facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

मार्केट में अनिश्चितता के बीच म्यूचुअल फंड का कैश रिजर्व बढ़ा, पर निवेशकों की सतर्कता बनी रही

बीएनपी पारिबा की रिपोर्ट में कहा गया है कि उद्योग स्तर पर (सभी फंडों की) मौजूद नकदी का स्तर 6.1 प्रतिशत था।

Last Updated- May 15, 2025 | 10:26 PM IST
Fund
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

इ​क्विटी म्युचुअल फंड (एमएफ) योजनाओं में लगातार पांचवें महीने अप्रैल में नकदी का स्तर बढ़ गया। इसकी वजह वै​श्विक व्यापार अनि​श्चितताओं के बीच फंड प्रबंधकों का निवेश को लेकर सतर्क दृष्टिकोण बरकरार रखना रहा। मोतीलाल ओसवाल फाइनैं​शियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट के अनुसार 30 अप्रैल तक 20 बड़े फंड हाउसों की इ​क्विटी योजनाओं के पास नकदी उनके कुल पोर्टफोलियो के 7.2 प्रतिशत थी जो मार्च के 6.9 और फरवरी के 6.8 फीसदी से अ​धिक है। अप्रैल में कुल नकदी का स्तर मई 2021 के बाद से सबसे अधिक था।

बीएनपी पारिबा की रिपोर्ट में कहा गया है कि उद्योग स्तर पर (सभी फंडों की) मौजूद नकदी का स्तर 6.1 प्रतिशत था। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) थोड़े सतर्क रहे, फंडों के पास नकदी कई वर्षों के ऊंचे स्तर पर पहुंच गई  जो प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियों (एयूएम) का 6.1 प्रतिशत है।’ 

नकदी स्तर यानी गैर निवे​शित रकम को बाजार के बारे में फंड प्रबंधक के नजरिये के संकेत के तौर पर देखा जाता है। हालांकि फंड अधिकारियों का कहना है कि वे पूरी तरह निवेशित बने रहने पर जोर देते हैं। लेकिन बाजार की अनिश्चितता, भविष्य में बेहतर खरीद अवसरों की उम्मीद में वे कुछ नकदी अपने पास बनाए रखते हैं। विश्लेषकों के अनुसार इ​क्विटी योजनाओं में नकदी स्तर में बदलाव पोर्टफोलियो में बड़े बदलाव या महीने के आ​खिर में भारी निवेश या बिकवाली के कारण भी हो सकता है। बाजार के उतार-चढ़ाव के कारण इक्विटी होल्डिंग के मूल्य में परिवर्तन, प्रतिशत स्तर पर नकदी स्तर को भी प्रभावित करता है। शीर्ष 20 फंड हाउस में से चार के पास 10 प्रतिशत या उससे अधिक नकदी थी। पराग पारेख फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विसेज के पास सबसे अधिक 23.6 प्रतिशत नकदी थी। 

First Published - May 15, 2025 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट