facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्ट

लोगों का विश्वास जीतने में लगे म्युचुअल फंड

Last Updated- December 08, 2022 | 6:45 AM IST

हाल में ही रेलिगेयर द्वारा लोटस इंडिया परिसंपत्ति प्रबधंन कंपनी (एएमसी) काअधिग्रहण किए जाने के बाद अन्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियां अपने कारोबार और निवेशकों में उत्साह जगाने का हरसंभव प्रयास कर रही हैं।


इसी प्रयास केतहत पिछले दिनों पीएनबी एएमसी ने बयान जारी कर भारत में अपने कारोबार को लेकर पूरा विश्वास जताया। इस बारे में प्रिंसिपल के भारत प्रमुख राजन घोटगालकर ने कहा कि उनकी कंपनी भारत में अपने कारोबार को लेकर पूरी तरह समर्पित है ।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रिंसिपल पीएनबी एसेट प्रबंधन प्रिंसिपल फाइनैंसियल समूह के मुख्य कारोबार की रणनीति के तहत फिट बैठती है।


उल्लेखनीय है कि पिछले दिन इस तरह की खबरें आ रही थीं कि प्रिंसिपल अपने म्युचुअल फंड कारोबार को बेचने के लिए बिड़ला सन लाइफ म्युचुअल फंड से बात कर रही है।

फंड हाउस को लगता है कि कंपनी द्वारा अपने कारोबार को लेकर विश्वास जताने और सकारात्मक सोच दिखाने से  बाजार में अफवाहों का सिलसिला खत्म होगा और निवेशकों बाजार में लौटेंगे।

इसी तरह मिरे इंडिया एमसी जो अपने कारोबार के बेहतर प्रदर्शन की बजाय खस्ता कारोबारी हालत को लेकर ज्यादा चर्चा में रही है।

कंपनी बाजार में फैली  अफवाहों और कारोबार में स्थिरता लाने और निवेशकों का विश्वास जीतने केलिए मीडिया और वितरकों के सहारे उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

एक वितरक ने कहा कि छोटी एएमसी कंपनियां अपेक्षाकृत इन मामलों पर चुप्पी साधे हैं। वितरक के उनसार इस साल सिंतबर-अक्टूबर में आए जबरदस्त रिडेम्पशन के कारण इन कंपनियों पर बुरा असर पडा है।

पिछले सप्ताह मिरे एमसी के मुख्य कार्यकारी अरिंदम घोष ने कहा था कि अभी हमारा कारोबार भारत में अभी शुरुआती दौर में हैं और यह तेजी से अपने करोबार को बढा रहा है।

First Published - December 2, 2008 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट