facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

20 साल के निचले स्तर पर मार्केट कैप में निफ्टी-50 फर्मों का हिस्सा

वित्त वर्ष 14 में 50 ब्लू चिप कंपनियों की देश के कुल बाजार पूंजीकरण में करीब दो तिहाई हिस्सेदारी थी।

Last Updated- May 01, 2025 | 10:32 PM IST
RVNL share price

भारत के कुल बाजार पूंजीकरण में निफ्टी-50 इंडेक्स का योगदान वित्त वर्ष 2024-25 में घटकर दो दशक के निचले स्तर 45.5 फीसदी पर आ गया। वित्त वर्ष 14 में 50 ब्लू चिप कंपनियों की देश के कुल बाजार पूंजीकरण में करीब दो तिहाई हिस्सेदारी थी। निफ्टी-50 इंडेक्स में शामिल कंपनियों के वर्चस्व में लगातार कमी की वजह सूचीबद्ध क्षेत्र में नई कंपनियों का प्रवेश और व्यापक बाजार में शेयरों का उम्दा प्रदर्शन है।

एनएसई मार्केट पल्स की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है, सालाना रुझान पर नजर डालें तो एनएसई की सूचीबद्ध कंपनियों में निफ्टी-50 की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 24 में 45.5 फीसदी रही जो 20 साल का निचला स्तर है। यह एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने वाली कंपनियों की संख्या बढ़ने का नतीजा है जो वित्त वर्ष 96 में 422 थी और वित्त वर्ष 25 में बढ़कर 2,720 हो गई। इसके अतिरिक्त पिछले एक दशक में मिड और स्मॉलकैप कंपनियों के तुलनात्मक रूप से उम्दा प्रदर्शन ने भी इस बढ़ोतरी में खासा योगदान किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है, निफ्टी मिडकैप 150 और निफ्टी स्मॉलकैप 250 ने पिछले 10 साल में सालाना आधार पर क्रमश: 16 फीसदी और 13.3 फीसदी का रिटर्न सृजित किया है जबकि निफ्टी-50 इंडेक्स का रिटर्न 10.7 फीसदी रहा है। निफ्टी-50 इंडेक्स में फ्री फ्लोट मार्केट कैप के लिहाज से 50 अग्रणी कंपनियां शामिल होती हैं। पिछले महीने एनएसई निफ्टी-50 इंडेक्स ने अपने 29 साल पूरे किए। भारतीय बाजार के प्रदर्शन का यह पैमान 22 अप्रैल, 1996 को पेश किया गया था। शुरुआत से अब तक सिर्फ 11 कंपनियां ही ऐसी हैं जो इसका हिस्सा बनी हुई हैं।  

First Published - May 1, 2025 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट