facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

मार्केट में अनिश्चितता के बीच म्यूचुअल फंड का कैश रिजर्व बढ़ा, पर निवेशकों की सतर्कता बनी रही

बीएनपी पारिबा की रिपोर्ट में कहा गया है कि उद्योग स्तर पर (सभी फंडों की) मौजूद नकदी का स्तर 6.1 प्रतिशत था।

Last Updated- May 15, 2025 | 10:26 PM IST
Fund
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

इ​क्विटी म्युचुअल फंड (एमएफ) योजनाओं में लगातार पांचवें महीने अप्रैल में नकदी का स्तर बढ़ गया। इसकी वजह वै​श्विक व्यापार अनि​श्चितताओं के बीच फंड प्रबंधकों का निवेश को लेकर सतर्क दृष्टिकोण बरकरार रखना रहा। मोतीलाल ओसवाल फाइनैं​शियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट के अनुसार 30 अप्रैल तक 20 बड़े फंड हाउसों की इ​क्विटी योजनाओं के पास नकदी उनके कुल पोर्टफोलियो के 7.2 प्रतिशत थी जो मार्च के 6.9 और फरवरी के 6.8 फीसदी से अ​धिक है। अप्रैल में कुल नकदी का स्तर मई 2021 के बाद से सबसे अधिक था।

बीएनपी पारिबा की रिपोर्ट में कहा गया है कि उद्योग स्तर पर (सभी फंडों की) मौजूद नकदी का स्तर 6.1 प्रतिशत था। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) थोड़े सतर्क रहे, फंडों के पास नकदी कई वर्षों के ऊंचे स्तर पर पहुंच गई  जो प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियों (एयूएम) का 6.1 प्रतिशत है।’ 

नकदी स्तर यानी गैर निवे​शित रकम को बाजार के बारे में फंड प्रबंधक के नजरिये के संकेत के तौर पर देखा जाता है। हालांकि फंड अधिकारियों का कहना है कि वे पूरी तरह निवेशित बने रहने पर जोर देते हैं। लेकिन बाजार की अनिश्चितता, भविष्य में बेहतर खरीद अवसरों की उम्मीद में वे कुछ नकदी अपने पास बनाए रखते हैं। विश्लेषकों के अनुसार इ​क्विटी योजनाओं में नकदी स्तर में बदलाव पोर्टफोलियो में बड़े बदलाव या महीने के आ​खिर में भारी निवेश या बिकवाली के कारण भी हो सकता है। बाजार के उतार-चढ़ाव के कारण इक्विटी होल्डिंग के मूल्य में परिवर्तन, प्रतिशत स्तर पर नकदी स्तर को भी प्रभावित करता है। शीर्ष 20 फंड हाउस में से चार के पास 10 प्रतिशत या उससे अधिक नकदी थी। पराग पारेख फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विसेज के पास सबसे अधिक 23.6 प्रतिशत नकदी थी। 

First Published - May 15, 2025 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट