facebookmetapixel
IRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरा

निफ्टी के 4400 से ऊपर जाने की उम्मीद

Last Updated- December 07, 2022 | 10:40 AM IST

कैश और वायदा दोनों ही बाजार में गुरुवार को कारोबार में कोई हलचल नहीं दिखी और बाजार फ्लैट बंद हुआ।


एनएसई में वायदा कारोबार में टर्नओवर करीब 12,000 करोड़ रुपए से यानी कुल 25 फीसदी घट गया क्योंकि कारोबारी सरकार के विश्वास मत से पहले पोजीशन लेने से कतरा रहे थे। कैश सेगमेन्ट में भी एनएसई और बीएसई दोनों में ही कारोबार बुधवार से कम ही रहा।

निफ्टी वायदा और शेयर वायदा में कारोबार सीमित दायरे में ही रहा। निफ्टी जुलाई वायदा के सौदे 80 अंकों के दायरे में कारोबार कर रहे थे और यह 4149 पर बंद हुआ जो पिछले दिन से कुल 11 अंक ऊपर था। ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 824,462 सौदों से घटकर 548,406 सौदों पर रह गया।

निफ्टी वायदा के ज्यादातर सौदे इंट्रा-डे सौदे थे जबकि कुछ कारोबारियों ने इस स्थिरता का फायदा अपनी पोजीशन निपटाने के लिए इस्तेमाल किया क्योंकि उन्हें लग रहा था कि बाजार अभी ऊपर जा सकता है। इस वजह से निफ्टी वायदा में शार्ट पोजीशन निपटाए जाने से ओपन इंटरेस्ट 16 लाख शेयरों से घट गया।  कारोबार कम होने के साथ साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंफ्रा., एल ऐंड टी, रिलायंस कम्युनिकेशन्स, केयर्न इंडिया, एचडीएफसी बैंक और ओएनजीसी के वॉल्यूम में भी 25-30 फीसदी की गिरावट रही।

वायदा कारोबारी बाजार के रुख को लेकर पॉजिटिव हैं और वह 4100-4300 के स्ट्राइक भाव पर कॉल ऑप्शंस खरीद रहे हैं और अपनी 4000-4500 की पोजीशन निपटा रहे हैं। 4000 के भाव के कॉल ओपन इंटरेस्ट के निपटाए जाने से साफ है कि निफ्टी में इस स्तर पर तगडा सपोर्ट है जबकि 4500 पर आउट ऑफ मनी कॉल का निपटाया जाना इस बात का संकेत है कि कारोबारी निफ्टी के 4400 के ऊपर जाने की उम्मीद कर रहे हैं।

First Published - July 10, 2008 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट