सोमवार के कारोबार के तहत हैंग सेंग 155 अंकों की बढ़त के साथ 13411 के स्तर पर पहुंचा। निक्केई 63 अंकों की बढ़त के साथ 8293 के स्तर पर पहुंच गया।
ताईवान का संवेदी सूचकांक 20 अंकों की तेजी के साथ 4386 के स्तर पर पहुंचा। स्ट्रेट्स टाइम्स 17 अंकों की मजबूती के साथ 1748 के स्तर पर पहुंच गया।
सिओल कम्पोजिट सूचकांक 20 अंकों की बढ़त के साथ 1155 के स्तर पर पहुंच गया। साथ ही शांघाई कम्पोजिट सूचकांक 50 अंकों की तेजी के साथ 2004 के स्तर पर पहुंच गया।