अर्थव्यवस्था

भारत यूरोपीय यूनियन और न्यूजीलैंड से FTA पर बातचीत के अंतिम चरण में, जल्द हो सकता है समझौता

भारत EU और न्यूजीलैंड के साथ मुक्त व्यापार समझौतों को अंतिम रूप देने की दिशा में तेजी ला रहा है, जबकि पेरू, चिली और आसियान के साथ वार्ताओं में भी निरंतर प्रगति हो रही है

Published by
भाषा   
Last Updated- November 17, 2025 | 10:08 PM IST

वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि यूरोपीय संघ और न्यूजीलैंड के साथ भारत की मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत अंतिम चरण में है और जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है। एक भारतीय दल दोहरे योगदान सम्मेलन (डीसीसी) समझौते पर चर्चा के लिए ब्रिटेन में है।

अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमें उम्मीद है कि यह जल्द ही पूरा हो जाएगा ताकि दोनों (डीसीसी और एफटीए) एक साथ शुरू किए जा सकें।’ भारत और ब्रिटेन ने व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया है। इसके लिए ब्रिटेन की संसद की मंजूरी की जरूरत है। अग्रवाल ने यूरोपीय संघ के साथ बातचीत के बारे में कहा कि बातचीत अंतिम चरण में है। लेकिन अंतिम चरण हमेशा कठिन होता है।

न्यूजीलैंड के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत भी अंतिम चरण में है। इसके अलावा दो दक्षिण अमेरिकी देशों पेरू और चिली के साथ भी बातचीत आगे बढ़ रही है। पेरू के साथ प्रगति हो रही है और हमें इसमें प्रगति देखने की उम्मीद है। चिली के साथ भी बातचीत अच्छी गति से आगे बढ़ रही है और चौथे दौर की वार्ता दिसंबर में यहां होने वाली है। उन्होंने आसियान के साथ मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा के संबंध में कहा कि यह कठिन समीक्षा है, लेकिन ‘‘हम प्रगति कर रहे हैं।

First Published : November 17, 2025 | 10:08 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)