facebookmetapixel
₹23,000 करोड़ की बिकवाली! आखिर क्या डर बैठ गया है रिटेल निवेशकों में?LPG Connection: दूसरा गैस सिलेंडर लेने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत, जानें कुल कितना खर्च आएगाMeesho IPO की तूफानी शुरुआत, रिटेल हिस्सा एक घंटे में पूरी तरह सब्सक्राइब; GMP 42% पर पंहुचास्नूपिंग विवाद के बीच Sanchar Saathi ऐप की धूम: एक दिन में 6 लाख डाउनलोड, 10X उछालCorona Remedies IPO: 8 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, प्राइस बैंड हुआ फाइनल; ग्रे मार्केट में अभी से हलचलServices PMI: भारत की सेवा क्षेत्र में तेजी, नवंबर में PMI 59.8 पर पहुंचाRBI MPC December 2025 meeting: जानें कब और कहां देखें RBI गवर्नर का लाइव संबोधनयूक्रेन पर US-Russia वार्ता आगे बढ़ी, लेकिन समाधान अभी दूर: पुतिन के सलाहकार यूरी उशाकोवडॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार 90 के पार; ट्रेड डील ने बढ़ाई चिंताIPO के बाद Meesho किस दिशा में जाएगा? कंपनी के को-फाउंडर संजीव कुमार ने सब कुछ बताया

फ्रंट रनिंग और इनसाइडर ट्रेडिंग पर लगाम के लिए Amfi बनाएगी नए नियम

सेबी ने 30 अप्रैल की बोर्ड बैठक में इस तरह की व्यवस्था शुरू करने के फैसले को मंजूरी दे दी थी। नियामक व्यापक फ्रेमवर्क का निर्दश देगा जबकि एम्फी (Amfi) मानक तैयार करेगा।

Last Updated- May 09, 2024 | 9:48 PM IST
share

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) अनुचित आचरण मसलन फ्रंट रनिंग और इनसाइडर ट्रेडिंग पर लगाम कसने के लिए परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाएगी। यह प्रक्रिया एक महीने में तैयार हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बाजार नियामक ने अपनी पिछली बोर्ड बैठक में बाजार का गलत फायदा उठाने से रोकने के लिए सुधरी हुई संस्थागत व्यवस्था बनाने को मंजूरी दी थी।

एम्फी के मुख्य कार्याधिकारी वेंकट चलसानी ने कहा कि हम एक समिति के साथ इन उपायों पर चर्चा कर रहे हैं। हम इसे एक महीने के भीतर प्रकाशित कर देंगे और एएमसी को सूचना भेजेंगे। समिति के साथ चर्चा के बाद मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाई जाएगी और सेबी की जांच के बाद इसे एएमसी को भेजा जाएगा। 30 अप्रैल की बोर्ड बैठक में सेबी ने ऐसी व्यवस्था बनाने के फैसले को मंजूरी दी थी।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 30 अप्रैल की बोर्ड बैठक में इस तरह की व्यवस्था शुरू करने के फैसले को मंजूरी दे दी। नियामक व्यापक फ्रेमवर्क का निर्दश देगा जबकि एम्फी (Amfi) मानक तैयार करेगा।

सेबी ने AMC को अनुचित आचरण और संवेदनशील जानकारी के दुरुपयोग के मामलों की पहचान करने के लिए अधिक निगरानी और आंतरिक नियंत्रण प्रक्रियाएं स्थापित करने का निर्देश दिया है। फ्रेमवर्क के तहत, नियामक ऐसे मामलों में एएमसी के प्रबंधन पर अधिक जिम्मेदारी और जवाबदेही भी सुनिश्चित करेगा।

पारदर्शिता लाने के लिए AMC को एक व्हिसिल-ब्लोअर मैकेनिज्म की भी आवश्यकता होगी।

ऐसे कई मामलों के बाद, जहां म्यूचुअल फंड के कर्मचारियों पर व्यक्तिगत लाभ के लिए खुलेआम व्यापार करने का आरोप लगाया गया था, बाजार नियामक ने म्यूचुअल फँड कर्मचारियों और फंड प्रबंधकों के लिए सख्त नियम लागू किए।

First Published - May 9, 2024 | 9:48 PM IST

संबंधित पोस्ट