facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

अब ग्लोबल पोर्टफोलियो में आप भी कर सकेंगे निवेश, RBI ने नियमों में किया संशोधन

संशोधनों के तहत वह सारी रोक हटा ली गई हैं जो भारतीय लिमिटेड पार्टनर्स (एलपी) को केवल विदेशी फंडों की ओर से जारी यूनिटों में निवेश करने की अनुमति देते थे।

Last Updated- June 09, 2024 | 9:07 PM IST
RBI

भारत के निवेशक और कंपनियां अब बिना किसी रोक के अमेरिका और सिंगापुर में स्थापित विदेशी फंडों सहित अन्य वैश्विक फंडों में भी निवेश कर सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा पिछले सप्ताह विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (ओपीआई) के बारे में किए गए संशोधन के बाद यह संभव हो सकेगा। आरबीआई ने शुक्रवार को विदेशी मुद्रा प्रबंधन (विदेश में निवेश) निर्देश, 2022 में संशोधन के बारे में एक सर्कुलर जारी किया था।

संशोधनों के तहत वह सारी रोक हटा ली गई हैं जो भारतीय लिमिटेड पार्टनर्स (एलपी) को केवल विदेशी फंडों की ओर से जारी यूनिटों में निवेश करने की अनुमति देते थे। अब किसी भी योजना में निवेश की अनुमति है, चाहे वह यूनिट हो या नहीं।

यह भी पढ़ें: आईटी फंड पर दांव लगाएं और जेन एआई का फायदा उठाएं

इसके अलावा, यह शर्त भी समाप्त कर दी गई है कि निवेश सिर्फ उन फंडों में किया जा सकेगा जिनका नियमन संबंधित देश का नियामक करता हो, न कि उनके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (आईएम) के जरिये उनका नियमन होता हो। उदाहरण के लिए, सिंगापुर और अमेरिका में नियामक (कुछ मामलों में), फंड के बजाय फंड मैनेजर का नियमन करते हैं।

उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि प्रतिबंधों के कारण, केमैन द्वीप और मॉरीशस जैसे क्षेत्रों में नए फंड स्थापित करने पड़ते थे, ताकि भारतीय एलपी से निवेश संभव हो सके। नियामकीय बदलावों से जनरल पार्टनर्स को व्यावसायिक रूप से अनुकूल क्षेत्राधिकारों में अपने फंड शुरू करने की स्वायत्तता भी मिलेगी । उन्हें इस बात की चिंता नहीं करनी होगी कि भारतीय निवेश आएगा या नहीं।

इलियोस फाइनैंशियल सर्विसेज के संस्थापक एवं कैपिटल मार्केट टास्क फोर्स, एफएससी मॉरीशस के सदस्य आनंद सिंह ने कहा, ‘आरबीआई के कदम से प्रवासी भारतीय निवेशकों और कंपनियों को सिंगापुर आधारित फंडों (वीसीसी) में सीधे निवेश करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे इसकी वैश्विक फंड प्रबंधन विशेषज्ञता और विश्वस्तरीय, मजबूत निवेश क्षेत्राधिकार की प्रतिष्ठा का लाभ उठा सकेगें।’

First Published - June 9, 2024 | 9:07 PM IST

संबंधित पोस्ट