facebookmetapixel
Canara Robeco IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल, एक क्लिक में चेक करें स्टेटस; GMP से क्या मिल रहे संकेतNPS में हर महीने ₹10,000 निवेश करने पर मिलेगी इतनी पेंशन, रिटर्न जानकर होंगे हैरान! कैलकुलेशन से समझेंनिवेशक ध्यान दें: HDFC AMC 15 अक्टूबर को करेगा पहले बोनस शेयर का ऐलान, जानें अन्य डिटेल्सDiwali stock picks: SBI, Infosys समेत इन 12 तगड़े स्टॉक्स को खरीदने की सलाह, ब्रोकरेज ने जताई अच्छे रिटर्न की उम्मीदLG Electronics IPO: दिवाली से पहले धमाकेदार रिटर्न, 51% प्रीमियम पर लिस्टिंग; निवेशकों को हर लॉट पर ₹7475 का मुनाफाGold Silver Price Today: दिवाली से पहले सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना पहली बार सवा लाख पारLG Electronics Share: एलजी पर 4 ब्रोकरेज सुपर बुलिश; ‘BUY’ रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज; 58% तक अपसाइड का अनुमानSilver ETF Investment: इस दिवाली सिल्वर ETF में निवेश करने से पहले समझें 5-12% प्रीमियम का जोखिमQ2 Results 2025: IREDA से लेकर टेक महिंद्रा तक, आज आएंगे 20 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेRBI ने लॉन्च किया ऑफलाइन डिजिटल रुपया, अब बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे पेमेंट

Q2 Results 2025: IREDA से लेकर टेक महिंद्रा तक, आज आएंगे 20 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे

Q2 results 2025: आईआरईडीए, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और साइएंट डीएलएम जैसी प्रमुख कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी।

Last Updated- October 14, 2025 | 8:46 AM IST
Q2 results

Q2 results 2025: कंपनियों का दूसरी तिमाही का रिजल्ट शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार (14 अक्टूबर) को 20 से ज्यादा कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी। बीएसई के रिजल्ट कैलेंडर के अनुसार, इस सप्ताह करीब 200 कंपनियां अपने दूसरी तिमाही के फाइनेंशियल नतीजे जारी करने वाली हैं।

आईआरईडीए (IREDA), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी (ICICI Lombard General Insurance Company), बैंक ऑफ महाराष्ट्र, और साइएंट डीएलएम (Cyient DLM) जैसी प्रमुख कंपनियां अपनी सितंबर तिमाही की रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी।

वहीं, सोमवार को आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी को दूसरे तिमाही में 4,235 करोड़ का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट हुआ है। इसी के साथ कंपनी ने इस तिमाही के लिए 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 12 का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है। यह लगातार 91वीं तिमाही है जब एचसीएल टेक ने डिविडेंड का भुगतान किया है।

इस बीच, मंगलवार को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे;

1. ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा लिमिटेड

2. आदित्य बिड़ला मनी लिमिटेड

3. बिट्स लिमिटेड

4. साइएंट डीएलएम लिमिटेड

5. दामोदर इंडस्ट्रीज लिमिटेड

6. दर्शन ऑर्ना लिमिटेड

7. जीटीपीएल हैथवे लिमिटेड

8. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

9. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

10. इन्फोमीडिया प्रेस लिमिटेड

11. इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA)

12. इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस लिमिटेड

13. बैंक ऑफ महाराष्ट्र

14. नवकार कॉरपोरेशन लिमिटेड

15. पैन इंडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड

16. पर्सिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड

17. प्रभात टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड

18. रामा फॉस्फेट्स लिमिटेड

19. सुलभ इंजीनियर्स एंड सर्विसेज लिमिटेड

20. टेक महिंद्रा लिमिटेड

21. श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड

22. थायरोकियर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

First Published - October 14, 2025 | 8:33 AM IST

संबंधित पोस्ट