facebookmetapixel
Stock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

Upcoming NFO: अगले हफ्ते खुलेंगे ये 4 फंड्स; हेल्थ, टूरिज्म और टॉप 15 स्टॉक्स वाली स्कीम्स में निवेश का मौका, ₹500 से कर सकते हैं शुरुआत

9 से 15 जून 2025 के बीच चार नए म्युचुअल फंड NFO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, जिनमें हेल्थकेयर, टूरिज्म और टॉप इक्विटी आधारित निवेश विकल्प शामिल होंगे।

Last Updated- June 07, 2025 | 2:39 PM IST
Upcoming NFOs
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Upcoming NFO: म्युचुअल फंड की नई स्कीम में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए आने वाला सप्ताह कई बेहतरीन अवसर लेकर आ रहा है। अगले सप्ताह 9 जून से लेकर 15 जून के बीच 4 नए फंड ऑफर (NFOs) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इन NFOs में बड़ौदा बीएनपी परिबास हेल्थ एंड वेलनेस फंड (Baroda BNP Paribas Health and Wellness Fund), ICICI Pru का निफ्टी टॉप 15 इक्वल वेट ईटीएफ और इंडेक्स फंड तथा मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया टूरिज्म ईटीएफ (Motilal Oswal Nifty India Tourism ETF) शामिल है। निवेशक 9 जून से लेकर 24 जून तक इन नए फंड ऑफर में निवेश कर सकते हैं।

Baroda BNP Paribas Health and Wellness Fund

बड़ौदा बीएनपी परिबास हेल्थ एंड वेलनेस फंड 9 जून 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 जून 2025 को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी थीमैटिक फंड हैं जो फार्मा सेक्टर पर आधारित है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि, अगर आप एक साल के अंदर अपनी कुल निवेश राशि का 10% से ज्यादा निकालते हैं, तो आपको 1% शुल्क देना होगा। इस फंड का बेंचमार्क BSE Healthcare TRI इंडेक्स है। संजय चावला इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा गया है।

Also Read: Mutual Fund: निवेशकों को मिलेंगे नए ऑप्शन, मिरे असेट लाया नया ब्रांड Platinum SIF; जानें किस स्ट्रैटेजी पर आएंगे फंड

ICICI Pru के 2 फंड लॉन्च को तैयार

म्युचुअल फंड हाउस ICICI Pru इस सप्ताह बाजार में दो नए फंड लॉन्च करने जा रहा है। इन NFOs का नाम ICICI Pru Nifty Top 15 Equal Weight ETF और ICICI Pru Nifty Top 15 Equal Weight Index Fund हैं। यह दोनों फंड 10 जून 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। निवेशक 24 जून 2025 तक इन न्यू फंड ऑफर पर दांव लगा सकते हैं। दोनों NFOs में मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू किया जा सकता है। दोनों फंड में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड शामिल है। अश्विनी शिंदे और निशित पटेल इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं। इन फंड्स का बेंचमार्क Nifty Top 15 Equal Weight TRI इंडेक्स है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा गया है।

Motilal Oswal Nifty India Tourism ETF

मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया टूरिज्म ईटीएफ 12 जून 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 जून 2025 को ही बंद हो जाएगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी थीमैटिक फंड हैं जो टूरिज्म सेक्टर पर आधारित है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड शामिल है। इस फंड का बेंचमार्क Nifty India Tourism TRI इंडेक्स है। स्वप्निल पी मायेकर, राकेश शेट्टी और दिशांत मेहता इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा गया है।


(डिस्क्लेमर: यहां NFOs की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - June 7, 2025 | 1:45 PM IST

संबंधित पोस्ट