facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Upcoming NFOs: अगले हफ्ते खुल रहे ये 3 नए फंड, ₹500 से निवेश शुरू; जानें स्कीम्स की डीटेल्स

ये फंड अलग-अलग कैटेगरी, निवेश उद्देश्यों और रिस्क लेवल के साथ पेश किए जा रहे हैं, ताकि हर तरह के निवेशक अपनी जरूरत और टारगेट के हिसाब से विकल्प चुन सकें।

Last Updated- April 18, 2025 | 2:08 PM IST
Upcoming NFO

Upcoming NFOs: म्युचुअल फंड की नई स्कीम में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। अगले हफ्ते म्युचुअल फंड बाजार में तीन नए फंड निवेशकों के लिए शानदार अवसर लेकर आए हैं। इन NFOs में बजाज फिनसर्व निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड, मोतीलाल ओसवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड और ग्रो गिल्ट फंड शामिल हैं। 22 अप्रैल 2025 से लेकर 7 मई 2025 के बीच निवेशक इन फंड्स में पैसा लगा सकते हैं। ये फंड अलग-अलग कैटेगरी, निवेश उद्देश्यों और रिस्क लेवल के साथ पेश किए जा रहे हैं, ताकि हर तरह के निवेशक अपनी जरूरत और टारगेट के हिसाब से विकल्प चुन सकें। आइए, इन नए फंड्स पर एक नजर डालते हैं।

Bajaj Finserv Nifty Next 50 Index Fund

बजाज फिनसर्व निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड 22 अप्रैल 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 6 मई 2025 को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। इलेश सावला स्कीम के फंड मैनेजर हैं। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो लार्ज कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगी। इस फंड में जोखिम हाई है।

इस फंड का उद्देश्य NIFTY Next 50 TRI इंडेक्स में शामिल कंपनियों के शेयरों में निवेश करना है। इस फंड का परफॉर्मेंस NIFTY Next 50 TRI के अनुरूप होगा, जो ट्रैकिंग एरर के अधीन है।

Also read: Gensol Fraud: प्रमोटर्स ने कैसे 96% से लगभग जीरो कर ली हिस्सेदारी, SEBI के खुलासे ने उड़ा दिए निवेशकों के होश

Motilal Oswal Infrastructure Fund

मोतीलाल ओसवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड 23 अप्रैल 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 7 मई 2025 को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगी। यानी कि यह एक सेक्टोरल फंड है। अजय खंडेलवाल, अतुल मेहरा, राकेश शेट्टी और भालचंद्र शिंदे स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं। इस फंड का बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY Infrastructure TRI है।

एग्जिट लोड के नियम

इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। मगर निवेशकों को एग्जिट लोड के नियमों को ध्यान में रखना जरूरी है। यदि कोई निवेशक तीन महीने के भीतर रिडेम्पशन (निकासी) करता है, तो उस पर 1% का एग्जिट लोड लागू होगा। यानी, निवेश शुरू करने के बाद अगर आप 3 महीने के अंदर अपनी रकम निकालते हैं, तो कुल निवेश राशि का 1% शुल्क काटा जाएगा।

Also read: सोने का भाव 4 महीने में 25% उछलकर ऑलटाइम हाई पर, Motilal Oswal ने क्यों दी BUY on Dips की सलाह

Groww Gilt Fund

ग्रो गिल्ट फंड 23 अप्रैल 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 7 मई 2025 को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। कौस्तुभ सुले स्कीम के फंड मैनेजर हैं। यह एक डेट स्कीम है जो क्रिसिल डायनेमिक गिल्ट इंडेक्स (CRISIL Dynamic Gilt Index) में शामिल प्रतिभूतियों में निवेश करेगी। इस फंड में मॉडरेट जोखिम है।

(​डिस्क्लेमर: यहां NFOs की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - April 18, 2025 | 2:08 PM IST

संबंधित पोस्ट