facebookmetapixel
Retail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा USSBI MF ने भी Silver ETF FoF में नए निवेश पर लगाई रोक, हाई प्रीमियम का सता रहा डरITR Refund Delay: रिफंड स्टेटस ‘प्रोसेस्ड’ दिख रहा, लेकिन पैसा अकाउंट में नहीं आया? ऐसे करें सामाधानNobel Prize 2025: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जोएल मोकीर, फिलिप एघियन और पीटर हॉविट को मिलानिवेशकों को मिलेगा एक और सुरक्षा कवच! सेबी ने कहा- MF ट्रस्टीज लागू करें अर्ली वॉर्निंग सिस्टम1 महीने में 19% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज को इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दिखा ब्रेकआउटPM Kisan Scheme: 21वीं किस्त के लिए किसानों का बेसब्री से इंतजार! जानें किस दिन खाते में आएंगे ₹2000नई तकनीक, नए मॉडल – Ashok Leyland के शेयर में आने वाला है 10% का उछाल! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगराजीव जुनेजा बने PHDCCI के नए अध्यक्ष, संजय सिंघानिया को मिली उपाध्यक्ष की कमान

शेयरखान ने इन 3 Flexi Cap Fund को बनाया टॉप पिक, 3 साल में 1 लाख के बनाए 1.5 लाख; 17% तक दिया रिटर्न

AMFI डेटा के मुताबिक, फरवरी में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा इनफ्लो फ्लैक्सी कैप म्युचुअल फंड में आया। निवेशकों में इसमें ₹5,104.22 करोड़ का निवेश किया।

Last Updated- April 04, 2025 | 3:19 PM IST
Flexi Cap

Sharekhan Top-3 Flexi Cap Fund Picks: बाजार में ट्रंप टैरिफ, ग्लोबल अनिश्चितताओं और लगातार उतार-चढ़ाव के चलते निवेशकों के बीच असमंजस और घबराहट का माहौल बना हुआ है। निवेशक फिलहाल जोखिम से बचते हुए सुरक्षित विकल्पों की तलाश में हैं। इसी निवेश माहौल को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अप्रैल 2025 के लिए म्युचुअल फंड्स की अपनी टॉप पिक्स रिपोर्ट जारी की है। इस बार फ्लैक्सी कैप कैटेगरी से शेयरखान ने तीन फंड्स—Parag Parikh Flexi Cap Fund, Bank of India Flexi Cap Fund और Bajaj Finserv Flexi Cap Fund—को अपनी सिफारिशों में जगह दी है।

Top 3 Flexi Cap Fund Picks: निवेशकों को मिला 17.3% रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म मिरे असेट शेयरखान ने अप्रैल महीने के लिए Top Pick में फ्लैक्सी कैप कैटेगरी 3 फंड्स को चुना है। इन फंड्स ने निवेशकों को बीते 1 साल में औसतन 4 से 9% और 3 साल में 17.3% का रिटर्न दिया है। इस लिस्ट में, पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड, बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड और बजाज फिनसर्व फ्लेक्सी कैप फंड के नाम शामिल हैं।

Scheme Name 1-Year Return (%) 3-Year Return (%) 5-Year Return (%) AUM (₹ Cr) NAV (₹) Riskometer
Parag Parikh Flexi Cap Fund 9.1 17.3 23.5 88,005 76.2 Very High
Bank of India Flexi Cap Fund -5.1 14.9 1,787 28.6 Very High
Bajaj Finserv Flexi Cap Fund 4.3 3,852 12.3 Very High

सोर्स- शेयरखान म्युचुअल फंड्स टॉप पिक्स रिपोर्ट; स्कीम्स का रिटर्न 3 मार्च 2025 तक की NAV के आधार पर।)

Also read: SIP: भूलकर भी न करें ये 10 गलतियां, उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

Sharekhan Top-3 Flexi Cap Funds Pick

Parag Parikh Flexi Cap Fund

शेयरखान ने फ्लेक्सी कैप कैटेगरी से अपनी टॉप पिक में पहले नंबर पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड को रखा है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो NIFTY 500 TRI को ट्रैक करती है। इस फंड की शुरुआत 24 मई 2013 को हुई थी।

इस स्कीम ने बीत तीन वर्षों में निवेशकों को 17.3% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू 1,61,396 रुपये होती। इस स्कीम ने पिछले एक साल में 9.1% का रिटर्न दिया है। वहीं, अपनी शुरुआत से इस फंड ने 18.8% का रिटर्न दिया है।

इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। स्कीम में मिनिमम ₹1,000 की SIP के माध्यम से भी निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो 1.33% है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि एग्जिट लोड के नियमों को ध्यान में रखना जरूरी है…

यदि निवेशक 10% से ज्यादा यूनिट्स को रिडीम करते हैं, तो 365 दिनों के भीतर रिडेम्प्शन पर 2% चार्ज लगेगा। वहीं, 366 से 730 दिनों के भीतर रिडेम्प्शन पर 1% चार्ज देना होगा।

Bank of India Flexi Cap Fund

बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड शेयरखान की नजर में इस कैटेगरी से दूसरा सबसे बेहतर फंड है। यह भी एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो BSE 500 TRI को ट्रैक करती है। इस स्कीम को 29 जून 2020 को लॉन्च किया गया था।

इस स्कीम ने बीत तीन वर्षों में निवेशकों को 14.9% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू 1,51,691 रुपये होती। वहीं, पिछले एक साल में इस स्कीम के निवेशकों को 5.1% का नुकसान उठाना पड़ा है। अपनी शुरुआत से इसं फंड ने 25.2% का शानदार रिटर्न दिया है।

इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। स्कीम में मिनिमम ₹1,000 से SIP की जा सकती है। इस स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो 1.99% है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि 3 महीने के भीतर रिडेम्प्शन पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा।

Also read: ये Large Cap Funds बने शेयरखान के Top Pick, 5 साल में पैसा डबल; 19% तक दिया रिटर्न

Bajaj Finserv Flexi Cap Fund

फ्लेक्सी कैप कैटेगरी से शेयरखान की टॉप पिक में बजाज फिनसर्व फ्लेक्सी कैप फंड का नाम भी शामिल है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो BSE 500 TRI को ट्रैक करती है। इस स्कीम को 14 अगस्त 2023 को शुरू किया गया था। इस फंड को बाजार में कदम रखे हुए करीब 1 साल 8 महीने पूरे हो गए हैं।

इस स्कीम ने निवेशकों को पिछले एक साल में 4.3% का रिटर्न दिया है। वहीं, अपनी शुरुआत से अब तक इस स्कीम ने 14.1% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 1 साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू 1,14,100 रुपये होती।

इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं। स्कीम में मिनिमम ₹500 से SIP की जा सकती है। इस स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो 1.85% है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि यदि निवेशक 10% से ज्यादा यूनिट्स को रिडीम करते हैं, तो 180 दिनों के भीतर रिडीम करने पर 1% चार्ज लगेगा।

फ्लैक्सी कैप फंड्स में आया ₹5,104.22 करोड़ का निवेश

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) डेटा के मुताबिक, फरवरी महीने में म्युचुअल फंड इनफ्लो में भारी गिरावट दर्ज की गई है। म्युचुअल फंड की इक्विटी स्कीम्स में निवेश 26% घटकर ₹29,303.34 करोड़ रह गया। इनफ्लो में भले ही गिरावट आई हो लेकिन म्युचुअल फंड पर निवेशकों का भरोसा अभी भी कायम है। फरवरी के आंकड़े यह भी दिखाते हैं कि ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स में लगातार 48वें महीने भी नेट इनफ्लो पॉजिटिव बना रहा।

निवेशकों ने सेक्टोरल/थीमैटिक म्युचुअल फंड में सबसे ज्यादा ₹5,711.58 करोड़ का निवेश किया। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा निवेश फ्लैक्सी कैप म्युचुअल फंड में आया। निवेशकों में इसमें ₹5,104.22 करोड़ का निवेश किया।

(डिस्क्लेमर: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान की रिपोर्ट के आधार पर टॉप पिक की डीटेल दी गई है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - April 4, 2025 | 3:19 PM IST

संबंधित पोस्ट