facebookmetapixel
Stock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

Groww MF की नई स्कीम: ₹500 से निवेश शुरू, लंबी अव​धि में किस स्ट्रैटजी पर वेल्थ बनाएगा ये फंड

Groww Mutual Fund NFO: इस फंड का सब्सक्रिप्शन 3 मार्च से खुल गया है। निवेशक 17 अप्रैल 2025 तक इसमें बिड लगा सकते हैं। यह एक ओपन एंडेड स्कीम है।

Last Updated- April 03, 2025 | 3:03 PM IST
Upcoming NFO
Representational Image

Groww Mutual Fund NFO: ग्रो म्युचुअल फंड की नई इ​क्विटी सेंगमेंट में नया फ्लेक्सी कैप फंड Groww Nifty 500 Momentum 50 ETF लॉन्च किया है। इस फंड का सब्सक्रिप्शन 3 मार्च से खुल गया है। निवेशक 17 अप्रैल 2025 तक इसमें बिड लगा सकते हैं। यह एक ओपन एंडेड स्कीम है। जिसका बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 500 Momentum 50 TRI है। फंड हाउस का कहना है कि लंबी अव​धि में वेल्थ बनाने में यह स्कीम मददगार हो सकती है।

₹500 से निवेश शुरू, किसे लगाना चाहिए पैसा

म्युचुअल फंड हास ने बताया कि Groww Nifty 500 Momentum 50 ETF में मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। निखिल सतम स्कीम के फंड मैनेजर हैं। इसमें ए​ग्जिट लोड निल है।

इस योजना का निवेश मकसद निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स की सिक्युरिटीज में समान अनुपात/वेटेज में निवेश करके लॉन्ग टर्म में कैपिटल जेनरेट करना है। जिसका लक्ष्य ट्रैकिंग एरर के अधीन निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स के कुल रिटर्न को ट्रैक करने वाले खर्च से पहले रिटर्न जेनरेट करना है। हालांकि, इस बात का कोई आश्वासन या गारंटी नहीं है कि योजना का निवेश मकसद हासिल हो जाएगा।

फंड हाउस के मुताबिक, लंबी अव​धि में कैपिटल एप्रिसिएशन का ऑप्शन तलाश रहे निवेशकों के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें निवेशकों को Nifty 500 Momentum 50 के इ​क्विटी और इ​क्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश का मौका मिलेगा।

Groww Nifty 500 Momentum 50 ETF: क्या है निवेश रणनीति

फंड हाउस के ​मुताबिक, Groww Nifty 500 Momentum 50 ETF को पैसिव रूप से मैनेज किया जाएगा, जिसमें निवेश उन्हीं शेयरों में उसी अनुपात में किया जाएगा, जैसे वे Nifty 500 Momentum 50 Index में शामिल हैं। इस स्कीम की निवेश रणनीति का मकसद इंडेक्स में शामिल शेयरों की एक बॉस्केट में निवेश करना होगा, और उसका वेटेज भी इंडेक्स के समान ही रहेगा।

इस रणनीति का केंद्र बिंदु ट्रैकिंग एरर को न्यूनतम रखना होगा। इसके लिए पोर्टफोलियो को रेगुलर रीबैलेंस किया जाएगा ताकि इंडेक्स में शेयरों के वेटेज में हुए बदलाव और स्कीम में नए निवेश या निकासी को ध्यान में रखा जा सके।

लि​क्विडिटी की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्कीम का एक हिस्सा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में भी निवेश किया जा सकता है। नियमों और दिशानिर्देशों के अधीन रहते हुए स्कीम, म्यूचुअल फंड की अन्य योजनाओं में भी निवेश कर सकती है। निवेश रणनीति एसेट एलोकेशन के अनुरूप ही रखी जाएगी।

हालांकि स्कीम को मकसद को हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा, लेकिन एएमसी/प्रायोजक/ट्रस्टी यह गारंटी नहीं देते कि योजना का निवेश उद्देश्य पूरी तरह हासिल हो जाएगा। इस स्कीम के अंतर्गत कोई गारंटीड रिटर्न नहीं है। डेरिवेटिव प्रोडक्ट्स लीवरेज्ड इंस्ट्रूमेंट्स होते हैं, जो निवेशकों को असमान रूप से मुनाफा या नुकसान दे सकते हैं। इस तरह की स्ट्रैटजी को सफलतापूर्वक लागू करना फंड मैनेजर की क्षमता और निर्णय पर निर्भर करेगा।

Momentum Index Fund क्या है?

मोमेंटम इंडेक्स फंड एक ऐसा इंडेक्स फंड होता है जो उन शेयरों में निवेश करता है जिनमें हाल ही में तेज प्राइस हाइक यानी मजबूत स्टॉक प्राइस मोमेंटम देखा गया हो। यह स्ट्रैटजी इस विचार पर आधारित होती है कि जिन शेयरों में तेजी देखी गई है, वे निकट भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रख सकते हैं।

कुल मिलाकर, मोमेंटम निवेश (Momentum Investing) उस सरल सिद्धांत पर आधारित होता है कि जो शेयर ऊपर जा रहे हैं, वे आगे भी ऊपर जाएंगे और जो नीचे जा रहे हैं, वे कुछ समय तक नीचे ही रहेंगे।

मोमेंटम फंड उन कंपनियों पर फोकस करता है जिनके शेयर की कीमतों या कमाई (earnings) में लगातार तेजी का रुझान होता है। इस तरह के फंड का मुख्य मकसद तेजी वाले बाजारों में उस रुझान के साथ चलना होता है। ये फंड अधिकतम रिटर्न हासिल करने के लिए समय-समय पर अपना पोर्टफोलियो बदलते हैं और उन एसेट्स में निवेश करते हैं जो सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों।

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - April 3, 2025 | 2:30 PM IST

संबंधित पोस्ट