Kotak NFO: कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने बुधवार, 29 जनवरी को कोटक एमएससीआई इंडिया ईटीएफ (Kotak MSCI India ETF) लॉन्च किया है, जो भारत का पहला एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) है। यह एक ओपन-एंडेड ईटीएफ है, जो एमएससीआई इंडिया इंडेक्स (MSCI India Index) को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। कोटक का यह न्यू फंड ऑफर (NFO) खासतौर पर उन निवेशकों के लिए पेश किया गया है, जो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का नजरिया रखते हैं और भारत की संभावित विकास यात्रा में भाग लेने का अवसर तलाश रहे हैं।
इस स्कीम का न्यू फंड ऑफर (NFO) बुधवार 29 जनवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 12 फरवरी तक कोटक के इस NFO पर दांव लगा सकते हैं। NFO के दौरान निवेश करने के लिए निवेशकों को प्रति यूनिट 10 रुपये का भुगतान करना आवश्यक है। फंड हाउस ने एक बयान में बताया कि यह योजना 27 फरवरी, 2025 को या उससे पहले कंटिन्यू ट्रेडिंग के लिए फिर से खुलने वाली है।
निवेशक मिनिमम 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम मेंं एग्जिट लोड नहीं है। स्कीम के फंड मैनेजर देवेन्द्र सिंघल, सतीश डोंडापति और अभिषेक बिसेन हैं।
NFO शुरुआत की तारीख: 29 जनवरी 2025
NFO बंद होने की तारीख: 12 फरवरी 2025
Also Read: Kotak MF का नया फंड खुला, 100 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश; जानिए NFO की पूरी डीटेल
म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। स्कीम की परफॉर्मेंस MSCI India Index TRI के अनुरूप होगी। हालांकि यह ट्रैकिंग इरर के अधीन है।
MSCI India Index भारतीय शेयर बाजार में लार्ज और मिड कैप सेगमेंट के प्रदर्शन को मापने के लिए डिजाइन किया गया है। इस इंडेक्स में 156 कंपनियां शामिल हैं और यह भारतीय इक्विटी बाजार का लगभग 85% कवर करता है।
इस स्कीम में एसेट एलोकेशन की बात करें तो MSCI India Index में शामिल इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड इंस्ट्रूमेंट्स में 95 से 100 फीसदी निवेश हो सकता है। जबकि डेट और मनी मार्केट में फंड का एक्सपोजर मैक्सिमम 5 फीसदी रहेगा।
म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए इस स्कीम में MSCI India Index के समान अनुपात में शेयरों में निवेश के साथ पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी अपनाई जाएगी।
स्कीम इंफॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, “निवेश रणनीति का मुख्य उद्देश्य ट्रैकिंग एरर को कम करना होगा, जिसके लिए पोर्टफोलियो को समय-समय पर रीबैलेंस किया जाएगा। इसमें इंडेक्स में शेयरों के वेटेज में बदलाव और स्कीम में नए इन्वेस्टमेंट व रिडेम्प्शन को ध्यान में रखा जाएगा।”
(डिस्क्लेमर: बिज़नेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक समूह के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है। यहां म्युचुअल फंड NFOs की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)