facebookmetapixel
Cement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तक

नेस्ले से लेकर ITC तक: Defensive stocks वापसी को तैयार! नुवामा ने बताए टॉप मुनाफे वाले शेयर

नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक, डिफेंसिव स्टॉक्स में जोरदार उछाल दिख रहा है।

Last Updated- February 19, 2025 | 5:00 PM IST
Stocks

डिफेंसिव स्टॉक्स एक बार फिर मजबूत वापसी कर रहे हैं। नुवामा की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), पिडिलाइट, यूनाइटेड स्पिरिट्स, यूनाइटेड ब्रेवरीज (UBL), ITC और नेस्ले जैसी कंपनियां निवेश के लिए बेहतर विकल्प हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये कंपनियां मुश्किल आर्थिक हालात में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। खासकर गांवों में इनकी मांग मजबूत बनी हुई है, जिससे आगे भी अच्छी बढ़त की उम्मीद है।

स्टॉक्स का हाल

18 फरवरी को नेस्ले का शेयर 0.39% बढ़कर ₹2,223.95 पर बंद हुआ। इसके विपरीत, ITC 0.8% गिरकर ₹405.20 और HUL 1.42% गिरकर ₹2,295.80 पर बंद हुआ। पिडिलाइट 0.58% की गिरावट के साथ ₹2,765.90 पर और UBL 0.36% गिरकर ₹2,021.20 पर बंद हुआ।

ब्रिटानिया, ITC और नेस्ले पर दांव

विशेषज्ञों का कहना है कि अगले एक साल में ब्रिटानिया, ITC और नेस्ले जैसी कंपनियां अच्छा प्रदर्शन करेंगी। ये कंपनियां मजबूत ब्रांड हैं, इनका मुनाफा स्थिर रहता है और ये अपने सेक्टर में आगे हैं। हालांकि, शहरों में बिक्री थोड़ी धीमी है, लेकिन ये कंपनियां डिफेंसिव स्टॉक्स मानी जाती हैं, जो निवेशकों को सुरक्षित और स्थिर रिटर्न दे सकती हैं।

किन कंपनियों पर दबाव रहेगा?

हालांकि, सभी उपभोक्ता कंपनियों के लिए हालात समान नहीं हैं। नुवामा की रिपोर्ट के अनुसार, गॉदरेज कंज्यूमर, बिकाजी फूड्स और टाटा कंज्यूमर जैसी कंपनियों को निकट भविष्य में मार्जिन पर दबाव झेलना पड़ सकता है।

इन कंपनियों के लिए कच्चे माल की लागत बढ़ रही है। खासकर पाम ऑयल, कॉफी और चाय जैसी जरूरी सामग्रियों की महंगाई ने इनकी लागत को बढ़ा दिया है, जिससे मुनाफे पर असर पड़ रहा है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ज्यादातर उपभोक्ता कंपनियों के शेयर ज्यादा नहीं गिरेंगे क्योंकि उनकी कीमतें अभी भी निवेशकों के लिए अच्छी बनी हुई हैं।

शहरी बनाम ग्रामीण बाजार

रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्रामीण बाजारों का महत्व काफी ज्यादा है। नुवामा का कहना है कि जो कंपनियां गांवों पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं, वे अगले छह महीनों में शहरों पर निर्भर कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन करेंगी।

उदाहरण के लिए, टूथपेस्ट सेगमेंट में डाबर के कोलगेट से आगे निकलने की संभावना है, जबकि पेंट सेक्टर में बर्जर पेंट्स, एशियन पेंट्स को पीछे छोड़ सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में मांग शहरी बाजारों के मुकाबले लगभग दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में वॉल्यूम ग्रोथ 9.9% रही, जबकि शहरी बाजारों में यह सिर्फ 5% रही।

कंज्यूमर सेक्टर की ग्रोथ

Nielsen के डेटा के अनुसार, Q3FY25 में उपभोक्ता क्षेत्र में 10.6% की सालाना वृद्धि हुई, जो Q2FY25 में 5.7% थी। इसमें 3.3% की वृद्धि कीमतों में बढ़ोतरी के कारण हुई, जबकि 7.1% की बढ़ोतरी बिक्री की मात्रा में रही। Q3FY25 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में यूनाइटेड स्पिरिट्स (10%), पिडिलाइट (10%) और यूनाइटेड ब्रेवरीज (33%) रही हैं। इनके वॉल्यूम में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं, बिकाजी फूड्स, गॉदरेज कंज्यूमर और टाटा कंज्यूमर को कच्चे माल की महंगाई के कारण नुकसान झेलना पड़ा।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काम करने वाली कंपनियों की बिक्री अच्छी रही, लेकिन रुपये की कमजोरी के कारण उनकी INR में कमाई पर असर पड़ा। हालांकि, बांग्लादेश जैसे बाजारों में मैरिको और डाबर को अच्छा प्रदर्शन करने का फायदा मिला।

शराब कंपनियों को फायदा

आंध्र प्रदेश में शराब नीति में बदलाव से यूनाइटेड स्पिरिट्स और UBL जैसी कंपनियों को बड़ा फायदा हुआ है। Q3FY25 में यूनाइटेड स्पिरिट्स को 6.1% ग्रोथ आंध्र प्रदेश से मिली, जबकि UBL को भी राज्य से अच्छी मांग का लाभ मिला। इन कंपनियों ने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय स्तर पर उत्पादन बढ़ाने की योजना बनाई है।

FY26 का आउटलुक

FY26 की शुरुआत में शहरी बाजारों में सुस्ती बनी रह सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, Q1FY26 तक यह ट्रेंड जारी रहेगा, लेकिन Q2FY26 से रिकवरी की उम्मीद है। इस रिकवरी को यूनियन बजट में टैक्स कटौती और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा संभावित ब्याज दर कटौती से बल मिल सकता है। ग्रामीण इलाकों में धीरे-धीरे सुधार होता रहेगा, जिसे अच्छी फसल और सरकारी योजनाओं का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, गॉदरेज कंज्यूमर और टाटा कंज्यूमर को कच्चे माल की महंगाई के कारण Q1FY26 तक मुनाफे पर दबाव झेलना पड़ सकता है।

शराब कंपनियों के लिए FY26 में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है, क्योंकि वहां की विवादित नीतियां अब हल हो गई हैं। इसके अलावा, कोला कंपनियों में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, क्योंकि IPL जैसे बड़े आयोजनों में नई एनर्जी ड्रिंक लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है।

FY26 में शराब कंपनियों को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अच्छी ग्रोथ मिलने की उम्मीद है, क्योंकि वहां की नीतियों से जुड़ी परेशानियां अब खत्म हो गई हैं। वहीं, कोला कंपनियों के बीच मुकाबला तेज होने वाला है, क्योंकि IPL जैसे बड़े इवेंट्स में नई एनर्जी ड्रिंक लॉन्च करने की तैयारी हो रही है।

कुल मिलाकर, नुवामा के विश्लेषकों का मानना है कि 2025 का आउटलुक सतर्क लेकिन सकारात्मक रहेगा। डिफेंसिव स्टॉक्स बाजार में अस्थिरता के बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। CY2024 में भले ही ग्रोथ धीमी रही हो, लेकिन CY2025 में ग्रामीण मांग और कंपनियों की नई रणनीतियों से सेक्टर को मजबूती मिलने की संभावना है।

First Published - February 19, 2025 | 4:58 PM IST

संबंधित पोस्ट