facebookmetapixel
Q2 results today: Infosys और Wipro समेत 60 से ज्यादा कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, चेक करें पूरी लिस्ट₹1,800 से लेकर ₹5,150 तक के टारगेट्स, मोतीलाल ओसवाल ने इन तीन स्टॉक्स पर दी BUY की सलाहStocks to watch today, Oct 16: Infosys से लेकर Wipro, Axis Bank और Jio Fin तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market today: एशियाई बाजार चमके, जानिए इंफोसिस- विप्रो के नतीजों से आज क्या होगा बाजार का मिजाजअगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौती

फ्रंट रनिंग और इनसाइडर ट्रेडिंग पर लगाम के लिए Amfi बनाएगी नए नियम

सेबी ने 30 अप्रैल की बोर्ड बैठक में इस तरह की व्यवस्था शुरू करने के फैसले को मंजूरी दे दी थी। नियामक व्यापक फ्रेमवर्क का निर्दश देगा जबकि एम्फी (Amfi) मानक तैयार करेगा।

Last Updated- May 09, 2024 | 9:48 PM IST
share

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) अनुचित आचरण मसलन फ्रंट रनिंग और इनसाइडर ट्रेडिंग पर लगाम कसने के लिए परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाएगी। यह प्रक्रिया एक महीने में तैयार हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बाजार नियामक ने अपनी पिछली बोर्ड बैठक में बाजार का गलत फायदा उठाने से रोकने के लिए सुधरी हुई संस्थागत व्यवस्था बनाने को मंजूरी दी थी।

एम्फी के मुख्य कार्याधिकारी वेंकट चलसानी ने कहा कि हम एक समिति के साथ इन उपायों पर चर्चा कर रहे हैं। हम इसे एक महीने के भीतर प्रकाशित कर देंगे और एएमसी को सूचना भेजेंगे। समिति के साथ चर्चा के बाद मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाई जाएगी और सेबी की जांच के बाद इसे एएमसी को भेजा जाएगा। 30 अप्रैल की बोर्ड बैठक में सेबी ने ऐसी व्यवस्था बनाने के फैसले को मंजूरी दी थी।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 30 अप्रैल की बोर्ड बैठक में इस तरह की व्यवस्था शुरू करने के फैसले को मंजूरी दे दी। नियामक व्यापक फ्रेमवर्क का निर्दश देगा जबकि एम्फी (Amfi) मानक तैयार करेगा।

सेबी ने AMC को अनुचित आचरण और संवेदनशील जानकारी के दुरुपयोग के मामलों की पहचान करने के लिए अधिक निगरानी और आंतरिक नियंत्रण प्रक्रियाएं स्थापित करने का निर्देश दिया है। फ्रेमवर्क के तहत, नियामक ऐसे मामलों में एएमसी के प्रबंधन पर अधिक जिम्मेदारी और जवाबदेही भी सुनिश्चित करेगा।

पारदर्शिता लाने के लिए AMC को एक व्हिसिल-ब्लोअर मैकेनिज्म की भी आवश्यकता होगी।

ऐसे कई मामलों के बाद, जहां म्यूचुअल फंड के कर्मचारियों पर व्यक्तिगत लाभ के लिए खुलेआम व्यापार करने का आरोप लगाया गया था, बाजार नियामक ने म्यूचुअल फँड कर्मचारियों और फंड प्रबंधकों के लिए सख्त नियम लागू किए।

First Published - May 9, 2024 | 9:48 PM IST

संबंधित पोस्ट