facebookmetapixel
Asia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीदगायतोंडे की 1970 की पेंटिंग 67.08 करोड़ रुपये में बिकी, भारतीय कला की नई कीर्तिमान कायमPM मोदी बोले: RSS की असली ताकत त्याग, सेवा और अनुशासन में निहित, 100 वर्ष की यात्रा प्रेरणादायकलगातार कमजोर प्रदर्शन का कारण बताना मुश्किल, शेयर विशेष रणनीति पर जोर: सायन मुखर्जीUNGA में बोले जयशंकर: भारत अपने विकल्प चुनने को स्वतंत्र, ग्लोबल साउथ की आवाज बनाए रखेगाKarur Stampede: 40 की मौत, 60 घायल, PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान

Power PSU Stock ने किया डिविडेंड का ऐलान, 1.4 लाख करोड़ रुपये जुटाने की भी मिली मंजूरी

बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलकर PFC Limited या कोई अन्य उपयुक्त नाम रखने का भी प्रस्ताव पास किया है।

Last Updated- March 12, 2025 | 5:13 PM IST
PFC

सरकारी कंपनी Power Finance Corporation (PFC) ने बुधवार को बताया कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.4 लाख करोड़ रुपये कर्ज लेने की मंजूरी दी है। साथ ही, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर ₹3.50 का चौथा अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। प्रति शेयर 10 रुपये की फेस वैल्यू रखी गई है। इस तरह से बोर्ड ने 35% का डिविडेंड घोषित किया है।

कर्ज जुटाने और डिविडेंड का ऐलान

PFC के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 12 मार्च 2025 को हुई, जिसमें ये फैसले लिए गए। कंपनी ने बताया कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 19 मार्च 2025 रखी गई है, और इसका भुगतान 11 अप्रैल 2025 तक कर दिया जाएगा।

कंपनी के नाम में बदलाव हो सकता है

बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलकर PFC Limited या कोई अन्य उपयुक्त नाम रखने का भी प्रस्ताव पास किया है। यह बदलाव Registrar of Companies (RoC), RBI, स्टॉक एक्सचेंज और अन्य संबंधित संस्थाओं की मंजूरी मिलने के बाद लागू होगा। इसके अलावा, कंपनी के मेमोरेंडम और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन में भी जरूरी बदलाव किए जाएंगे, जो शेयरधारकों और अन्य नियामक संस्थाओं की मंजूरी के बाद प्रभावी होंगे।

आज कारोबार के अंत तक कंपनी का शेयर BSE पर 0.95% की गिरावट के साथ 395.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस दौरान सेंसेक्स 0.10% की गिरावट के साथ 74029.76 पर बंद हुआ।

First Published - March 12, 2025 | 5:09 PM IST

संबंधित पोस्ट