Edelweiss MF NFO: एडलवाइस म्युचुअल फंड ने गुरुवार, 30 जनवरी को ‘एडलवाइस कंजम्पशन फंड’ (Edelweiss Consumption Fund) लॉन्च किया। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो कंजम्पशन थीम को फॉलो करेगी। यह फंड मुख्य रूप से उन कंपनियों में निवेश करता है जो FMCG सेक्टर में काम करती है। फंड मुख्य रूप से इक्विटी और उससे जुड़ी प्रतिभूतियों में निवेश करेगा और NIFTY India Consumption TRI को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। एडलवाइस का यह न्यू फंड ऑफर (NFO) खासतौर पर उन निवेशकों के लिए पेश किया गया है, जो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का नजरिया रखते हैं और भारत में तेजी से बढ़ रहे कंजम्पशन का लाभ उठाना चाहते हैं।
इस स्कीम का न्यू फंड ऑफर (NFO) आज यानी (शुक्रवार, 31 जनवरी) से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 14 फरवरी तक एडलवाइस के इस NFO पर दांव लगा सकते हैं। निवेशक मिनिमम 100 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। स्कीम के फंड मैनेजर ध्रुव भाटिया, त्रिदीप भट्टाचार्य और अमित वोरा हैं।
NFO शुरुआत की तारीख: 31 जनवरी 2025
NFO बंद होने की तारीख: 14 फरवरी 2025
Exit Load: यदि यूनिट्स को आवंटन की तारीख से 90 दिनों के भीतर रिडीम या स्विच किया जाता है तो NAV पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा। यदि यूनिट्स को आवंटन की तारीख के 90 दिनों के बाद रिडीम या स्विच किया जाता है तो कोई शुल्क नहीं लगेगा।
इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट– 80-100%
अन्य इक्विटी एवं इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट- 0-20%
डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट- 0-20%
REITs और InvITs द्वारा जारी यूनिट्स- 0-10%
एडलवाइस म्युचुअल फंड की MD और CEO राधिका गुप्ता ने कहा, “दुनिया के टॉप दो उपभोक्ता बाजारों में शामिल भारत की खपत की कहानी तेजी से बढ़ने वाली है। बढ़ती डिस्पोजेबल आय, शहरीकरण, डिजिटलाइजेशन, आसानी से उपलब्ध लोन की सुविधा और युवा आबादी के दम पर उपभोक्ता कारोबार तेजी से विकसित होंगे। एडलवाइस कंजम्पशन फंड इस बहु-दशकीय अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयार है। यह लॉन्च सही समय पर हो रहा है, क्योंकि स्टॉक की कीमतों में महत्वपूर्ण सुधार आया है, जो लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक अच्छा एंट्री पॉइंट प्रदान करता है।”
Also read: बाजार में गिरावट से SIP में घाटा, फिर भी क्यों नहीं रुक रहा म्युचुअल फंड्स में पैसा?
‘एडलवाइस कंजम्पशन फंड’ का स्टॉक्स के चयन के लिए एक फ्लेक्सिबल अप्रोच रखेगा, जिसमें क्वालिटी वाले अग्रणी, विकासशील और मूल्य-आधारित बिजनेसों को प्राथमिकता दी जाती है। फंड भारत के विविध उपभोग परिदृश्य का लाभ उठाकर उन व्यवसायों में निवेश करेगा जो इसके चयन मानदंडों को पूरा करते हैं।
फंड का सेक्टोरल और थीमेटिक एक्सपोजर भारत की आर्थिक मजबूती और बदलती उपभोक्ता प्राथमिकताओं के अनुरूप रहेगा, जिससे यह एक आकर्षक निवेश विकल्प बनता है।
यह योजना उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने के लिए भारत की उपभोग थीम पर केंद्रित इक्विटी निवेश विकल्प चाहते हैं।