Pfizer Share Price: Pfizer के शेयर में आज, मंगलवार 20 मई 2025 को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी का शेयर 11.33% की बढ़त के साथ ₹4,970.40 तक पहुंच गया। सुबह 9:38 बजे तक भी शेयर ₹4,968.40 पर बना हुआ था, जो दिन के ऊपरी स्तर के करीब था। वहीं BSE Sensex लगभग स्थिर रहा और 82,075.72 के स्तर पर हल्की बढ़त में था।
Pfizer के शेयरों में यह तेजी तब आई जब कंपनी ने 19 मई को मार्च तिमाही (Q4 FY25) के शानदार नतीजे जारी किए। तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 85% की बढ़त के साथ ₹179 करोड़ से बढ़कर ₹331 करोड़ हो गया। कंपनी की कुल आय यानी रेवेन्यू 8.3% बढ़कर ₹591.9 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹546.6 करोड़ था।
ऑपरेटिंग लेवल पर भी प्रदर्शन मजबूत रहा। कंपनी का Ebitda (ब्याज, टैक्स, गिरावट और मूल्यह्रास से पहले की कमाई) 20.1% बढ़कर ₹227.5 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹189.43 करोड़ था। Ebitda मार्जिन भी सुधरकर 38.4% हो गया, जो पिछले साल 34.7% था।
यह भी पढ़ें…Q4 results today
FY25 के लिए Pfizer ने कुल ₹165 प्रति शेयर (₹10 के फेस वैल्यू पर) का जबरदस्त डिविडेंड घोषित किया है। इस डिविडेंड में ₹35 का फाइनल डिविडेंड (350%), ₹100 का स्पेशल डिविडेंड (1000%) शामिल है, जो कंपनी के भारत में 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दिया जा रहा है। इसके अलावा, ₹30 का अतिरिक्त स्पेशल डिविडेंड (300%) भी शामिल है, जो कंपनी की लीजहोल्ड ज़मीन और उस पर बनी बिल्डिंग के ट्रांसफर से हुए लाभ के चलते दिया जा रहा है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 9 जुलाई 2025 तय की गई है।
यह भी पढ़ें…Railway Company: Q4 2025 में मिलने वाला है बोनस और डिविडेंड! नतीजों की तारीख भी फिक्स
Pfizer एक ग्लोबल बायोफार्मा कंपनी है, जिसकी शुरुआत 170 साल से भी पहले हुई थी और जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क सिटी में है। यह कंपनी जीवन को बेहतर बनाने वाली दवाइयों और वैक्सीन्स की खोज, निर्माण और सप्लाई करती है। Pfizer भारत में भी सक्रिय है, खासकर गोवा में उसकी अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है जो भारत और विदेशों में सप्लाई करती है। कंपनी वैक्सीन्स, कैंसर की दवाओं, डायबिटीज और दिल की बीमारियों से जुड़ी दवाओं के साथ-साथ रेयर डिज़ीज़ के इलाज और OTC प्रॉडक्ट्स (जैसे Advil, Centrum, ChapStick) में भी काम करती है।