facebookmetapixel
IPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुई

₹1,000 मंथली SIP का कमाल! 30 साल में ₹3.6 लाख से बना ₹35 लाख का फंड, जानिए कैसे

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक ऑटोमेटेड निवेश तरीका है, जिसमें आप तय समयांतराल पर किसी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।

Last Updated- March 20, 2025 | 9:44 AM IST
SIP calculator

Power of SIP: अगर आप हर महीने ₹1,000 को इक्विटी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश करते हैं, तो 30 साल बाद यह छोटी-सी रकम ₹34.9 लाख में बदल सकती है। यह अनुमान FundsIndia के एक विश्लेषण में सामने आया है। इस दौरान कुल निवेश सिर्फ ₹3.6 लाख होगा, लेकिन 12% की औसत सालाना रिटर्न मानकर यह रकम काफी बढ़ सकती है।

SIP क्या है और कैसे काम करता है?

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक ऑटोमेटेड निवेश तरीका है, जिसमें आप तय समयांतराल पर किसी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। यह ठीक उसी तरह काम करता है, जैसे बैंक में आवर्ती जमा (Recurring Deposit – RD)। इसमें पैसा ऑटोमैटिक रूप से आपके बैंक खाते से कटकर आपके चुने हुए म्यूचुअल फंड में जमा हो जाता है।

हालांकि, SIP में दैनिक, साप्ताहिक, मासिक या तिमाही आधार पर निवेश किया जा सकता है, लेकिन महीने में एक बार SIP करना सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इसका मुख्य कारण यह है कि इसे आसानी से सैलरी साइकल के साथ जोड़ा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Mutual Fund SIP में करना चाहते हैं निवेश? जानें SIP Calculator कैसे करता है काम और क्या है इसका फॉर्मूला

SIP से पैसे कैसे बढ़ते हैं?

SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) की खूबी यह है कि यह कंपाउंडिंग के असर से संपत्ति बढ़ाने में मदद करता है। यानी, आपको सिर्फ अपने निवेश पर ही नहीं, बल्कि उस पर मिले रिटर्न पर भी रिटर्न मिलता है क्योंकि कमाई को दोबारा निवेश कर दिया जाता है। SIP में नियमित रूप से निवेश करने से छोटी-छोटी रकम समय के साथ बढ़कर एक बड़ा फंड बन जाती है। जितना लंबा निवेश रहेगा, कंपाउंडिंग का असर उतना ही ज्यादा होगा।

 

 

पिछले समय में इक्विटी SIP का प्रदर्शन कैसा रहा?

बाजार में निवेश का सही समय चुनना मुश्किल

इक्विटी बाजार में निवेश करने का सही समय पहचानना आसान नहीं होता। बाजार में किसी कीमत को “अच्छा,” “बुरा” या “बेहतरीन” बताना संभव नहीं है, क्योंकि यह केवल समय बीतने के बाद ही स्पष्ट होता है। SIP इसी समस्या का समाधान देता है।

बाजार की कीमतें और SIP का असर

  • बुरी कीमत (Bad Price) – लगभग 10-20% मामलों में ऐसा होता है, जब बाजार ऊंचाई पर होता है और लंबी अवधि में रिटर्न कम रहता है।
  • अच्छी कीमत (Good Price) – यह 60-80% मामलों में देखने को मिलता है, जब कीमतें कंपनियों की वास्तविक कमाई के हिसाब से होती हैं और निवेशकों को संतुलित रिटर्न मिलता है।
  • बेहतरीन कीमत (Great Price) – लगभग 10-20% मामलों में निवेशकों को बहुत अच्छे दाम पर शेयर खरीदने का मौका मिलता है, जिससे शानदार रिटर्न मिलता है।

SIP क्यों है सबसे बेहतर तरीका?

चूंकि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहता है, इसलिए सही समय पर निवेश करना मुश्किल हो जाता है। SIP इस समस्या को हल करता है, क्योंकि इसमें हर महीने एक तय रकम निवेश की जाती है, चाहे बाजार ऊपर हो या नीचे।

SIP में कभी-कभी निवेश ऊंची कीमतों पर भी हो सकता है और कभी-कभी कम कीमतों पर भी। लेकिन SIP की खासियत यह है कि जब आप बेहतरीन कीमतों पर निवेश करते हैं, तो यह बुरी कीमतों के असर को कम कर देता है। लंबे समय में, SIP निवेश की औसत लागत को संतुलित कर “अच्छी कीमत” के आसपास ले आता है, जिससे स्थिर और अच्छे रिटर्न मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: महिलाएं निवेश में आगे, SIP और एकमुश्त निवेश में पुरुषों से अधिक योगदान

SIP से कैसे मिलते हैं बेहतर रिटर्न? जानिए आसान भाषा में

अगर आप निवेश में ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक बेहतरीन तरीका हो सकता है। SIP का फायदा यह है कि यह बाजार के उतार-चढ़ाव को संतुलित करता है। जब बाजार नीचे होता है, तो ज्यादा यूनिट्स खरीदी जाती हैं और जब बाजार ऊपर होता है, तो कम यूनिट्स मिलती हैं। इससे निवेश की औसत लागत कम हो जाती है और लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिलता है।

SIP बनाम एकमुश्त निवेश

HDFC म्यूचुअल फंड की एक स्टडी के अनुसार, 15 साल की अवधि में SIP निवेशकों को लंप सम (एकमुश्त) निवेश करने वालों की तुलना में 20% ज्यादा रिटर्न मिला। 30 साल की अवधि में SIP ने बाजार के उतार-चढ़ाव के प्रभाव को कम किया और संपत्ति बनाने में मदद की।

पिछले 10 सालों में, जब बाजार अच्छा था, तब निवेश पर 15% से ज्यादा रिटर्न मिला, जबकि खराब बाजार में यह 10% से कम रहा। हालांकि, SIP निवेशकों ने औसतन ऐसे रिटर्न कमाए, जो पूरे निवेश कार्यकाल में संतुलित रहे।

डिसिप्लिन से ही SIP में सफलता

एक रिपोर्ट के मुताबिक, SIP का मकसद लंबे समय में अच्छा रिटर्न देना है। कई बार निवेशक गलत समय पर बाजार में निवेश करने की गलती कर बैठते हैं। SIP इस जोखिम को कम करता है क्योंकि यह नियमित अंतराल पर निवेश करता है। महत्वपूर्ण यह है कि निवेशक बाजार गिरने पर घबराएं नहीं और SIP जारी रखें।
SIP में धैर्य और अनुशासन सबसे जरूरी है। अगर आप इसे लंबे समय तक जारी रखते हैं, तो यह आपको बेहतरीन रिटर्न दिला सकता है और वित्तीय लक्ष्य पूरे करने में मदद कर सकता है।

First Published - March 20, 2025 | 9:44 AM IST

संबंधित पोस्ट