facebookmetapixel
Year Ender 2025: हाइब्रिड कैटेगरी में मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स का जलवा, टॉप-5 फंड्स ने दिया 25% तक रिटर्नShare Market: सेंसेक्स 346 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला; FII बिकवाली से बाजार कमजोरनिवेशक पैसा रखें तैयार! चार कंपनियों को SEBI से IPO की मंजूरी, ₹1400 करोड़ से ज्यादा जुटाने की तैयारीसिर्फ ₹1,850 में हवाई सफर! एयर इंडिया एक्सप्रेस की पे-डे सेल शुरू, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर भारी छूटभारतीय सेना की बढ़ेगी ताकत, DAC ने ₹79,000 करोड़ के सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी8th Pay Commission: लेवल 1 से 5 तक की सैलरी में कितनी इजाफा हो सकता है? एक्सपर्ट से समझेंरिटायरमेंट अब नंबर-1 फाइनैंशियल जरूरत, तैयारी में भारी कमी; म्युचुअल फंड्स का यहां भी दबदबाCBI ने सुप्रीम कोर्ट में कुलदीप सिंह सेंगर की बेल रोकने में LK आडवाणी केस का हवाला क्यों दिया?भारत का औद्योगिक उत्पादन नवंबर में 6.7% बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग ने बढ़ाई रफ्तारSilver Price: चांद पर चांदी के भाव! औद्योगिक मांग ने बदली तस्वीर, अब क्या करें निवेशक?

शॉट कवरिंग पर निर्भर है पोटेंशियल रिकवरी

Last Updated- December 06, 2022 | 10:43 PM IST

व्यापक नजरिया


लगातार पांच घाटे में चल रहे सत्र के चलते इस सप्ताह बाजार में नरमी का रुख रहा।


निफ्टी 4.69 फीसदी लुढ़ककर 4982.6 प्वाइंट पर बंद हुआ। साथ ही सेंसेक्स भी 4.90 फीसदी गिरकर 16,737 प्वाइंट पर बंद हुआ। पिछले 15 महीने के दौरान इस सप्ताह रूपये के न्यूनतम स्तर पर आ जाने के चलते डिफ्टी में भी 6.68 फीसदी गिरावट देखी गयी। नतीजतन, मार्केट का आधार कमजोर रहा।


आउटलुक : इस दौरान बाजार ने कुछ की सपोर्ट तोड़ डाले साथ ही 4800 के स्तर पर आने के पहले इसमें गिरावट का रुख रहा। हालांकि निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता, फिर भी लगातार छ: सप्ताहों तक इंटरमीडिएट ट्रेंड के मजबूत रहने के चलते यह बाजार को नयी दिशा दे सकता है।


तार्किक : लगातार पांच घाटे में चल रहे सत्र के चलते निफ्टी में 6 फीसदी गिरावट देखी गयी। लेकिन इसने अपने 200 डीएमए(दिनभर के उतार चढ़ाव) के की सपोर्ट की अनदेखी की, जो कि फिलहाल 5025 के करीब है। बीयर मार्केट में इंटरमिडिएट अपट्रेंड के जल्द ही मेच्योर होने की अपेक्षा की जा रही है। हालांकि अभी इंटरमिडिट ट्रेंड रिवर्सल का होना निश्चित नहीं है। ट्रेंड रिवर्सल उस स्थिति में हो सकता है जब 4800 से नीचे की गिरावट दर्ज की जाए।


काउंटर व्यू : करेंट लेवल पर सपोर्ट फिलहाल उपलब्ध है जबकि वॉल्यूम भी अपेक्षाकृत मजबूत स्थिति में है। अभी भी इंटरमिडिएट अपट्रेंड के जारी रहने की संभावना बरकरार है अगर कोई शॉर्ट-कवरिंग सीरियस रैली के रूप में उभर के सामने आता है।


बुल्स एंड बीयर : बैंक निफ्टी के 7.48 प्रतिशत नीचे गिर जाने से बैंक का प्रदर्शन पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा। इससे सबसे ज्यादा नुकसान एक्सिस बैंक,एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक को हुआ। रूपये के  दामों में गिरावट के साथ ही आईटी के शेयर रक्षात्मक मुद्रा में आ गए।


जहां तक सीएनएक्स आईटी की बात है तो इसे मात्र 2.8 प्रतिशत का नुकसान हुआ।रिफाइनिंग एक्सपोर्ट के बंद होने की अफवाहों के बीच निजी क्षेत्र के रिफाइनर्स को नुकसान हो गया जिनमें रिलायंस पेट्रो, आरएनआरएल, आरआईएल और एस्सार समूह प्रमुख हैं।सीमेंट की स्थिति भी दयनीय रही।


बारीक नजरिया


एसीसी, इंडिया सीमेंट और अल्ट्राटेक को भारी नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि ग्रासिम सीमेंट को शार्ट- कवरिंग मिलने के कारण इसकी अच्छी संभावनाएं दिखाई दे रही है। इनके अलावा जितने स्क्रिप्स थे उन्हें जोर का झटका लगा और बहुत कम ही शेयर थे जो कुछ हद तक संभल पाए।


इन सब के बीच पावर स्टॉक ही अपने प्रदर्शन को अच्छा कर पाने में सफल रहे हालांकि यह प्रदर्शन शॉट-टर्म में था। इनमें पीजीसीआईएल और टाटा पावर के साथ ही कॉन्कर ,भारत फॉर्ज, भारती एयरटेल ,निकोलस ,हिन्द युनिलीवर,और टाटा स्टील शामिल हैं।


एक्सिस बैंक
वर्तमान मूल्य -835 रुपये
मूल्य – 800 रुपये


पिछले तीन सत्रों के दौरान स्टॉक 950 रुपये के स्तर से गिरकर करीब 800 रुपये  के टार्गेट प्राइस पर आने की संभावना है। हालांकि अगले सत्र में इसके उछलकर 870 रुपये के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।


भारती एयरटेल
वर्तमान मूल्य – 842 रुपये
मूल्य – 890 रुपये


स्टॉक के 920 रुपये से गिरकर 800 रुपये तक आने से जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई शॉट कवरिंग के जरिये ही संभव हो सका है। उम्मीद की जा रही है कि यह अगले उछाल के बाद 890 रुपये के आस-पास होगा।


कॉनकोर
वर्तमान मूल्य -910 रुपये
मूल्य – 950 रुपये


बॉटम फॉरमेशन की संभावना शुरू से ही रही है और साथ ही 860 रुपये  के उपर मजबूती की संभावना है। ऐसा लगता है कि 950 रुपये तक सुधार की गुंजाइश बनती है।


आरपीएल
वर्तमान मूल्य -181 रुपये
मूल्य-165 रुपये


इस सेक्टर में बड़े पैमाने पर स्टॉक में गिरावट का रूख देखा गया। टार्गेट प्राइस 165 रुपये के करीब रहा। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आरपीएल दिन के सबसे निम्तम स्तर यानी 155 रुपये तक पहुंच सकती है इससे पहले कि इसे कोई सहयोग मिल पाता है।


टाटा स्टील
वर्तमान मूल्य – 844 रुपये
मूल्य – 865 रुपये


सेक्टर की बुरी हालत के बावजूद, स्टॉक में उछाल का रूख देखा गया। टार्गेट प्राइस के 865 से 870 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। शेयर के मूल्य को 825 रुपये पर स्थिर रखकर लंबी अवधि के लिहाज से देखा जाए तो शेयर अगर भविष्य में टूटता है तो यह गिरावट उसे लगभग 790 रुपये तक ले आएगी।  वास्तविक व्यापार न होने पर स्थिति में रिवर्सल होने की भी संभावना है।

First Published - May 11, 2008 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट