facebookmetapixel
Delhi Red Fort Blast: लाल किले के पास विस्फोट में अब तक 12 की मौत, Amit Shah ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंगVodafone Idea Share: ₹14 तक जाएगा शेयर! ब्रोकरेज ने कहा – सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल सकता है गेमसस्टेनेबल इंडिया की ओर Adani Group का कदम, बनाएगा भारत का सबसे बड़ा बैटरी स्टोरेज सिस्टमGold and Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल! सोने का भाव 125000 रुपये के पार; जानें आज के ताजा रेटPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने के लिए खुला, अप्लाई करें या नहीं; जानें ब्रोकरेज का नजरियाBihar Elections 2025: दिल्ली ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट में बिहार चुनाव का आखिरी फेज, 122 सीटों पर मतदाता करेंगे फैसलाडिमर्जर के बाद Tata Motors में कौन चमकेगा ज्यादा? जेपी मॉर्गन और SBI की बड़ी राय सामने आई₹5.40 प्रति शेयर तक डिविडेंड पाने का मौका! 12 नवंबर को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे ये 5 स्टॉक्सDharmendra Health Update: ‘पापा ठीक हैं!’ धर्मेंद्र की सेहत को लेकर वायरल अफवाहों पर Esha Deol ने शेयर किया इंस्टा पोस्टभारत-अमेरिका ट्रेड डील जल्द होगी सकती है फाइनल, ट्रंप ने दिए संकेत; कहा – पीएम मोदी से शानदार रिश्ते

सभी सेक्टरों में हुई तगड़ी खरीदारी से निफ्टी 5100 से ऊपर निकला

Last Updated- December 06, 2022 | 11:43 PM IST

शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान अपनी तेजी बनाए रख सका।


लेकिन कारोबार खत्म होने से पहले बाजार को एक और तगड़ा उछाल मिला और निफ्टी 5100 से ऊपर जा पहुंचा और सेंसेक्स भी 17300 के स्तर को पार कर गया। सभी सेक्टरों में तेजी का माहौल बना रहा लेकिन रियालिटी, ऑयल ऐंड गैस, पावर, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग और मेटल सेक्टरों में खूब खरीदारी हुई।


सुबह सेंसेक्स 107 अंकों की तेजी लेकर 17085 अंकों पर खुला और दोपहर बाद खरीदारी तेज होने से सेंसेक्स 388 अंक तेज हो गया लेकिन कारोबार खत्म होने के समय यह कुल 375 अंकों की तेजी लेकर 17353 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी 103 अंक मजबूत होकर 5115 अंकों के स्तर पर रहा।


सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात की जाए तो हिंडाल्को सबसे ज्यादा 6 फीसदी चढ़कर 204 रुपए पर पहुंच गया जबकि रिलायंस कम्युनिकेशन 5.3 फीसदी की तेजी लेकर 589 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा एल ऐंड टी 4.7 फीसदी की मजबूती लेकर 2963 रुपए पर बंद हुआ। रिलायंस,आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस भी 3.6-3.6 फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 2623,929 और 1891 रुपए पर बंद हुए।


डीएलएफ, मारुति और बीएचईएल में भी 3-3 फीसदी की तेजी रही और ये क्रमश: 644, 823 और 1800 रुपए पर बंद हुए। अंबुजा सीमेन्ट भी 2.5 फीसदी चढ़कर 112 पर रहा जबकि एचडीएफसी, जयप्रकाश एसोसिएट्स और एसीसी 2.2 फीसदी की तेजी लेकर 2793, 266 और 682 रुपए पर बंद हुए। सिपला और रिलायंस इंफ्रा. भी 2-2 फीसदी तेज होकर 214 और 1451 रुपए पर बंद हुए। इनके अलावा टीसीएस, ग्रासिम, ओएनजीसी, स्टेट बैंक और विप्रो भी मजबूती लेकर बंद हुए।


सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में सत्यम 3.4 फीसदी की कमजोरी लेकर 484 रुपए पर बंद हुआ जबकि हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.9 फीसदी गिरकर 239 और टाटा मोटर्स 1.5 फीसदी गिरकर 663 रुपए पर बंद हुआ। सेक्टरों की बात की जाए तो कैपिटल गुड्स सबसे ज्यादा 3.46 फीसदी की तेजी लेकर 13,600.80 अंकों पर बंद हुआ।


जबकि रियालिटी सेक्टर में 3.41 फीसदी की मजबूती आ गई और ये 8042.52 अंकों पर बंद हुआ। इसके अलावा तेल कंपनियों के शेयर 2.65 फीसदी चढ़कर 11205.76 अंकों पर बंद हुआ। बैंकिंग सेक्टर में 2.44 फीसदी की तेजी रही और इसका इंडेक्स 8806.01 अंकों पर बंद हुआ। पावर इंडेक्स में 2.12 फीसदी की तेजी रही और मेटल इंडेक्स  1.86 फीसदी की मजबूती के साथ 16740.37 अंकों पर बंद हुआ।


इसके अलावा आईटी सेक्टर में 1.33 फीसदी का इजाफा आया और यह 4486.36 अंकों पर बंद हुआ। हेल्थ केयर 0.79 फीसदी बढ़कर और ऑटो सेक्टर भी 0.24 फीसदी की तेजी लेकर 4730.24 अंकों पर बंद हुआ। अरिहंत कैपिटल के हेड एनालिस्ट राजेश पलविया के मुताबिक शुक्रवार को महंगाई के आंकड़ों का बाजार को इंतजार रहेगा, तेजी बनी रह सकती है लेकिन सोमवार को बाजार बंद होने की वजह से 5190 के स्तर पर कुछ मुनाफावसूली देखी जा सकती है।

First Published - May 15, 2008 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट