facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

सुस्ती के बीच मजबूत रही म्युचुअल फंडों की AUM ग्रोथ, जुटाए 68.6 लाख करोड़ रुपये

पहली तीन तिमाहियों में उद्योग ने तिमाही आधार पर एयूएम में क्रमशः 10 प्रतिशत, 9 प्रतिशत और 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

Last Updated- January 05, 2025 | 9:54 PM IST
AUM growth of mutual funds remained strong amid slowdown, raised Rs 68.6 lakh crore सुस्ती के बीच मजबूत रही म्युचुअल फंडों की AUM ग्रोथ, जुटाए 68.6 लाख करोड़ रुपये

कैलेंडर वर्ष 2024 में चौथी तिमाही की सुस्ती के बावजूद म्युचुअल फंडों (एमएफ) ने अपनी प्रबंधन अधीन परिसंप​त्तियों (एयूएम) में करीब 40 फीसदी का इजाफा दर्ज किया। 39.4 फीसदी की यह एयूएम वृ​द्धि दर पिछले दशक में सर्वा​धिक है।

म्युचुअल फंडों के संगठन (एम्फी) के अनुसार दिसंबर तिमाही के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि म्युचुअल फंडों ने संयुक्त रूप से 68.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए, जबकि पूर्ववर्ती वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 49.2 लाख करोड़ रुपये था। एयूएम वृद्धि दो कारकों से प्रभावित होती है: बाजार प्रदर्शन और शुद्ध प्रवाह।

एयूएम पर मार्क-टू-मार्केट प्रभाव समय के साथ बढ़ा है, क्योंकि इक्विटी और हाइब्रिड एमएफ योजनाओं की हिस्सेदारी में इजाफा हुआ है। अकेले ऐ​क्टिव इक्विटी फंड नवंबर 2024 तक 30 लाख करोड़ रुपये की एयूएम तक पहुंच गए। इक्विटी बाजार के प्रदर्शन का असर हाल के वर्षों में तिमाही एयूएम वृद्धि के आंकड़ों में स्पष्ट दखा है। 2024 की पहली तीन तिमाहियों में एयूएम ने तीन महीने की सभी अवधियों में दमदार वृद्धि दर्ज की।

पहली तीन तिमाहियों में उद्योग ने तिमाही आधार पर एयूएम में क्रमशः 10 प्रतिशत, 9 प्रतिशत और 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। हालांकि, अंतिम तिमाही में बाजार में गिरावट के बाद, औसत एयूएम वृद्धि धीमी होकर केवल 3.6 प्रतिशत रह गई।

First Published - January 5, 2025 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट