म्युचुअल फंड

पावरअप मनी ने सीरीज-ए राउंड में $12 मिलियन जुटाए, म्युचुअल फंड एडवाइजरी बिजनेस बढ़ाने की तैयारी

पावरअप मनी ऐप यूजर्स को अपने म्युचुअल फंड पोर्टफोलियो को फ्री रिव्यू करने और उसकी सेहत व प्रदर्शन का आकलन करने की सुविधा देता है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 24, 2025 | 3:25 PM IST

म्युचुअल फंड सलाह देने वाली वेल्थटेक प्लेटफॉर्म पावरअप मनी ने घोषणा की कि उसने सीरीज-ए फंडिंग राउंड में 12 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। इस राउंड का नेतृत्व पीक एक्सवी ने किया, जबकि मौजूदा निवेशकों एक्सेल, ब्लूम वेंचर्स और केएई कैपिटल ने अपने पहले के निवेश पर भरोसा जताते हुए दोबारा निवेश किया। इसके अलावा 8आई वेंचर्स और डेवसी का समर्थन भी इस राउंड में जारी रहा। यह फंडिंग कंपनी द्वारा 712 मिलियन डॉलर की सीड फंडिंग जुटाने के महज छह महीने बाद आई है।

पावरअप इनफिनिट लॉन्च करने की भी तैयारी

कंपनी पावरअप इनफिनिट लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है। यह एक पूरी तरह से मैनेज्ड निवेश सलाह सेवा होगी, जिसमें समर्पित 1:1 सलाह, लक्ष्य-आधारित योजना और व्यक्तिगत निवेश रणनीतियां पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से दी जाएंगी। पावरअप एलिट और पावरअप इनफिनिट मिलकर एक एडवाइजरी फ्रेमवर्क तैयार करेंगे, जिसमें ऐप-आधारित व्यक्तिगत मार्गदर्शन से लेकर विशेषज्ञ सलाहकारों द्वारा संचालित पूरी तरह मैनेज्ड वेल्थ सॉल्यूशंस तक शामिल होंगे।

Also Read: Year Ender 2025: इस साल सीधे शेयर निवेश से पीछे हटे खुदरा निवेशक, म्युचुअल फंड और SIP बनी पहली पसंद

क्या काम करती है पावरअप मनी?

पावरअप मनी ऐप यूजर्स को अपने म्युचुअल फंड पोर्टफोलियो को फ्री रिव्यू करने और उसकी सेहत व प्रदर्शन का आकलन करने की सुविधा देता है। लॉन्च के महज आठ महीनों के भीतर इस प्लेटफॉर्म से 5 लाख से ज्यादा यूजर जुड़ चुके हैं और यह फिलहाल ₹65,000 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को ट्रैक कर रहा है। इससे प्लेटफॉर्म के प्रति शुरुआती यूजर एंगेजमेंट और भरोसे का मजबूत संकेत मिलता है।

भरोसेमंद और शोध-आधारित सलाह की कमी

पावरअप मनी के फाउंडर और सीईओ प्रतीक जिंदल ने कहा, “हाई क्वालिटी और निष्पक्ष म्युचुअल फंड सलाह किसी खास वर्ग तक सीमित नहीं होनी चाहिए। जैसे-जैसे ज्यादा भारतीय म्युचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं, असली कमी भरोसेमंद और शोध-आधारित सलाह तक पहुंच की है, जो निवेशकों को अनुशासित और लंबी अवधि के फैसले लेने में मदद करे। यह फंडिंग हमें अपनी सलाहकार और रिसर्च क्षमताओं को मजबूत करने, पावरअप एलिट को विस्तार देने और पावरअप इनफिनिट लॉन्च करने में सक्षम बनाएगी। हमारा लक्ष्य भारत का सबसे भरोसेमंद, जीरो-कमीशन म्युचुअल फंड सलाहकार प्लेटफॉर्म बनाना है, ताकि लाखों निवेशक स्पष्टता और भरोसे के साथ निवेश कर सकें।”

Also Read: Year Ender 2025: NFOs कलेक्शन घटा, 222 नए फंड्स के जरिए ₹63,631 करोड़ ही जुटा पाए म्युचुअल फंड्स

भारत को ऐसे प्लेटफॉर्म की जरूरत

पिक एक्सवी के प्रिंसिपल नवेंदु शर्मा ने कहा,“भारत को ऐसे टेक्नोलॉजी-आधारित प्लेटफॉर्म की जरूरत है, जो बड़े पैमाने पर लोगों तक वित्तीय सलाह पहुंचा सके। म्युचुअल फंड आम और समृद्ध दोनों वर्गों के भारतीयों के लिए वित्तीय संपत्तियों में प्रवेश का सबसे स्वाभाविक रास्ता हैं। पावरअप ने म्युचुअल फंड सलाह को विस्तार देने के लिए एक समझदारी भरा और सरल तरीका अपनाया है। हमें खुशी है कि टीम अपने म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स को और मजबूत करेगी और आने वाले समय में इस सेक्टर की लीडिंग वेल्थ और एसेट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म तैयार करेगी।”

First Published : December 24, 2025 | 2:59 PM IST