facebookmetapixel
Edelweiss MF ने उतारा नया फंड, ₹100 की SIP से फाइनेंशियल कंपनियों में निवेश का मौकाRealty Stock में बन सकता है 65% मुनाफा! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज सुपर बुलिश; कर्ज फ्री हुई कंपनीIndia-EU FTA: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ में भारत के 93% से ज्यादा सामानों को 27 यूरोपीय देशों में ड्यूटी-फ्री एंट्रीBank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की राय

नई MF स्कीम बच्चों का भविष्य सुर​क्षित बनाने में करेगी मदद, बड़ौदा बीएनपी पारिबा एएमसी के Children’s Fund में क्या है खास

म्युचुअल फंड की इस नई स्कीम को बच्चों के बेहतर भविष्य या बच्चों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करने में माता-पिता की मदद करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है।

Last Updated- December 05, 2024 | 2:02 PM IST
UTI Multi Cap Fund
Mutual Fund NFO

NFO Alert: एसेट मैनेजमेंट कंपनी बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्युचुअल फंड (Baroda BNP Paribas Mutual Fund) ने इ​क्विटी कैटेगरी में नया फ्लैक्सी कैप फंड लॉन्च किया है। म्युचुअल फंड हाउस की नई स्कीम बड़ौदा बीएनपी पारिबा चिल्ड्रेन्स फंड (Baroda BNP Paribas Children’s Fund) एक सॉल्यूशन ओरिएंटेड टारगेट आधारित स्‍कीम है। इसे बच्चों के बेहतर भविष्य या बच्चों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करने में माता-पिता की मदद करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। यह NFO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 6 दिसंबर 2024 को खुल रहा है और 20 दिसंबर 2024 को बंद होगा।

5 साल का लॉक-इन, ₹1,000 मिनिमम निवेश

बीएनपी पारिबा म्युचुअल फंड की इस स्कीम में मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्‍कीम के लिए बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY 500 TRI है। इसके फंड मैनेजर प्रतीश कृष्णन हैं। इस स्कीम में एकमुश्त और सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) दोनों तरीकों से निवेश किया जा सकता है।

यह ओपन एंडेड, सॉल्यूशन-ओरिएंटेड चाइल्ड स्कीम में 5 साल की लॉक-इन अवधि है। अगर, बच्चा 5 साल के लॉक-इन के पहले 18 साल को हो जाता है तो रिडम्शन किया जा सकेगा। लॉक-इन और सॉल्यूशंस आरिएंटेड होने के चलते यह स्‍कीम निवेशकों को लंबी अवधि तक अपना निवेश बनाए रखने में मदद करती है। इससे निवेशकों को कंपाउंडिंग की ताकत का भी लाभ मिलता है।

एजुकेशन फंड बनाने के लिए अच्छी स्ट्रैटजी

बड़ौदा बीएनपी पारिबा एएमसी के CIO सुरेश सोनी का कहना है कि अनुमानित महंगाई दर पर, आज इंजीनियरिंग डिग्री पर जो 6 लाख रुपये का खर्च आता है, वह 20 साल में 28 लाख रुपये तक पहुंच सकता है। माता-पिता अपने बच्चे के सुरक्षित भविष्य के लिए मंथली 9000 रुपये निवेश कर 20 साल में 1 करोड़ रुपये जमा करने के अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए स्टेप-अप ऑप्शन के साथ SIP का तरीका चुनकर लाभ उठा सकते हैं।

इ​क्विटी में स्कीम का 80 फीसदी निवेश

म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, बड़ौदा बीएनपी पारिबा चिल्ड्रेन्स फंड के कुल नेट एसेट का कम से कम 80 फीसदी इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्‍योरिटीज में निवेश होगा। जिसमें बॉटम-अप स्टॉक-पिकिंग अप्रोच के साथ टॉप-डाउन सेक्टोरल फोकस है। निवेश की इस स्ट्रैटजी के साथ यह फंड हर तरह के मार्केट कैप और हर सेक्टर में निवेश करेगा, जिसका लक्ष्य रिस्क मैनेजमेंट करते हुए मै​क्सिमम रिटर्न जेनरेट करना है।

सुरेश सोनी का कहना है कि शिक्षा पर आने वाला खर्च तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए बच्चों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग जरूरी हो गया है। शिक्षा लागत में महंगाई दर 11 फीसदी सालाना के करीब है, जो औसत महंगाई दर से लगभग दोगुना है।

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 5, 2024 | 2:01 PM IST

संबंधित पोस्ट