facebookmetapixel
2017 में खरीदा था SGB? अब मिल रहा 300% से भी ज्यादा रिटर्नम्युचुअल फंड के एक्सपेंस रेश्यो पर सुझाव देने की मिली और मोहलत, SEBI ने बढ़ाई डेडलाइनहैवीवेट Construction Stock नई रैली को तैयार! मोतीलाल ओसवाल की सलाह- BUY करें, ₹4500 अगला टारगेटब्रोकरेज ने Steel stocks पर शुरू की कवरेज, इन 7 दिग्गज शेयरों पर जारी की नई रेटिंगदिसंबर 2025 तक Sensex 90,000 पार करेगा? चेक करें टेक्निकल चार्टReliance Industries Share: ₹1,820 तक जा सकता है शेयर, ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश; बोले -‘न्यू एनर्जी’ बिजनेस देगा बड़ा धमाकाछह महीने में 30% उछल गया Liquor Stock, ब्रोकरेज ने कहा – लगाएं दांव, अभी 15% और चढ़ेगा भावडेटा सेंटर तो बढ़ रहे हैं, पर पानी कहां से आएगा? देश में क्लाउड बूम के सामने बड़ा सवालनीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार ली CM पद की शपथ, लंबी पारी वाले मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में एंट्रीHUL का मेगा डिमर्जर ऐलान! मार्केट में आएगी नई कंपनी, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, ₹3200 जाएगा भाव

NFO अलर्ट! Zerodha ने लॉन्च किया नया मल्टी एसेट पैसिव फंड, ₹100 से शुरू करें निवेश

तीन अलग-अलग एसेट क्लास में आसान और सुरक्षित निवेश का मौका, जो लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देने का लक्ष्य रखता है। जानें इस फंड की खासियतें और जोखिम।

Last Updated- July 28, 2025 | 2:42 PM IST
Mutual Fund

Zerodha Fund House ने एक नया म्युचुअल फंड शुरू किया है जिसका नाम Zerodha Multi Asset Passive Fund of Fund (FoF) है। यह फंड इक्विटी, डेट और गोल्ड तीनों जगहों में एक साथ निवेश करता है। इसका नया ऑफर अभी चालू है और 8 अगस्त 2025 तक निवेश किया जा सकता है। इसमें कम से कम ₹100 से शुरुआत की जा सकती है और इसके बाद आप ₹100 के गुणा में कोई भी राशि लगा सकते हैं।

फंड का मकसद क्या है?

इस फंड का उद्देश्य है कि निवेशक तीन अलग-अलग एसेट क्लास—इक्विटी, डेट और कमोडिटी (गोल्ड) में पैसा लगाकर अपना जोखिम कम करें और बेहतर रिटर्न पाएं। यह फंड एक्टिव तरीके से स्टॉक्स नहीं चुनता, बल्कि इंडेक्स फंड्स और ETF में निवेश करता है। इसका मतलब है कि यह मार्केट के हिसाब से चलता है और इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होता। अलग-अलग जगहों में निवेश करने से नुकसान का खतरा कम हो जाता है क्योंकि एक जगह घाटा हो तो दूसरी जगह मुनाफा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: गिरते पोर्टफोलियो पर मरहम लगाएगा ये Pharma Stock! Q1 रिजल्ट्स से ब्रोकरेज खुश, 22% रिटर्न का अनुमान

फंड का प्रदर्शन किस इंडेक्स से मापा जाएगा?

इस फंड के रिटर्न की तुलना तीन इंडेक्स से की जाएगी। इनमें 60% हिस्सा Nifty 200 TRI में, 15% हिस्सा CRISIL 10-Year Gilt Index में और 25% हिस्सा गोल्ड की कीमत से जुड़ी ETF में निवेश किया जाएगा। इस तरह यह फंड तीनों जगहों पर निवेश करके अच्छा संतुलन बनाने की कोशिश करता है।

कौन संभालेगा फंड?

इस फंड का मैनेजमेंट केदारनाथ मिराजकर करेंगे जो इस फंड के निवेश को सही दिशा देंगे। निवेश के लिए न्यूनतम राशि ₹100 रखी गई है, जिससे नए निवेशक भी आसानी से इसमें पैसा लगा सकते हैं।

यह फंड किसके लिए है?

Zerodha के CEO विशाल जैन के मुताबिक, यह फंड उन लोगों के लिए है जो लंबी अवधि में पैसा बढ़ाना चाहते हैं और एक आसान, तैयार पोर्टफोलियो चाहते हैं। Zerodha के चीफ बिजनेस ऑफिसर वैभव जलान कहते हैं कि यह फंड निवेश को आसान और सरल बनाता है। खासतौर पर जो लोग अलग-अलग जगह पैसा लगाने की झंझट नहीं चाहते, उनके लिए यह फंड एक अच्छा विकल्प है। इस फंड का जोखिम स्तर ‘बहुत हाई’ बताया गया है, इसलिए निवेश करने से पहले आपको अपनी जोखिम सहनशीलता और जरूरत को समझना जरूरी है।

First Published - July 28, 2025 | 2:42 PM IST

संबंधित पोस्ट