Pharma Stock To Buy: दवा बनाने वाली कंपनी Cipla के शेयर पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी के शेयरों ने यह एक्शन अप्रैल-जून तिमाही में मजबूत नतीजों और ब्रोकरेज हाउसेस की पॉजिटिव कमेंट्री के चलते आया है। सिप्ला का वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,177 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 1,297 करोड़ रुपये हो गया। राजस्व भी सालाना आधार पर 3.2 प्रतिशत बढ़कर 6,837 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 7,672 करोड़ रुपये था।
तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस सिप्ला को लेकर बुलिश हैं। ब्रोक्रेजीज ने सिप्ला के शेयर पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। साथ ही शेयर के 1875 रुपये तक जाने का अनुमान लगाया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी बाजार के लिए उत्साहजनक अनुमानों से बढ़ा Cipla निवेशकों का मनोबल
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सिप्ला पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 18 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। सिप्ला के शेयर शुक्रवार को 1531 रुपये के भाव पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने कहा कि सिप्ला के तिमाही नतीजे अनुमान के अनुरूप रहे। अमेरिका बिज़नेस में gRevlimid पर दबाव के बावजूद कंपनी ने 22 करोड़ डॉलर का टारगेट पार किया। Abraxane, Nilotinib लॉन्च के साथ अमेरिकी में बिक्री में तेजी की उम्मीद है। gAdvair, gSymbicort जैसे लॉन्च ट्रैक पर हैं और वित्त वर्ष 2026-27 तक अमेरिका में रेवेन्यू 1 अरब डॉलर छू सकता है। ब्रोकरेज के अनुसार, भारत में 6% ग्रोथ धीमी रही। लेकिन मैनेजमेंट अगले 2-3 क्वार्टर में सुधार को लेकर आश्वस्त है।
यह भी पढ़ें: भागने को तैयार मोतीलाल ओसवाल का शेयर! Q1 के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, कहा- ₹1,050 तक जाएगा भाव
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने सिप्ला पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,875 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 22 फीसदी से ज्यादा का अपसाइड दिखा सकता है।
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अमेरिका के जेनेरिक बाजार में स्ट्रक्चरल ग्रोथ के दौर में प्रवेश कर रही है। यह ग्रोथ जटिल जेनेरिक्स, रेस्पिरेटरी और पेप्टाइड प्रोडक्ट्स में निवेश से मजबूत होगी। हमने टारगेट प्राइस ₹1,875 किया है। यह वैल्यूएशन FY28 की पहली छमाही की EPS के 27x पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: 54% रिटर्न का मौका! तेल-गैस सर्विस सेक्टर की इस कंपनी पर ब्रोकरेज की BUY कॉल
ब्रोकरेज ने कहा कि टारगेट के पीछे मुख्य कारण हैं: अमेरिका में सीमित प्रतिस्पर्धा वाले उत्पादों की मजबूत पाइपलाइन, भारत में क्रॉनिक सेगमेंट पर आधारित बिजनेस जो बाजार की तुलना में तेज़ी से बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा मल्टी-साइट फाइलिंग के ज़रिए अमेरिकी उत्पादों पर रेगुलेटरी जोखिम को कम करना। कंपनी के पास FY25 के अंत तक लगभग ₹104 अरब की शुद्ध नकद राशि है, जो सिप्ला को अधिग्रहण (M&A) और इन-लाइसेंसिंग के अवसरों को अपनाने में मदद कर सकती है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)