बाजार

नई लिस्टेड कंपनी का बड़ा तोहफा, 122% डिविडेंड का ऐलान, 28 फरवरी रिकॉर्ड डेट

लिस्टिंग के केवल दो महीने बाद, कंपनी ने शेयरधारकों के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित कर रिकॉर्ड डेट सहित निवेशकों को खुश कर दिया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 26, 2025 | 7:58 PM IST

हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली कंपनी International Gemmological Institute ने अपने निवेशकों के लिए बड़ा कदम उठाया है। लिस्टिंग के केवल दो महीने बाद ही, 22 फरवरी 2025 की बोर्ड बैठक में पहली बार अंतरिम डिविडेंड की घोषणा कर दी गई है। बोर्ड ने प्रति इक्विटी शेयर ₹2.44 डिविडेंड मंज़ूर किया है, जबकि शेयर की फेस वैल्यू मात्र ₹2 है। इसका मतलब कंपनी ने 122% का पेआउट करने का फैसला किया है।

महत्वपूर्ण तारीखें

शेयरधारकों के लिए रिकॉर्ड डेट 28 फरवरी 2025 तय की गई है। इस दिन तय किया जाएगा कि कौन-कौन से निवेशक इस अंतरिम डिविडेंड के हकदार हैं।

शेयर बाजार में हलचल

24 फरवरी 2025 को शेयर की कीमत में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। बीएसई पर स्टॉक ₹416 बंद हुआ, जो पिछले दिन से ₹2.15 (0.51%) कम था। पिछले एक महीने में कुल मिलाकर शेयर मूल्य में 20.47% की गिरावट दर्ज की गई है।

आईपीओ का जबरदस्त प्रदर्शन और आगे की योजनाएं

20 दिसंबर 2024 को इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ने बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग की। शेयर ने इश्यू प्राइस ₹417 से 21-22% का लिस्टिंग गेन दिया। कुल आईपीओ का आकार ₹4,225 करोड़ रहा, जिसमें नए शेयर जारी करके ₹1,475 करोड़ और प्रमोटर द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) से ₹2,750 करोड़ जुटाए गए। कंपनी ने इस राशि का उपयोग IGI Belgium Group और IGI Netherlands Group के अधिग्रहण तथा अन्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करने का प्रस्ताव रखा है।

क्या करती है कंपनी?

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट (इंडिया) लिमिटेड प्राकृतिक हीरों, लैब में बनाए गए हीरों, जड़ित आभूषण और रंगीन पत्थरों के प्रमाणीकरण और मान्यता से जुड़ी सेवाएं प्रदान करती है।

केरल कांग्रेस का आरोप प्रीति जिंटा ने BJP को सौंप दिया अपना सोशल मीडिया एकाउंट, प्रीति जिंटा ने किया पलटवार

बड़ी खबर! NCLT का Reliance Capital पर आदेश, IIHL का 2,750 करोड़ का प्रस्ताव, जानें सारी बात…

 

 

 

First Published : February 24, 2025 | 3:47 PM IST