म्युचुअल फंड हाउस ICICI Prudential की 25 साल पुरानी स्कीम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड (ICICI Prudential Technology Fund) ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। यह स्कीम टेक्नोलॉजी सेक्टर में संभावित ग्रोथ का फायदा उठाने के लिए लॉन्च की गई थी। 3 मार्च 2025 को इस स्कीम को लॉन्च हुए 25 साल पूरे हो जाएंगे। इस स्कीम में निवेशकों का पैसा हर साल तकरीबन 19% की दर से बढ़ा है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम की शुरुआत में ₹2000 की मंथली SIP शुरू की थी तो करीब 25 साल बाद आज उसके फंड की वैल्यू ₹1 करोड़ से ज्यादा है। एकमुश्त निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को भी सालाना 12.62% का तगड़ा रिटर्न मिला है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड में लगभग 25 वर्षों के SIP डेटा उपलब्ध हैं। इस दौरान, फंड ने SIP निवेशकों को औसतन 18.79 का एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में शुरुआत से अब तक हर महीने ₹2000 का निवेश किया होता, तो उसके SIP की कुल वैल्यू ₹1,02,60,607 तक पहुंच गई होती।
25 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.79%
मंथली SIP अमाउंट : 2000 रुपये
25 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
25 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,02,60,607 रुपये
Also read: Gold ETF बना मल्टीबैगर, निवेशकों की बल्ले-बल्ले; टॉप 10 ईटीएफ ने 1 साल में दिया 39% तक रिटर्न
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड को 3 मार्च 2000 को लॉन्च किया गया था। इस स्कीम को बाजार में कदम रखे 24 साल 11 महीने से ज्यादा का समय हो गया है। पिछले पांच साल में इस स्कीम ने निवेशकों को 25.89% रिटर्न दिया है। तीन साल में यह रिटर्न घटकर 9.13% पर आ गया है। हालांकि अपनी शुरुआत (Return Since Launch) से इस स्कीम ने सालाना आधार पर निवेशकों को 12.62% का तगड़ा रिटर्न दिया है।
म्युचुअल फंड कैलकुलेटर से हिसाब-किताब करके देखें तो इस स्कीम ने ₹1 लाख के एकमुश्त निवेश को 25 साल में ₹19 लाख से ज्यादा बना दिया है।
एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
एनुअलाइज्ड रिटर्न: 12.62%
समय: 25 साल
25 साल में रिटर्न: 18,51,588 रुपये।
फंड की कुल वैल्यू: 19,51,588 रुपये।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है। इस सेक्टोरल फंड का फोकस टेक्नोलॉजी सेक्टर की संभावित ग्रोथ का फायदा उठाना है। 31 जनवरी 2025 तक इस स्कीम का AUM 14,101 करोड़ रुपये था। इस स्कीम में निवेशक मिनिमम ₹5000 और उसके बाद ₹1000 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। इस फंड में SIP के माध्यम से भी निवेश करने की सुविधा है। SIP के लिए मिनिमम निवेश अमाउंट ₹100 है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड का बेंचमार्क BSE Teck TRI है। इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 1.76% है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि यूनिट्स को 15 दिनों के भीतर रिडीम किया जाता है तो 1% का एग्जिट लोड देना होगा।
Also read: NFO: आज से खुल गए 2 नए इक्विटी फंड्स, ₹100 से निवेश शुरू; पैसा लगाने से पहले जान लें जरूरी डिटेल
इस फंड का सबसे बड़ा हिस्सा 69.35% सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) सेक्टर में निवेश किया गया है। इसके बाद, टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर में 11.63% और कंज्यूमर सर्विसेज में 6.60% निवेश है।
इसके अलावा, विदेशी इक्विटी (Foreign Equity) में 3.20%, कैपिटल गुड्स में 1.56%, सर्विसेज में 1.25%, और ट्रेजरी बिल्स में 0.92% का निवेश किया गया है। मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर में 0.86%, जबकि वित्तीय सेवाओं में 0.80% निवेश किया गया है। यह फंड मुख्य रूप से टेक्नोलॉजी और टेलीकॉम सेक्टर पर फोकस करता है, जबकि अन्य सेक्टर में इसका निवेश काफी कम है।
Source- ICICI Pru MF
(डिस्क्लेमर: यहां म्युचुअल फंड स्कीम की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)