facebookmetapixel
10k की SIP ने 1 लाख की SIP से ज्यादा पैसा बनाया- कैसे? पूरी कहानीElon Musk का X ठप्प! Cloudflare और ChatGPT में भी आई तकनीकी खराबी, यूजर्स परेशान‘AI पर कभी आंख मूंदकर भरोसा न करें’, गूगल के CEO सुंदर पिचाई की चेतावनी, कहा: फूट सकता है AI ‘बबल’Baroda BNP Paribas की पैसा डबल करने वाली स्कीम, 5 साल में दिया 22% रिटर्न; AUM ₹1,500 करोड़ के पारक्या इंश्योरेंस लेने के बाद होने वाली बीमारी क्लेम या रिन्यूअल को प्रभावित करती है? आसान भाषा में समझेंक्या टेक कंपनियां गलत दांव लगा रही हैं? Meta AI के अगुआ यान लेकन ने ‘LLM’ की रेस को बताया गलत41% अपसाइड के लिए Construction Stock पर खरीदारी की सलाह, ₹45 से नीचे कर रहा ट्रेडPM Kisan 21st installment: कब आएगा किसानों के खातें में पैसा? चेक करें नया अपडेटलाइफ सर्टिफिकेट जमा करना चाहते हैं? घर बैठे आधार की मदद से चुटकियों में होगा काम!पिछले 5 साल में कंपनियों ने IPO से जुटाए ₹5.39 लाख करोड़, इश्यू के औसत साइज में भी इजाफा

Baroda BNP Paribas की पैसा डबल करने वाली स्कीम, 5 साल में दिया 22% रिटर्न; AUM ₹1,500 करोड़ के पार

इस फंड ने रिटर्न देने के मामले में न सिर्फ महंगाई को मात दी है बल्कि अपने बेंचमार्क को भी पिछले 1 और 3 साल की अवधि में पीछे छोड़ दिया है

Last Updated- November 18, 2025 | 6:32 PM IST
Mutual Fund

Baroda BNP Paribas Large and Mid Cap Fund: बड़ौदा बीएनपी परिबास लार्ज एंड मिड कैप फंड इस साल अपनी 5वीं सालगिरह सालगिरह मना रहा है। इस फंड ने 4 सितंबर 2020 को म्युचुअल फंड बाजार में कदम रखा था। फंड ने अपनी शुरुआत से ही रिटर्न का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए पिछले पांच साल में निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है। इस लार्ज एंड मिड कैप फंड ने अपनी शुरुआत से 21.65% का CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) रिटर्न दिया है। फंड का SIP रिटर्न भी बेहतरीन रहा है।

AUM पहुंचा ₹1,500 करोड़ के पार

इसके साथ ही इस फंड ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है, इसका एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो लार्ज और मिड कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करती है। इस फंड ने रिटर्न देने के मामले में न सिर्फ महंगाई को मात दी है बल्कि अपने बेंचमार्क को भी पिछले 1 और 3 साल की अवधि में पीछे छोड़ दिया है।

Also Read: Flexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़

बेंचमार्क से दिया ज्यादा रिटर्न

बड़ौदा बीएनपी परिबास एएमसी के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर- इक्विटी संजय चावला और सीनियर एनालिस्ट कीर्तन मेहता द्वारा मैनज किये जाने वाले इस स्कीम ने लगातार अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले तीन वर्षों में, इस स्कीम ने 18.14% रिटर्न दिया है, जबकि बेंचमार्क बीएसई 250 लार्ज एंड मिडकैप टीआरआई ने 15.72% रिटर्न दिया है। शुरुआत से अब तक, इस फंड ने 21.65% की वृद्धि दर्ज की है, जबकि बेंचमार्क ने 20.38% की वृद्धि दर्ज की है।

निवेशकों का पैसा डबल, ₹1 लाख के बनाए ₹2 लाख

अपनी शुरुआत से ही इस स्कीम ने रिटर्न का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पिछले पांच साल में ही, इस स्कीम ने निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा बढ़ा दिया है।

फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन

लॉन्च डेट – 4 सितंबर 2020

लॉन्च के बाद से रिटर्न – 21.65% सालाना

एकमुश्त निवेश – 1 लाख रुपये

5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू – 2,66,416 लाख रुपये

फंड का SIP प्रदर्शन

लॉन्च के बाद से SIP रिटर्न – 17.44% सालाना

मंथली SIP अमाउंट – 10,000 रुपये

5 साल में कुल SIP निवेश – 6,00,000 रुपये

5 साल बाद SIP निवेश की कुल वैल्यू – 9,27,312 रुपये

(स्त्रोत: बड़ौदा बीएनपी परिबास एएमसी वेबसाइट, आंकड़े 31 अक्टूबर 2025 तक के आंकड़ों पर आधारित)

Also Read: Gold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?

बैलेंस अप्रोच पर चल रहा है फंड

बड़ौदा बीएनपी परिबास लार्ज एंड मिड कैप फंड, लार्ज और मिड-कैप कंपनियों में कम से कम 35% निवेश करता है, जिससे इस सेगमेंट की 250 कंपनियों से 40-60 शेयरों का एक डायवर्स पोर्टफोलियो तैयार होता है।

अक्टूबर 2025 तक, फंड का पोर्टफोलियो कुछ इस प्रकार से था-

लार्ज-कैप शेयरों में 48.50% तक निवेश
मिड-कैप शेयरों में 38.50% तक निवेश
स्मॉल-कैप शेयरों में 6.80% तक निवेश

यह फंड बड़ी और विभिन्न सेक्टर को लीड करने वाली टॉप कंपनियों के शेयरों को तेजी से बढ़ने वाली मिड-कैप कंपनियों के साथ जोड़ता है। इसका उद्देश्य निवेशकों को ऐसा पोर्टफोलियो देना है जो लंबे समय में अच्छा रिटर्न दे सके। इसमें स्थिरता भी है और विकास की संभावना भी।

फंड की टॉप-5 होल्डिंग

फंड की टॉप 5 होल्डिंग्स में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी एचडीएफसी बैंक की है, जिसमें 6.4% का निवेश है। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक में 4.95% और भारती एयरटेल में 3.39% का एक्सपोजर है। वहीं, हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 3.08% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.06% का निवेश किया गया है। यह दर्शाता है कि पोर्टफोलियो में बैंकिंग, इंडस्ट्रियल और कंज्यूमर सेक्टर की कंपनियों को मजबूत वेटेज मिला है।

एचडीएफसी बैंक – 6.4%
आईसीआईसीआई बैंक – 4.95%
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड – 3.39%
रेडिको खेतान लिमिटेड – 3.08%
टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड – 3.06%


डिस्‍क्‍लेमर: यहां फंड्स के परफॉर्मेंस की डिटेल दी गई है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - November 18, 2025 | 6:26 PM IST

संबंधित पोस्ट