facebookmetapixel
होम लोन लेते वक्त यह गलती न करें, वरना चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत; एक्सपर्ट से समझेंभारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलन

ब्रोकरों के नेटवर्थ में होगा इजाफा

Last Updated- December 12, 2022 | 12:42 AM IST

बाजार नियामक सेबी ने शेयर ब्रोकरों के नेटवर्थ की दरकार में कई गुना इजाफे का प्रस्ताव रखा है। यह कदम ब्रोकरों की तरफ से हुए डिफॉल्ट व क्लाइंटों की प्रतिभूतियों के दुरुपयोग की घटना के बाद देखने को मिल रहा है।

अभी ब्रोकरों के लिए नेटवर्थ की दरकार हर सेगमेंट में अलग-अलग है। उदाहरण के लिए प्रोफेशनल क्लियरिंग मेंबर (पीसीएम) या ट्रेडिंग व क्लियरिंग मेंबर (टीएम व सीएम) को कैश सेगमेंट में 3-3 करोड़ रुपये का नेटवर्थ रखना होता है और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में 3 करोड़ रुपये और रखना होता है। सेबी ने पीसीएम के लिए आधार नेटवर्थ बढ़ाकर अक्टूबर 2022 से 25 करोड़ रुपये और उसके एक साल बाद 50 करोड़ रुपये रखने का प्रस्ताव किया है। कुछ बड़े ब्रोकरों को और ज्यादा नेटवर्थ दिखाना पड़ सकता है, अगर क्लाइंटों के रोजाना औसत कैश बैलेंस का 10 फीसदी अगर वे रखते हैं और यह 50 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाता है, या इसके लिए नियामक अलग स्लैब का प्रस्ताव रख सकता है। चर्चा पत्र में सेबी ने कहा है कि नेटवर्थ की मौजूदा सीमा दो दशक पुरानी है और नए खातों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसे मानकों पर दोबारा नजर डालने की दरकार है।

नियामक ने इस पर 18 अक्टूबर तक टिप्पणी मांगी है, जिसमें कहा गया है कि क्लाइंटों के दायित्व को पूरा करने में कैपिटल मार्केट इंटरमीडियरीज की नाकामी परिचालन जोखिम, क्लाइंटों की रकम अन्य प्रोप्राइटरी ट्रेडिंग में इस्तेमाल से पैदा हो सकती है। न्यूनतम पूंजी के मौजूदा नियम इन जोखिमों को संभालने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

नियामक ने कहा है कि ब्रोकरोंं की बैलेंस शीट की निगरानी की दरकार है। उद्योग के प्रतिभागियों ने कहा कि ताजा प्रस्ताव से ब्रोकरों पर और दबाव बढ़ेगा, जो कई अन्य नियामकीय बदलाव का सामना कर रहे हैं। कुछ ब्रोकरों ने इस कदम के समय पर सवाल उठाया।

छोटे आकार वाले एक ब्रोकरेज फर्म के संस्थापक ने कहा, प्लेज री-प्लेज के नियम लागू करने और ब्रोकरों को क्लाइंटोंं की प्रतिभूतियों तक पहुंचने से रोकने के बाद जोखिम में काफी कमी आई है। ज्यादातर ब्रोकर पास थ्रू इंटरमीडियरीज के तौर पर काम करते हैं। पूंजी के विस्तृत नियम से इस सेगमेंट में प्रतिभागियों की संख्या घटेगी। कोविड महामारी के बाद उद्योग के साथ रिकॉर्ड संख्या में नए निवेशक जुड़े हैं, जो पहली बार निवेश कर रहे है।

सेबी ने कहा है, प्रतिभूति बाजार में निवेशकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह उचित है कि सदस्यों के नेटवर्थ की समीक्षा की जाए। ऐसा पाया गया है कि आधारभूत नेटवर्थ की मौजूदा सीमा काफी कम है, जैसा कि ट्रेडिंग मेंबर कारोबार करते हैं और उनके पास क्लाइंटों की जितनी संख्या है।

हाल के वर्षों मे सेबी ने अन्य इंटरमीडियरीज के नेटवर्थ में इजाफा किया है। साल 2014 में नियामक ने ऐसेट मैनेजमेंट कंपनियों के लिए नेटवर्थ 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये कर दी थी। साल 2019 में पोर्टफोलियो मैनेजरों के लिए नेटवर्थ 2 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये की गई। क्रेडिट रेटिंग एजेंंसियों के लिए भी इसे संशोधित कर 5 करोड़ रुपये से 25 करोड़ रुपये किया गया है। सेबी ने कहा है कि उच्च नेटवर्थ की अनिवार्यता से ब्रोकिंग उद्योग क्लाइंटों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

First Published - September 27, 2021 | 11:51 PM IST

संबंधित पोस्ट