facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर पर

Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में निवेश जुलाई में 9 प्रतिशत घटकर 37,113 करोड़ रुपये हुआ, मंथली SIP ने बनाया रिकॉर्ड

Amfi के CEO ने कहा, ‘‘यह खुदरा निवेशकों के बीच बढ़ते वित्तीय अनुशासन को दर्शाता है। इससे उन्हें समय के साथ व्यवस्थित रूप से अच्छा-खासा कोष बनाने में मदद मिलती है।’’

Last Updated- August 09, 2024 | 7:41 PM IST
Mutual funds

इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश प्रवाह जुलाई महीने में मासिक आधार पर नौ प्रतिशत घटकर 37,113 करोड़ रुपये रहा है। बड़ी, लघु एवं मझोली कंपनियों से जुड़े शेयरों में निवेश में कमी से कुल प्रवाह कम रहा। गिरावट के बावजूद जुलाई में शुद्ध रूप से निवेश प्रवाह का आंकड़ा किसी एक महीने में दूसरा सर्वाधिक है।

जून में निवेश प्रवाह 40,608 करोड़ रुपये था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार यह लगातार 41वां महीना है जब इक्विटी फंड में शुद्ध रूप से निवेश प्रवाह बढ़ा है। एसआईपी यानी व्यवस्थिति निवेश योजना के जरिये मासिक योगदान जुलाई में बढ़कर अबतक के सर्वाधिक 23,332 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो इससे पिछले माह में 21,262 करोड़ रुपये था।

Amfi के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) वेंकट चालसानी ने कहा, ‘‘यह खुदरा निवेशकों के बीच बढ़ते वित्तीय अनुशासन को दर्शाता है। इससे उन्हें समय के साथ व्यवस्थित रूप से अच्छा-खासा कोष बनाने में मदद मिलती है।’’

कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड उद्योग में समीक्षाधीन महीने में 1.9 लाख करोड़ रुपये का प्रवाह हुआ, जबकि जून में 43,637 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी। यह प्रवाह इक्विटी के साथ-साथ बॉन्ड योजनाओं में निवेश के जरिये हुआ। इस निवेश के साथ उद्योग की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) जुलाई के अंत में 65 लाख करोड़ रुपये हो गईं, जो जून के अंत में 61.15 लाख करोड़ रुपये थीं।

आईटीआई म्यूचुअल फंड के कार्यवाहक सीईओ हितेश ठक्कर ने कहा, ‘‘वित्तीय परिसंपत्तियों की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ रही है। वित्तीय परिसंपत्तियों के अंतर्गत म्यूचुअल फंड बाजार की हिस्सेदारी अपेक्षाकृत अधिक है। म्यूचुअल फंड व्यक्तिगत निवेशकों के लिए कोष सृजित करने और दीर्घकालिक वित्तीय योजना को अमलीजामा पहनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मुझे भरोसा है कि अगले तीन-चार साल में म्यूचुअल फंड उद्योग में निवेशकों की संख्या 10 करोड़ को पार कर जाएगी और प्रबंधन अधीन संपत्तियां भी नई ऊंचाई पर होंगी।’’

First Published - August 9, 2024 | 7:41 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट