facebookmetapixel
Budget Expectation: बजट में कैपेक्स 10-15% बढ़ने की संभावना, प्राइवेट सेक्टर अब भी सतर्कईरान की हालात चिंताजनक: भारत ने अपने नागरिकों को यात्रा नहीं करने की सलाह दीInfosys Q3FY26 Results: मुनाफा 2% घटकर ₹6,654 करोड़ पर आया, कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस 3 से 3.5% तक बढ़ायानिवेशक कैसे बनाएं दमदार पोर्टफोलियो? एसेट एलोकेशन और री-बैलेंसिंग की समझ लें बारीकियांFY26 में 7.5–7.8% की रफ्तार से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: डेलॉयट का अनुमानDemerger के बाद पहली बार Siemens Energy दे रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट घोषितBudget Trivia: भारत में इस वित्त मंत्री ने पेश किया था बजट, बाद में बना पाकिस्तान का PMQ3 results: यूनियन बैंक के नतीजे बेहतर, मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पारTata Stock Alert: Q3 में दिखा सुधार, फिर भी ब्रोकरेज क्यों बोले- बेचकर निकल जाओ?जनवरी में बाजार की हालत खराब, निफ्टी 500 के 70% शेयर टूटे; आगे क्या करें निवेशक?

दिसंबर तक 23,500 पर पहुंचेगा निफ्टी: Goldman Sachs

ब्रोकरेज ने जिन अहम थीम की पहचान की है उनमें मेक इन इं​डिया, रक्षा और एनर्जी ट्रांजिशन शामिल है।

Last Updated- January 09, 2024 | 10:26 PM IST
Nifty 50

गोल्डमैन सैक्स ने दिसंबर 2024 तक बेंचमार्क निफ्टी-50 का लक्ष्य संशोधित कर 23,500 कर दिया है, जो मौजूदा स्तर से 9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है। अमेरिकी ब्रोकरेज ने इससे पहले 21,800 का लक्ष्य तय किया था। आय अपग्रेड और मूल्यांकन की दोबारा रेटिंग की बाद लक्ष्य में बढ़ोतरी हुई है।

गोल्डमैन सैक्स ने एक नोट में कहा कि आर्थिक मोर्चे पर बेहतरी से हमने 2024 के ​आखिर के लिए निफ्टी का लक्ष्य बढ़ाकर 23,500 कर दिया है, जो कीमत के लिहाज से 9 फीसदी और डॉलर में 12 फीसदी का रिटर्न दर्शाता है। संशोधित लक्ष्य में 2 फीसदी ज्यादा प्रति शेयर आय (ईपीएस) और 6 फीसदी ज्यादा लक्षित पीई (19.3 गुना) शामिल है।

ब्रोकरेज ने कहा कि वैश्विक आर्थिक हालात दो महीने पहले के मुकाबले इस उम्मीद में बेहतर हुए हैं कि अमेरिका में मजबूत वृद्धि होगी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व दरों में कटौती कर सकता है। बेहतर वृद्धि और दर कटौती की उम्मीद ने हाल में हमें निफ्टी के लिए अपना लक्ष्य बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है। इसमें मूल्यांकन गुणक का उच्च लक्ष्य शामिल किया गया है। अब हम उम्मीद कर रहे हैं कि साल 2024 के आखिर तक निफ्टी 23,500 पर पहुंच जाएगा।

Also read: Sony के मर्जर रद्द करने की खबरों से Zee Entertainment को लगा 440 वोल्ट का झटका! 10% से ज्यादा लुढ़के शेयर

गोल्डमैन सैक्स के इक्विटी रणनीतिकारों सुनील कौल और तिमोथी मोए ने एक नोट में कहा कि हम देसी क्षेत्रों और लार्जकैप (मिड व स्मॉलकैप के अलावा) के लिए अपनी पसंद बरकरार रखे हुए हैं और विभिन्न सिक्लिकल व अल्पावधि के लिहाज से बेहतर रिटर्न वाले आइडिया को प्राथमिकता दे रहे हैं।

ब्रोकरेज ने जिन अहम थीम की पहचान की है उनमें मेक इन इं​डिया, रक्षा और एनर्जी ट्रांजिशन शामिल है। उसे उम्मीद है कि एमएससीआई इंडिया इंडेक्स में शामिल कंपनियां साल 2024 में आय में 15 फीसदी और 2025 में 14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज करेंगी। साल 2023 में एमएससीआई इंडिया यूनिवर्स ने आय में 20 फीसदी की वृद्धि
दर्ज की।

गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि फेड की पहली दर कटौती के बाद देसी बाजारों में एक से तीन महीने तक तेजी आ सकती है, लेकिन उसके बाद रिटर्न धीरे-धीरे गायब हो जाएगा। गोल्डमैन सैक्स के अमेरिकी अर्थशास्त्री फेड की ओर से दरों में साल 2024 में पांच बार कटौती का अनुमान जता रहे हैं जबकि पहले सिर्फ एक बार कटौती का अनुमान था और इसकी शुरुआत मार्च से होनी है।

First Published - January 9, 2024 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट