मंगलवार, 24 जून को शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने दिनभर के कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव देखा। हालांकि, आखिर में यह थोड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ। तकनीकी विश्लेषण के अनुसार, निफ्टी एक बार फिर 25,200 के अहम रेजिस्टेंस को पार नहीं कर पाया, जिससे संकेत मिलता है कि बाजार में अभी कंसोलिडेशन का दौर जारी है।
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर तकनीकी विश्लेषक विनय राजानी के मुताबिक, निफ्टी के लिए 24,733 का स्तर मजबूत सपोर्ट बना रहेगा और 25,200 का स्तर आने वाले दिनों में भी रेजिस्टेंस बना रहेगा। यानी जब तक निफ्टी इस रेजिस्टेंस को क्लोजिंग बेसिस पर पार नहीं करता, तब तक तेज़ी की बड़ी चाल संभव नहीं मानी जा सकती।
डाबर इंडिया का शेयर अब 10-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर बंद हुआ है और इसमें वॉल्यूम भी बढ़ा है। डेली चार्ट पर स्टोकास्टिक ऑस्सीलेटर ओवरसोल्ड ज़ोन से बाहर आ चुका है, जो एक शॉर्ट टर्म तेजी का संकेत देता है।
खरीद स्तर: ₹475
स्टॉप-लॉस: ₹465
टारगेट: ₹490
यह भी पढ़ें…HDB Financial Services IPO: ₹12,500 करोड़ का IPO आज से खुला, सब्सक्रिप्शन से पहले जान लें ये जरूरी बातें
चंबल फर्टिलाइज़र्स का शेयर पिछले चार हफ्तों से अपने 200-डे EMA के पास कंसोलिडेट कर रहा था। अब इसमें सुधार के बाद एक शॉर्ट टर्म बेस बन चुका है। टेक्निकल इंडिकेटर्स और ऑस्सीलेटर अब तेजी की ओर इशारा कर रहे हैं।
खरीद स्तर: ₹562
स्टॉप-लॉस: ₹550
टारगेट: ₹580
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट HDFC Securities के एनालिस्ट विनय राजानी की राय पर आधारित है। इसमें दी गई राय व्यक्तिगत है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह ज़रूर लें।