facebookmetapixel
टैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 375 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे

ये म्युचुअल फंड्स दे रहे हैं 30% तक सालाना रिटर्न, रिटायरमेंट के साथ बन जाएंगे करोड़पति!

महंगाई और बढ़ते स्वास्थ्य खर्चों से निपटने के लिए आज ही रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू करें और ऐसे म्यूचुअल फंड चुनें जो आपको बेहतर रिटर्न दे सकें।

Last Updated- July 28, 2025 | 3:46 PM IST
Debt MF outlook: Divide portfolio between long- and low-duration funds

आजकल भारत में लोगों की उम्र बढ़ रही है, लेकिन परिवार से मिलने वाली मदद पहले जैसी नहीं रह गई है। इसलिए अब लोग रिटायरमेंट यानी नौकरी या काम छोड़ने के बाद के समय के लिए बचत और योजना बनाना जरूरी समझ रहे हैं। इस सोच के कारण म्युचुअल फंड्स जो रिटायरमेंट के लिए बनाए गए हैं, बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं। ICRA एनालिटिक्स की रिपोर्ट बताती है कि पिछले पांच सालों में ऐसे फंड्स में पैसे 3 गुना से भी ज्यादा बढ़ गए हैं। जून 2020 में लगभग ₹9,800 करोड़ थे, जो जून 2025 तक ₹31,973 करोड़ तक पहुंच गए हैं। इसका मतलब है कि लोग अब इन फंड्स को लेकर ज्यादा जागरूक और भरोसेमंद हो गए हैं। साथ ही, डिजिटल तरीके से म्युचुअल फंड खरीदना आसान हो गया है और कंपनियां भी ज्यादा साफ-साफ जानकारी दे रही हैं।

रिटायरमेंट म्युचुअल फंड्स क्या होते हैं?

रिटायरमेंट म्युचुअल फंड खासतौर पर इसलिए बनाए जाते हैं ताकि आप अपने रिटायरमेंट के बाद बिना पैसों की चिंता किए आराम से जीवन जी सकें। ये फंड दो तरह के निवेश करते हैं — एक हिस्सा शेयर (इक्विटी) में होता है जिससे आपका पैसा बढ़ता है, और दूसरा हिस्सा डेट फंड या फिक्स्ड इनकम में होता है जिससे आपका पैसा सुरक्षित रहता है। जब आप रिटायर हो जाते हैं और आपकी नौकरी खत्म हो जाती है, तब ये फंड आपको नियमित आय भी देते हैं। इन फंड्स में निवेश को कम से कम 5 साल या रिटायरमेंट तक रोक रखा जाता है, ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहकर लंबे समय तक बढ़ सके।

आईसीआरए के एक अधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा कि अब इन फंड्स में निवेश करना सुरक्षित और भरोसेमंद हो गया है, इसलिए लोग इनका भरोसा कर रहे हैं।

निवेशकों की बढ़ती संख्या और अच्छा रिटर्न

रिटायरमेंट म्युचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। जून 2020 में लगभग 25.46 लाख लोग थे जो जून 2025 तक बढ़कर 30.09 लाख हो गए हैं। साथ ही, ऐसे फंड्स की संख्या भी 24 से बढ़कर 29 हो गई है।

यह फंड्स बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। उदाहरण के लिए, एक साल में 6.79%, तीन साल में 15.72%, और पांच साल में 14.64% का औसत सालाना लाभ मिला है। ICICI प्रूडेंशियल और HDFC जैसे बड़े फंड्स ने तो पांच साल में 27% से 30% तक रिटर्न दिया है।

Source: MFI360Explorer

निवेशक क्या करें?

रिटायरमेंट की योजना बनाने में देरी नहीं करनी चाहिए। जितनी जल्दी शुरुआत करेंगे, उतना ही कंपाउंडिंग यानी ब्याज पर ब्याज का फायदा आपको मिलेगा। आज महंगाई बढ़ रही है, स्वास्थ्य संबंधी खर्चे बढ़ते जा रहे हैं और जीवनशैली के खर्चे भी ज्यादा हो रहे हैं। ऐसे में ध्यान से चुना हुआ रिटायरमेंट म्युचुअल फंड न सिर्फ आपके निवेश को बढ़ाएगा बल्कि आपको मानसिक शांति भी देगा कि भविष्य सुरक्षित है। इसलिए, रिटायरमेंट की तैयारी आज से ही शुरू कर देना चाहिए।

Also Read | NFO अलर्ट! Zerodha ने लॉन्च किया नया मल्टी एसेट पैसिव फंड, ₹100 से शुरू करें निवेश

सबसे अच्छे 10 रिटायरमेंट म्यूचुअल फंड

Returns as on March 31, 2025; Top 10 sorted based on 5-year CAGR

First Published - July 28, 2025 | 3:37 PM IST

संबंधित पोस्ट