नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ने निफ्टी डेरिवेटिव अनुबंधों की एक्सपायरी गुरुवार से सोमवार कर दी है, जो साप्ताहिक, मासिक और तिमाही अनुबंधों के लिए है।
यह 4 अप्रैल से प्रभावी होगा। बैंक निफ्टी, मिडकैप निफ्टी व अन्य सूचकांकों व शेयरों के डेरिवेटिव अनुबंधों की एक्सपायरी भी अब संबंधित महीने के आखिरी सोमवार को होगी।
सभी मौजूदा डेरिवेटिव अनुबंधों की संशोधित एक्सपायरी तारीख कॉन्ट्रैक्ट फाइल में उपलब्ध होगी, जो 3 अप्रैल को जारी होगी।