facebookmetapixel
स्नूपिंग विवाद के बीच Sanchar Saathi ऐप की धूम: एक दिन में 6 लाख डाउनलोड, 10X उछालCorona Remedies IPO: 8 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, प्राइस बैंड हुआ फाइनल; ग्रे मार्केट में अभी से हलचलServices PMI: भारत की सेवा क्षेत्र में तेजी, नवंबर में PMI 59.8 पर पहुंचाRBI MPC December 2025 meeting: जानें कब और कहां देखें RBI गवर्नर का लाइव संबोधनयूक्रेन पर US-Russia वार्ता आगे बढ़ी, लेकिन समाधान अभी दूर: पुतिन के सलाहकार यूरी उशाकोवडॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार 90 के पार; ट्रेड डील ने बढ़ाई चिंताIPO के बाद Meesho किस दिशा में जाएगा? कंपनी के को-फाउंडर संजीव कुमार ने सब कुछ बतायाGold silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटआपका FATCA अपडेट है या नहीं? सिर्फ एक गलती से आपकी SIP पर लगा सकता है ब्रेक!निवेशकों के लिए गोल्डन मौका! Birlasoft और Glenmark में दिख रहे रिटर्न के संकेत

Gold ETF: भारत में गोल्ड ईटीएफ में निवेश जुलाई में 1,337 करोड़ रुपये के पार, फरवरी 2020 के बाद सबसे ज्यादा

कैलेंडर ईयर 2024 के पहले 7 महीनों (जनवरी- जुलाई) के दौरान गोल्ड ईटीएफ में कुल 4,523.29 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ ।

Last Updated- September 10, 2024 | 3:24 PM IST
Gold

Gold ETF: सोने की कीमतों में तेजी के रुख के बीच घरेलू स्तर पर गोल्ड ईटीएफ (Gold Exchange Traded Fund) में जुलाई 2024 के दौरान निवेश  1,337 करोड़ रुपये के पार चला गया। फरवरी 2020 के बाद यह सबसे ज्यादा है। गोल्ड ईटीएफ में फरवरी 2020 के दौरान  1,483.33 करोड रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया था। इस साल गोल्ड ईटीएफ में अभी तक सिर्फ अप्रैल में निकासी दर्ज की गई जबकि बाकी 6 महीनों के दौरान निवेश में इजाफा देखने को मिला है।

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार देश के कुल 17 गोल्ड ETF (Gold Exchange Traded Fund) में जुलाई  2024 के दौरान 1,337.35 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश (inflow) हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 193 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल की समान अवधि के दौरान देश के कुल 13 गोल्ड ईटीएफ में 456.15 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था।

जून 2024 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में 726.16 करोड़ रुपये रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था।

इस तरह से देखें तो कैलेंडर ईयर 2024 के पहले 7 महीनों (जनवरी- जुलाई) के दौरान गोल्ड ईटीएफ में कुल 4,523.29 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ। जबकि कैलेंडर ईयर 2023 के पहले 7 महीनों के दौरान 453.55 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया था।

मई 2024 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में 827.43 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया था। जबकि अप्रैल 2024 में 395.69 की शुद्ध निकासी देखने को मिली थी। इससे पहले कैलेंडर ईयर 2023 में सिर्फ दो महीने यानी जनवरी और मार्च के दौरान गोल्ड ईटीएफ से निकासी (outflow) दर्ज की गई थी। जनवरी 2023 और मार्च 2023 के दौरान क्रमश: 199.43 करोड़ रुपये और 266.57 करोड़ रुपये निवेश घटा, जबकि अन्य 10 महीनों के दौरान निवेश बढ़ा था।

वहीं वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश 5,248.46 करोड़ रुपये बढ़ा। इससे पहले किसी भी वित्त वर्ष के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश में इतनी बढ़ोतरी नहीं देखी गई थी। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश में 652.81 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था।

कैलेंडर ईयर 2023 के दौरान भारत में गोल्ड ईटीएफ में 2,923.81 करोड़ रुपये का नेट (शुद्ध) निवेश हुआ। जो कैलेंडर ईयर 2022 के मुकाबले 6 गुना ज्यादा है। कैलेंडर ईयर 2022 के दौरान 11 गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में कुल 458.79 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

कैलेंडर ईयर 2024 में गोल्ड ईटीएफ में निवेश/निकासी (inflow/outflow)

जुलाई:    +1,337.35 करोड़ रुपये

जून:        +726.16 करोड़ रुपये

मई:         +827.43 करोड़ रुपये

अप्रैल:      -395.69 करोड़ रुपये

मार्च:        +373.36 करोड़ रुपये

फरवरी:    +657.46 करोड़ रुपये

जनवरी :    +997.22 करोड़ रुपये

(स्रोत: AMFI)

सोने की कीमतों को लेकर क्या है ट्रेंड ?

जून में सोने की कीमतों में हल्की गिरावट के बाद जुलाई में 4 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की मंथली रिपोर्ट के मुताबिक कीमतों को जुलाई में सबसे ज्यादा सपोर्ट अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर में आई कमजोरी से मिला। सोने ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर मौजूदा कैलेंडर ईयर के पहले 7 महीनों के दौरान तकरीबन 17 फीसदी का रिटर्न दिया।

इस साल पिछले 7 महीने में गोल्ड का प्रदर्शन

जुलाई 2024:            +4.5%

जून 2024:             -0.02%

मई 2024:             +2.45%

अप्रैल 2024:           +2.50%

मार्च 2024:            +8.69%

फरवरी 2024:          +0.23%

जनवरी 2024:          -1.14%

(Source: Bloomberg/WGC)

फिलहाल एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 70,000 के करीब कारोबार कर रहा है। घरेलू फ्यूचर मार्केट में 18 जुलाई 2024 को एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड बनाया था। उस दिन इंट्राडे ट्रेडिंग में बेंचमार्क अगस्त फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट बढ़कर 74,538 रुपये प्रति 10 ग्राम के न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।

First Published - August 9, 2024 | 3:18 PM IST

संबंधित पोस्ट