Q2 results 2025: कंपनियों का दूसरी तिमाही का रिजल्ट शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार (14 अक्टूबर) को 20 से ज्यादा कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी। बीएसई के रिजल्ट कैलेंडर के अनुसार, इस सप्ताह करीब 200 कंपनियां अपने दूसरी तिमाही के फाइनेंशियल नतीजे जारी करने वाली हैं।
आईआरईडीए (IREDA), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी (ICICI Lombard General Insurance Company), बैंक ऑफ महाराष्ट्र, और साइएंट डीएलएम (Cyient DLM) जैसी प्रमुख कंपनियां अपनी सितंबर तिमाही की रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी।
वहीं, सोमवार को आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी को दूसरे तिमाही में 4,235 करोड़ का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट हुआ है। इसी के साथ कंपनी ने इस तिमाही के लिए 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 12 का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है। यह लगातार 91वीं तिमाही है जब एचसीएल टेक ने डिविडेंड का भुगतान किया है।
1. ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा लिमिटेड
2. आदित्य बिड़ला मनी लिमिटेड
3. बिट्स लिमिटेड
4. साइएंट डीएलएम लिमिटेड
5. दामोदर इंडस्ट्रीज लिमिटेड
6. दर्शन ऑर्ना लिमिटेड
7. जीटीपीएल हैथवे लिमिटेड
8. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
9. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
10. इन्फोमीडिया प्रेस लिमिटेड
11. इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA)
12. इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस लिमिटेड
13. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
14. नवकार कॉरपोरेशन लिमिटेड
15. पैन इंडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड
16. पर्सिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड
17. प्रभात टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड
18. रामा फॉस्फेट्स लिमिटेड
19. सुलभ इंजीनियर्स एंड सर्विसेज लिमिटेड
20. टेक महिंद्रा लिमिटेड
21. श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड
22. थायरोकियर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड