facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

म्युचुअल फंडों की परिसंपत्तियां अब बैंक जमाओं की एक तिहाई

मई 2025 तक म्युचुअल फंडों की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 72.2 लाख करोड़ रुपये थीं जो कुल बैंक जमाओं (232 लाख करोड़ रुपये) की लगभग एक तिहाई थीं।

Last Updated- June 22, 2025 | 10:27 PM IST
Mutual Fund AUM Growth

कुल बैंक जमाओं के प्रतिशत के तौर पर म्युचुअल फंडों की परिसंपत्तियां पिछले आठ वर्षों में करीब दोगुनी हो गई हैं। इससे इक्विटी और अन्य वित्तीय परिसंपत्तियों को लेकर निवेशकों की बढ़ती इच्छा का पता चलता है।

मई 2025 तक म्युचुअल फंडों की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 72.2 लाख करोड़ रुपये थीं जो कुल बैंक जमाओं (232 लाख करोड़ रुपये) की लगभग एक तिहाई थीं। यह मार्च 2017 से एक महत्त्वपूर्ण उछाल है, जब फंडों की एयूएम बैंक जमा की सिर्फ 16 फीसदी थीं।

2020 में महामारी के दौरान एक संक्षिप्त गिरावट को छोड़ दें तो यह आंकड़ा लगातार बढ़ा है।  कोविड के बाद की अवधि में म्युचुअल फंडों में विशेष रूप से मजबूत रफ्तार देखी गई जिसका मुख्य कारण इक्विटी बाजार की जोरदार तेजी है। इस तेजी से दो मोर्चों पर वृद्धि हुई : मौजूदा पोर्टफोलियो पर मार्क-टु-मार्केट लाभ और नए निवेशकों का जुड़ना। मार्च 2020 के बाद से फंडों की एयूएम तीन गुना से ज्यादा हो गई है जबकि इस दौरान बैंक जमाओं में महज 71 फीसदी का इजाफा हुआ है।

उद्योग के विशेषज्ञ इस उछाल का श्रेय व्यवस्थित निवेश योजनाओं (एसआईपी) की बढ़ती लोकप्रियता को देते हैं, जिसके तहत निवेशकों ने बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद फंडों में लगातार निवेश किया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन और इंटरनेट की पहुंच में तेजी से वृद्धि के साथ-साथ उपयोगकर्ता के अनुकूल मोबाइल निवेश प्लेटफॉर्मों ने भी म्युचुअल फंडों का आकर्षण और बढ़ाया है। इस वृद्धि के बावजूद म्युचुअल फंड निवेशकों का आधार कम बना हुआ है। मार्च 2025 तक देश में केवल 5.42 करोड़ यूनिक म्युचुअल फंड निवेशक थे।

 

First Published - June 22, 2025 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट