facebookmetapixel
रणनीतिक खनिज सुरक्षा पर सरकार का बड़ा दांव, महत्त्वपूर्ण खनिजों के लिए आई पहली टेलिंग पॉलिसीराज्य बॉन्ड को मिले सहारे की मांग, सरकारी बैंकों का OMO में SDL शामिल करने को RBI से आग्रहEditorial: करीब ढाई साल की सुस्ती के बाद भारतीय आईटी उद्योग में सुधार के शुरुआती संकेतभारत की रफ्तार पर IMF का भरोसा, 2026-27 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर किया 6.4%PNB Q3 Results: बैंक ने कमाया रिकॉर्ड मुनाफा, लाभ 13.1% के उछाल के साथ ₹5,000 करोड़ के पारबजट 2026 को भारत के R&D इकोसिस्टम की सबसे कमजोर कड़ी मजबूत करने पर फोकस करना चाहिए2025 में ध्वस्त हुईं भविष्यवाणियां: अर्थशास्त्री, रणनीतिकार और विदेश नीति के ‘एक्सपर्ट्स’ कैसे चूक गए? ऑफर लेटर के बाद भी नौकरी नहीं! विप्रो में 250 ग्रेजुएट्स की भर्ती लटकी, नाइट्स का गंभीर आरोपकमजोर ग्रोथ गाइडेंस से Wipro के शेयर 8% लुढ़के, ब्रोकरेज ने घटाए टारगेट प्राइसटाइगर ग्लोबल पर अदालती फैसले से ​विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों पर दबाव के आसार नहीं

Power PSU Stock ने किया डिविडेंड का ऐलान, 1.4 लाख करोड़ रुपये जुटाने की भी मिली मंजूरी

बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलकर PFC Limited या कोई अन्य उपयुक्त नाम रखने का भी प्रस्ताव पास किया है।

Last Updated- March 12, 2025 | 5:13 PM IST
PFC

सरकारी कंपनी Power Finance Corporation (PFC) ने बुधवार को बताया कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.4 लाख करोड़ रुपये कर्ज लेने की मंजूरी दी है। साथ ही, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर ₹3.50 का चौथा अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। प्रति शेयर 10 रुपये की फेस वैल्यू रखी गई है। इस तरह से बोर्ड ने 35% का डिविडेंड घोषित किया है।

कर्ज जुटाने और डिविडेंड का ऐलान

PFC के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 12 मार्च 2025 को हुई, जिसमें ये फैसले लिए गए। कंपनी ने बताया कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 19 मार्च 2025 रखी गई है, और इसका भुगतान 11 अप्रैल 2025 तक कर दिया जाएगा।

कंपनी के नाम में बदलाव हो सकता है

बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलकर PFC Limited या कोई अन्य उपयुक्त नाम रखने का भी प्रस्ताव पास किया है। यह बदलाव Registrar of Companies (RoC), RBI, स्टॉक एक्सचेंज और अन्य संबंधित संस्थाओं की मंजूरी मिलने के बाद लागू होगा। इसके अलावा, कंपनी के मेमोरेंडम और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन में भी जरूरी बदलाव किए जाएंगे, जो शेयरधारकों और अन्य नियामक संस्थाओं की मंजूरी के बाद प्रभावी होंगे।

आज कारोबार के अंत तक कंपनी का शेयर BSE पर 0.95% की गिरावट के साथ 395.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस दौरान सेंसेक्स 0.10% की गिरावट के साथ 74029.76 पर बंद हुआ।

First Published - March 12, 2025 | 5:09 PM IST

संबंधित पोस्ट