कि वह एक सिंगापुर की कंपनी को खरीदने का प्रस्ताव लाने वाली है। इसके लिए बोर्ड मीटिंग में MoU और जरूरी दस्तावेजों पर चर्चा की जाएगी। कंपनी ने यह भी बताया कि जब तक बोर्ड का फैसला नहीं आ जाता, तब तक कंपनी के कर्मचारी और उनके रिश्तेदार शेयरों की खरीद-बिक्री नहीं कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Brigade Hotel Ventures IPO: सब्सक्राइब करने के लिए खुला, GMP 9% उछला; निवेश करना चाहिए या नहीं?
MIC Electronics एक मल्टीबैगर स्टॉक रहा है। बीते 3 सालों में इसने 340% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। लेकिन पिछले एक साल में शेयर में 40% की गिरावट आई है। 2025 में अब तक यह शेयर 37% नीचे आ चुका है। इस शेयर ने 19 सितंबर 2024 को ₹114.74 का हाई बनाया था और 7 अप्रैल 2025 को ₹49.50 का लो। अभी कंपनी का बाजार मूल्य यानी मार्केट कैप ₹1,312.07 करोड़ है।
मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा बहुत घट गया। कंपनी को सिर्फ ₹3.57 करोड़ का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹49.59 करोड़ का मुनाफा हुआ था। लेकिन अच्छी बात यह रही कि कंपनी की बिक्री दोगुनी से भी ज्यादा हो गई। Q4 FY25 में इसकी बिक्री ₹44.85 करोड़ रही, जो एक साल पहले ₹22.96 करोड़ थी।