facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नंदीश शाह की सलाह, निफ्टी पर अपनाएं ‘बुल स्प्रेड’ की रणनीति

निफ्टी का अल्पकालिक रुझान तेजी का बना हुआ है क्योंकि यह अपने 5, 11 और 20 दिन के ईएमए से ऊपर है।

Last Updated- September 27, 2024 | 7:17 AM IST
Share Market

निफ्टी पर बुल स्प्रेड रणनीति

1) निफ्टी (03-अक्टूबर एक्सपायरी) 26200 को 140 रुपये पर खरीदें और साथ ही 26500 कॉल को 40 रुपये पर बेचें।

लॉट साइज़: 25

स्ट्रेटिजी की लागत: 100 रुपये (प्रति स्ट्रेटिजी 2,500 रुपये)
अधिकतम प्रॉफिट : 5,000 रुपये यदि निफ्टी 03 अक्टूबर की समाप्ति पर 26,500 रुपये या उससे ऊपर बंद होता है।

ब्रेकईवन पॉइंट: 26,300 रुपये
जोखिम पुरस्कार अनुपात: 1:2
अनुमानित मार्जिन आवश्यक: 13,000 रुपये

तर्क:

निफ्टी फ्यूचर्स में लंबा रोलओवर देखा जा रहा है, जहां हमने ओपन इंटरेस्ट में तेज वृद्धि देखी है, निफ्टी 0.81 प्रतिशत बढ़कर एक और नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ है।

निफ्टी का अल्पकालिक रुझान तेजी का बना हुआ है क्योंकि यह अपने 5, 11 और 20 दिन के ईएमए से ऊपर है।

इसके अलावा मोमेंटम इंडिकेटर्स और ऑसिलेटर्स बढ़ते मोड में हैं और साप्ताहिक चार्ट पर 60 से ऊपर हैं, जो तेजी के रुझान का संकेत है। वहीं, निफ्टी विकल्पों में पुट राइटिंग 26000-26200 के स्तर पर देखी जा रही है।

(डिस्क्लेमर: नंदीश शाह एचडीएफसी सिक्योरिटीज में एक वरिष्ठ तकनीकी/डेरिवेटिव विश्लेषक हैं। व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं।)

First Published - September 27, 2024 | 7:11 AM IST

संबंधित पोस्ट