facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

दमदार Q4 नतीजों के बाद Pharma Stock 11% चढ़ा, ₹165 डिविडेंड का किया ऐलान

Pfizer के शेयरों में यह तेजी तब आई जब कंपनी ने 19 मई को मार्च तिमाही (Q4 FY25) के शानदार नतीजे जारी किए।

Last Updated- May 20, 2025 | 10:20 AM IST
Share Market

Pfizer Share Price: Pfizer के शेयर में आज, मंगलवार 20 मई 2025 को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी का शेयर 11.33% की बढ़त के साथ ₹4,970.40 तक पहुंच गया। सुबह 9:38 बजे तक भी शेयर ₹4,968.40 पर बना हुआ था, जो दिन के ऊपरी स्तर के करीब था। वहीं BSE Sensex लगभग स्थिर रहा और 82,075.72 के स्तर पर हल्की बढ़त में था।

Pfizer के मुनाफे में 85% की जबरदस्त छलांग

Pfizer के शेयरों में यह तेजी तब आई जब कंपनी ने 19 मई को मार्च तिमाही (Q4 FY25) के शानदार नतीजे जारी किए। तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 85% की बढ़त के साथ ₹179 करोड़ से बढ़कर ₹331 करोड़ हो गया। कंपनी की कुल आय यानी रेवेन्यू 8.3% बढ़कर ₹591.9 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹546.6 करोड़ था।

ऑपरेटिंग लेवल पर भी प्रदर्शन मजबूत रहा। कंपनी का Ebitda (ब्याज, टैक्स, गिरावट और मूल्यह्रास से पहले की कमाई) 20.1% बढ़कर ₹227.5 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹189.43 करोड़ था। Ebitda मार्जिन भी सुधरकर 38.4% हो गया, जो पिछले साल 34.7% था।

यह भी पढ़ें…Q4 results today

Pfizer ने किया ₹165 प्रति शेयर का रिकॉर्ड डिविडेंड

FY25 के लिए Pfizer ने कुल ₹165 प्रति शेयर (₹10 के फेस वैल्यू पर) का जबरदस्त डिविडेंड घोषित किया है। इस डिविडेंड में ₹35 का फाइनल डिविडेंड (350%), ₹100 का स्पेशल डिविडेंड (1000%) शामिल है, जो कंपनी के भारत में 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दिया जा रहा है। इसके अलावा, ₹30 का अतिरिक्त स्पेशल डिविडेंड (300%) भी शामिल है, जो कंपनी की लीजहोल्ड ज़मीन और उस पर बनी बिल्डिंग के ट्रांसफर से हुए लाभ के चलते दिया जा रहा है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 9 जुलाई 2025 तय की गई है।

यह भी पढ़ें…Railway Company: Q4 2025 में मिलने वाला है बोनस और डिविडेंड! नतीजों की तारीख भी फिक्स

Pfizer क्या करती है?

Pfizer एक ग्लोबल बायोफार्मा कंपनी है, जिसकी शुरुआत 170 साल से भी पहले हुई थी और जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क सिटी में है। यह कंपनी जीवन को बेहतर बनाने वाली दवाइयों और वैक्सीन्स की खोज, निर्माण और सप्लाई करती है। Pfizer भारत में भी सक्रिय है, खासकर गोवा में उसकी अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है जो भारत और विदेशों में सप्लाई करती है। कंपनी वैक्सीन्स, कैंसर की दवाओं, डायबिटीज और दिल की बीमारियों से जुड़ी दवाओं के साथ-साथ रेयर डिज़ीज़ के इलाज और OTC प्रॉडक्ट्स (जैसे Advil, Centrum, ChapStick) में भी काम करती है।

First Published - May 20, 2025 | 10:20 AM IST

संबंधित पोस्ट