प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन रवि अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि उन्हें वित्त वर्ष 26 के लिए 25.2 लाख करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष कर संग्रह के लक्ष्य को हासिल करने का भरोसा है। इस महीने के अंत में देय तीसरी अग्रिम कर किस्त से व्यक्तिगत आयकर वृद्धि और सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स के रुझानों की स्पष्ट तस्वीर मिलेगी।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार 10 नवंबर तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह सालाना आधार पर सात प्रतिशत अधिक 12.92 लाख करोड़ रुपये रहा। अग्रवाल ने बताया कि विभाग ने उन मामलों की भी समीक्षा शुरू कर दी है जिनमें आयकर रिफंड का दावा गलत ढंग से गया था। इसलिए जांच पूरी होने तक भुगतान अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। सत्यापन की प्रक्रिया दिसंबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। अग्रवाल ने कहा, ‘हमें पता चला कि कुछ रिफंड के दावे गलत तरीके से किए गए थे। हमने उन करदाताओं को लिखा है। सत्यापन जारी है और दिसंबर तक ठीक कर दिया जाएगा।’ विसंगतियों के लिए चिह्नित रिफंड की जांच के बाद ही मंजूरी दी जाएगी।