facebookmetapixel
दिल्ली से भाजपा का रिश्ता भावनाओं और विश्वास पर आधारित: पीएम मोदी‘मुस्कुराइए…’? लखनऊ की टैगलाइन को फीका करती सार्वजनिक परिवहन की मुश्किलेंट्रंप का बड़ा ऐलान: विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ, फर्नीचर इंडस्ट्री का भी जिक्रZoho का IPO अभी नहीं आएगा; फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताई वजहMoody’s ने भारत की रेटिंग बरकरार रखी, आउटलुक स्टेबल रखा; अर्थव्यवस्था के लिए क्या हैं इसके मायने?स्टॉक्स और MF से आगे: Reits, AIFs, क्रिप्टो, कलेक्टिबल्स में निवेश के नए मौकेNFO: मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने उतारा कंजम्पशन फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाबिजली वितरण कंपनियों का FY26 घाटा एक-तिहाई घटकर ₹8,000-10,000 करोड़ पर आने का अनुमानअमेरिका के H-1B शुल्क बढ़ोतरी के बीच कनाडा का टेक टैलेंट आकर्षित करने का नया दांवअगस्त में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, माइनिंग और पावर सेक्टर ने दिखाई रफ्तार

ICICI Pru के नए इंडेक्स फंड में निवेश का मौका, मिनिमम 1,000 रुपये से कर सकते हैं शुरुआत

ICICI Prudential MF: यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 17 जनवरी 2025 से लेकर 24 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा।

Last Updated- January 17, 2025 | 9:25 AM IST
Union MF NFO
Representative image

Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential Mutual Fund) ने CRISIL-IBX AAA बॉन्ड फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स – दिसंबर 2026 फंड लॉन्च किया है। यह एक ओपन-एंडेड टारगेट मैच्योरिटी इंडेक्स फंड है, जो CRISIL-IBX AAA फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स – दिसंबर 2026 के कंपोनेंट्स में निवेश करेगा। इस फंड में मॉडरेट इंटरेस्ट रेट रिस्क और कम क्रेडिट रिस्क है।

यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 17 जनवरी 2025 से लेकर 24 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा। यह फंड उन निवेशकों के लिए सही है जो दिसंबर 2026 तक एक स्टेबल इनकम चाहते हैं। साथ ही, जो CRISIL-IBX AAA फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स – दिसंबर 2026 का परफॉर्मेंस ट्रैक करना चाहते हैं, ट्रैकिंग एरर को ध्यान में रखते हुए।

यह भी पढ़ें: NFO: Groww MF ने Railway PSU थीम पर उतारे नए फंड, 500 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश

ICICI Prudential MF: ₹1000 से शुरू करें निवेश

न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेश करने के लिए मिनिमम अमाउंट ₹1,000 रखा गया है, इसके बाद ₹1 के मल्टीपल में इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है। रेगुलर इन्वेस्टमेंट के लिए भी यही रूल है, जहां मिनिमम ₹1,000 से शुरुआत करनी होगी और ₹1 के मल्टीपल में आगे इन्वेस्ट किया जा सकता है। स्विच-इन ऑप्शन के तहत भी मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹1,000 होना चाहिए, और इसके बाद किसी भी अमाउंट में इन्वेस्ट किया जा सकता है। SIP या STP जैसी सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के लिए डिटेल्स जानने के लिए इन्वेस्टर्स को ‘स्पेशल प्रोडक्ट/फैसिलिटी’ सेक्शन देखना चाहिए।

इस योजना का बेंचमार्क CRISIL-IBX AAA फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स – दिसंबर 2026 है। यह योजना एक इंडेक्स योजना है, इसलिए इसका प्रदर्शन इस बेंचमार्क के आधार पर आंका जाएगा।

यह भी पढ़ें: Power of SIP: इन 5 फंड्स में ₹10000 मंथली निवेश से 5 साल में बना 15.6 लाख रुपये तक का फंड, मिला बंपर रिटर्न; क्या कहते हैं एक्सपर्ट

ICICI Prudential MF: कौन कर सकता है निवेश

एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि लंबी अव​धि में स्टेबल रिटर्न का ऑप्शन तलाश रहे निवेशक इस स्कीम में पैसा लगा सकते हैं। यह योजना CRISIL-IBX AAA फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स – दिसंबर 2026 को ट्रैक करने के मकसद से बनाई गई है। इसमें ऐसी प्रतिभूतियों (Securities) में निवेश किया जाएगा, जिनकी परिपक्वता (Maturity) दिसंबर 2026 या उससे पहले की होगी। हालांकि, इस योजना के तहत निवेश के लक्ष्य को पूरा करने या गारंटीशुदा रिटर्न मिलने की कोई गारंटी नहीं है।

यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है, जिसमें निवेशक हर कारोबारी दिन यूनिट्स को खरीद/स्विच-इन और रिडीम/स्विच-आउट कर सकते हैं। यह सब एनएवी आधारित कीमतों (NAV-based prices) पर किया जाएगा, जो संबंधित चार्जेज पर निर्भर करेगा।

सेबी (SEBI) के नियमानुसार, रिडेम्पशन राशि को रिडेम्पशन अनुरोध की तारीख से 3 कारोबारी दिनों के भीतर भुगतान करना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है, तो 15% प्रति वर्ष की दर से पेनल ब्याज देना होगा। यह प्रावधान AMFI के दिशा-निर्देश के तहत है, जो 16 जनवरी 2023 को जारी किए गए थे।

यह भी पढ़ें: Union MF की नई डेट स्कीम में निवेश का मौका, शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने का अच्छा ऑप्शन; ₹1000 से कर सकते हैं शुरुआत

कब लगेगा एग्जिट लोड

अगर निवेशक म्यूचुअल फंड यूनिट्स को अलॉटमेंट के 30 दिनों के अंदर रिडीम या स्विच करते हैं, तो उन्हें 0.25% एग्जिट लोड देना होगा। लेकिन अगर रिडेम्प्शन या स्विचिंग 30 दिनों के बाद होती है, तो कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा। ट्रस्टी को एग्जिट लोड स्ट्रक्चर को फ्यूचर में चेंज या मॉडिफाई करने का राइट है, लेकिन यह बदलाव नियमों के तहत तय मै​क्सिमम लिमिट में होगा।

(*डिस्कलेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 17, 2025 | 9:00 AM IST

संबंधित पोस्ट