facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Kotak MF की नई स्कीम, ₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश; जानें फंड की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी

फंड हाउस ने एक बयान में कहा कि भारत की कुल ऊर्जा क्षमता अगले 11 वर्षों में दोगुनी होने का अनुमान है।

Last Updated- April 02, 2025 | 3:07 PM IST
NFO Alert

NFO Alert: कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने आज यानी 2 अप्रैल को कोटक एनर्जी ऑपर्च्युनिटीज फंड (Kotak Energy Opportunities Fund) लॉन्च करने की घोषणा की। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो एनर्जी थीम को फॉलो करेगी। कोटक का यह NFO कल यानी सब्सक्रिप्शन के लिए 3 अप्रैल 2025 से खुलेगा। निवेशक 17 अप्रैल 2025 तक इस न्यू फंड ऑफर में पैसा लगा सकते हैं।

Kotak MF NFO: ₹100 शुरू कर सकते हैं निवेश

कोटक के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद किसी भी राशि में अतिरिक्त निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में SIP के माध्य्म से भी निवेश किया जा सकता है। SIP के लिए भी मिनिमम अमाउंट ₹100 है। स्कीम का बेंचमार्क NIFTY Energy Index TRI है। इस फंड का प्रबंधन KMAMC के फंड मैनेजर और सीआईओ हर्षा उपाध्याय द्वारा किया जाएगा, जिन्हें इक्विटी रिसर्च और फंड मैनेजमेंट में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। उनके साथ मंदर पवार भी रहेंगे, जिन्हें इस उद्योग में 19 वर्षों का अनुभव है।

एग्जिट लोड के नियम

अगर आपने निवेश की गई रकम का 10% तक हिस्सा एक साल के अंदर निकाल लिया या किसी और फंड में बदल दिया तो कोई चार्ज नहीं लगेगा।

लेकिन अगर आपने एक साल के अंदर 10% से ज्यादा रकम निकाली या स्विच की तो 1% का चार्ज लगेगा।

एक साल बाद कभी भी यूनिट्स निकालने या स्विच करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

Also read: PM मुद्रा योजना के 10 साल: 52 करोड़ खाते खुले, ₹33 लाख करोड़ का कर्ज बांटा, 68% महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर

एनर्जी सेक्टर की ग्रोथ का लाभ उठाने का अवसर

फंड हाउस ने एक बयान में कहा कि भारत की कुल ऊर्जा क्षमता अगले 11 वर्षों में दोगुनी होने का अनुमान है, जिसका कारण है इलेक्ट्रिक वाहनों, डेटा सेंटर्स और शहरीकरण जैसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों से बढ़ती मांग। देश तेजी से नवीकरणीय ऊर्जा को अपना रहा है जिससे पावर ट्रांसमिशन, ग्रिड को आधुनिक बनाने, ग्रीन एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्मार्ट मीटरिंग सिस्टम्स जैसे क्षेत्रों में नए अवसर खुल रहे हैं।

इसके साथ ही भारत वैश्विक शोध में भी अहम भूमिका निभा रहा है, जिसमें फ्रांस की प्रमुख न्यूक्लियर फ्यूजन परियोजना ITER (जिसे ‘मिनी सन’ भी कहा जाता है) में भारत की भागीदारी शामिल है। ये तमाम इनोवेशन जहां देश की ऊर्जा व्यवस्था को बदल रहे हैं, वहीं पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों की मांग भी आगे बढ़ने की उम्मीद है। यह फंड इन सभी बदलावों का लाभ उठाने का एक अनोखा अवसर प्रदान करता है।

Kotak MF NFO: क्या है निवेश की स्ट्रैटेजी

कोटक एनर्जी ऑपर्च्युनिटीज फंड का लक्ष्य एनर्जी और इससे जुड़े क्षेत्रों में वृद्धि से लाभ पाने वाली कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी-संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश कर दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि हासिल करना है। यह फंड पावर, ऑयल एंड गैस और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे क्षेत्रों की कंपनियों में निवेश के जरिए लंबी अवधि में ग्रोथ हासिल करना चाहता है।

इसके अलावा, यह योजना एनर्जी से जुड़ी सहायक कंपनियों और कैपिटल गुड्स कंपनियों में भी निवेश कर सकती है। यह फंड मार्केट कैपिटलाइज़ेशन के लिहाज़ से सीमित नहीं रहेगा, यानी यह बड़ी, मझोली और छोटी सभी तरह की कंपनियों में निवेश कर सकता है।

(डिस्क्लोजर: बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक फैमिली के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है। यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - April 2, 2025 | 3:07 PM IST

संबंधित पोस्ट