Paytm चलाने वाली कंपनी, One97 Communications के शेयरों में घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ गई है। इन निवेशकों में म्यूचुअल फंड और रिटेल शेयरधारक शामिल हैं। ये जानकारी वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (Q1FY25) के आंकड़ों से मिली है।
पिछली तिमाही (Q4FY24) के 6.15% से बढ़कर, म्यूचुअल फंडों ने इस तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 0.65% बढ़ाकर 6.80% कर ली है। कंपनी के अनुसार, यह बढ़ोतरी Mirae Mutual Fund और Nippon India Mutual Fund जैसे फंडों के निवेश की वजह से हुई है।
वहीं, विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी (Foreign Direct Investment – FDI) में गिरावट आई है। पिछली तिमाही के 39.77% के मुकाबले इस तिमाही में ये घटकर 37.77% रह गई है। यानी, विदेशी निवेशकों ने कंपनी में थोड़ा कम निवेश किया है।
कंपनी ने बताया कि सॉफ्टबैंक की हिस्सेदारी घटकर एक प्रतिशत से कम हो गई है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की हिस्सेदारी Q1FY25 में 20.5 प्रतिशत रही, जो Q4FY24 से 0.16 प्रतिशत की कमी है। कंपनी ने एक बयान में कहा, “एफपीआई के बीच, ट्रेलाइन और यूबीएस प्रिंसिपल कैपिटल एशिया ने इस तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर एक प्रतिशत से अधिक कर ली है।”
कंपनी 19 जुलाई को अपनी पहली तिमाही की कमाई की रिपोर्ट करने के लिए तैयार है, जो भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की इसकी सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई के लगभग दो तिमाही बाद है।
One97 Communications को वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) की चौथी तिमाही (Q4) में पिछले साल (2022-23/FY23) की इसी तिमाही में हुए 168.4 रुपये करोड़ के घाटे की तुलना में 549.6 करोड़ रुपये का अधिक शुद्ध घाटा हुआ है। लगातार तिमाही आधार पर, यह घाटा वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (Q3) में दर्ज 219.8 करोड़ रुपये से दोगुना हो गया है।
नोएडा स्थित इस कंपनी को पूरे वित्त वर्ष 2024 में 1,417 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जो वित्त वर्ष 2023 में हुए 1,776.5 करोड़ रुपये के घाटे से कम है। कंपनी की शुद्ध आय वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4) में 2.6 प्रतिशत घटकर 2,398.8 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही (Q4) में 2,464.6 करोड़ रुपये थी।