facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

Trading guide: आज Dabur और Chambal Fertilisers खरीदने का सही टाइम? ब्रोकरेज ने बताया कितना बढ़ेगा शेयर

सोमवार, 24 जून को शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने दिनभर के कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव देखा।

Last Updated- June 25, 2025 | 9:50 AM IST
Stock Market Today

मंगलवार, 24 जून को शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने दिनभर के कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव देखा। हालांकि, आखिर में यह थोड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ। तकनीकी विश्लेषण के अनुसार, निफ्टी एक बार फिर 25,200 के अहम रेजिस्टेंस को पार नहीं कर पाया, जिससे संकेत मिलता है कि बाजार में अभी कंसोलिडेशन का दौर जारी है।

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर तकनीकी विश्लेषक विनय राजानी के मुताबिक, निफ्टी के लिए 24,733 का स्तर मजबूत सपोर्ट बना रहेगा और 25,200 का स्तर आने वाले दिनों में भी रेजिस्टेंस बना रहेगा। यानी जब तक निफ्टी इस रेजिस्टेंस को क्लोजिंग बेसिस पर पार नहीं करता, तब तक तेज़ी की बड़ी चाल संभव नहीं मानी जा सकती।

Dabur India: तेजी के संकेत, ₹490 तक जा सकता है शेयर

डाबर इंडिया का शेयर अब 10-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर बंद हुआ है और इसमें वॉल्यूम भी बढ़ा है। डेली चार्ट पर स्टोकास्टिक ऑस्सीलेटर ओवरसोल्ड ज़ोन से बाहर आ चुका है, जो एक शॉर्ट टर्म तेजी का संकेत देता है।

खरीद स्तर: ₹475

स्टॉप-लॉस: ₹465

टारगेट: ₹490

यह भी पढ़ें…HDB Financial Services IPO: ₹12,500 करोड़ का IPO आज से खुला, सब्सक्रिप्शन से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Chambal Fertilisers: बेस बन चुका है, अब ऊपर की तरफ मूव संभव

चंबल फर्टिलाइज़र्स का शेयर पिछले चार हफ्तों से अपने 200-डे EMA के पास कंसोलिडेट कर रहा था। अब इसमें सुधार के बाद एक शॉर्ट टर्म बेस बन चुका है। टेक्निकल इंडिकेटर्स और ऑस्सीलेटर अब तेजी की ओर इशारा कर रहे हैं।

खरीद स्तर: ₹562

स्टॉप-लॉस: ₹550

टारगेट: ₹580

डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट HDFC Securities के एनालिस्ट विनय राजानी की राय पर आधारित है। इसमें दी गई राय व्यक्तिगत है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह ज़रूर लें।

First Published - June 25, 2025 | 9:49 AM IST

संबंधित पोस्ट