facebookmetapixel
Gold Outlook: हो जाए तैयार, सस्ता हो सकता है सोना! एक्सपर्ट्स ने दिए संकेतVedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमण

Q1FY25: Paytm में घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ी, विदेशी निवेश में 2% की गिरावट

Paytm: कंपनी के अनुसार, यह बढ़ोतरी Mirae Mutual Fund और Nippon India Mutual Fund जैसे फंडों के निवेश की वजह से हुई है।

Last Updated- July 12, 2024 | 9:35 PM IST
Paytm

Paytm चलाने वाली कंपनी, One97 Communications के शेयरों में घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ गई है। इन निवेशकों में म्यूचुअल फंड और रिटेल शेयरधारक शामिल हैं। ये जानकारी वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (Q1FY25) के आंकड़ों से मिली है।

पिछली तिमाही (Q4FY24) के 6.15% से बढ़कर, म्यूचुअल फंडों ने इस तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 0.65% बढ़ाकर 6.80% कर ली है। कंपनी के अनुसार, यह बढ़ोतरी Mirae Mutual Fund और Nippon India Mutual Fund जैसे फंडों के निवेश की वजह से हुई है।

वहीं, विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी (Foreign Direct Investment – FDI) में गिरावट आई है। पिछली तिमाही के 39.77% के मुकाबले इस तिमाही में ये घटकर 37.77% रह गई है। यानी, विदेशी निवेशकों ने कंपनी में थोड़ा कम निवेश किया है।

कंपनी ने बताया कि सॉफ्टबैंक की हिस्सेदारी घटकर एक प्रतिशत से कम हो गई है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की हिस्सेदारी Q1FY25 में 20.5 प्रतिशत रही, जो Q4FY24 से 0.16 प्रतिशत की कमी है। कंपनी ने एक बयान में कहा, “एफपीआई के बीच, ट्रेलाइन और यूबीएस प्रिंसिपल कैपिटल एशिया ने इस तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर एक प्रतिशत से अधिक कर ली है।”

कंपनी 19 जुलाई को अपनी पहली तिमाही की कमाई की रिपोर्ट करने के लिए तैयार है, जो भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की इसकी सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई के लगभग दो तिमाही बाद है।

One97 Communications को वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) की चौथी तिमाही (Q4) में पिछले साल (2022-23/FY23) की इसी तिमाही में हुए 168.4 रुपये करोड़ के घाटे की तुलना में 549.6 करोड़ रुपये का अधिक शुद्ध घाटा हुआ है। लगातार तिमाही आधार पर, यह घाटा वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (Q3) में दर्ज 219.8 करोड़ रुपये से दोगुना हो गया है।

नोएडा स्थित इस कंपनी को पूरे वित्त वर्ष 2024 में 1,417 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जो वित्त वर्ष 2023 में हुए 1,776.5 करोड़ रुपये के घाटे से कम है। कंपनी की शुद्ध आय वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4) में 2.6 प्रतिशत घटकर 2,398.8 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही (Q4) में 2,464.6 करोड़ रुपये थी।

First Published - July 12, 2024 | 8:05 PM IST

संबंधित पोस्ट