AMFI November 2024 Data: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद इक्विटी फंड कैटेगरी में सेक्टोरल/थिमैटिक फंड्स निवेशकों की पहली पसंद बनकर उभरा है। हालांकि पिछले दो महीनों के मुकाबले नवंबर में इन फंड्स में नेट इनफ्लो घटा है। परफॉर्मेंस के लिहाज से देखें तो बीते पांच साल में सेक्टोरल/थिमैटिक फंड्स के टॉप 5 फंड्स ने औसतन 33-37 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दिया है।
एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कमोडिटीज फंड, बैंक ऑफ इंडिया मैन्युफैक्चरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, इनवेस्को इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड और बंधन इंफ्रास्ट्रक्चर फंड टॉप-5 सेक्टोरल/थिमैटिक फंड हैं। इन फंड्स ने बीते 5 साल में औसतन 33-37 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। आंकड़ों में बात करें तो इन फंड्स ने बीते 5 साल में 1 लाख के निवेश को 3 लाख से ज्यादा बना दिया है।
Scheme Name (Direct) | Return on 5 Year (%) |
---|---|
Quant Infrastructure Fund | 37.67 |
ICICI Prudential Commodities Fund | 34.57 |
Bank of India Manufacturing & Infrastructure Fund | 33.53 |
Invesco India Infrastructure Fund | 33.38 |
Bandhan Infrastructure Fund | 33.36 |
( सोर्स- AMFI, स्कीम्स का रिटर्न 9 दिसंबर 2024 तक की NAV के आधार पर।)
उदाहरण से समझते हैं- क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने बीते पांच साल में औसतन 37.67 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दिया है। अगर इस स्कीम में किसी ने पांच साल पहले 1 लाख का निवेश किया होगा, तो आज उसकी वैल्यू बढ़कर 3.94 लाख रुपये हो गई है। इस तरह करीब 2.94 लाख रुपये का अनुमानित वेल्थ गेन हुआ। हालांकि, निवेशकों को यह ध्यान रखना जरूरी है कि म्युचुअल फंड में पिछला रिटर्न कभी भी भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं होता है और बाजार के उतार-चढ़ाव का असर रिटर्न पर होता है।
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में सबसे ज्यादा इनफ्लो सेक्टोरल एंड थिमैटिक फंड में हुआ है। बीते महीने इस कैटेगरी में 7657 करोड़ रुपये का निवेश है। हालांकि, अक्टूबर और सितंबर के मुकाबले निवेश में कमी आई है। इस साल अक्टूबर में सेक्टरल/थिमैटिक फंड में 12278 करोड़ जबकि सितंबर में 13254 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया गया था। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा पैसा फ्लेक्सी कैप फंड्स ने हासिल किया। नवंबर में इसमें 5,084 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा।
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर महीने में इक्विटी फंड्स में नेट आधार पर 35,943.49 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया। अक्टूबर के मुकाबले इसमें करीब 14 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, इक्विटी म्युचुअल फंड्स में लगातार 45वें महीने इनफ्लो दर्ज किया गया। नवंबर में डेट फंड्स में 12,916 करोड़ रुपये और हायब्रिड फंड्स में 4,124 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला।
(डिस्क्लेमर: यहां फंड्स के परफॉर्मेंस की डीटेल दी गई है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। यहां निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)