facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारी

Morgan Stanley: मॉर्गन स्टेनली ने टाटा पावर और टॉरेंट पावर की रेटिंग बढ़ाई; जानें डिटेल

टाटा पावर के लिए मॉर्गन स्टेनली ने रेटिंग को 'अंडरवेट' से बढ़ाकर 'ओवरवेट' कर दिया है और टारगेट प्राइस को 331 रुपये से बढ़ाकर 577 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

Last Updated- September 27, 2024 | 5:25 PM IST
Morgan Stanley On Power Grid, Tata Power, Torrent Power, NTPC And Others

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने हाल ही में ‘यूटिलिटी’ सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट में टाटा पावर और टॉरेंट पावर को डबल अपग्रेड किया है। मॉर्गन स्टेनली ने बताया, टाटा पावर के लिए रेटिंग को ‘अंडरवेट’ से बढ़ाकर ‘ओवरवेट’ कर दिया है और टारगेट प्राइस को 331 रुपये से बढ़ाकर 577 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज के अनुसार, टाटा पावर का बिजनेस मॉडल कैश कमाने वाले रेगुलेटेड बिजनेस और मार्केट-लिंक्ड बिजनेस के बीच अच्छा संतुलन रखता है, जिससे इसे निश्चित रिटर्न मिलता है। इसके अलावा, टाटा पावर की कमाई बढ़ रही है, कंपनी का रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) अच्छा है और उसका कर्ज भी नियंत्रण में है।

मॉर्गन स्टेनली ने टॉरेंट पावर की रेटिंग ‘अंडरवेट’ से बढ़ाकर ‘ओवरवेट’ कर दी है और इसके टार्गेट प्राइस को 1,185 रुपये से बढ़ाकर 2,268 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज के अनुसार, टॉरेंट पावर वर्तमान चक्र में एक अनोखी स्थिति में है, क्योंकि इसकी बड़ी मर्चेंट क्षमता, कोर बिजनेस में स्थिर वृद्धि, रिन्यूएबल एनर्जी में बढ़ोतरी और संतुलित बैलेंस शीट इसे मजबूत बनाती है।

इसी तरह, मॉर्गन स्टेनली ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को ‘इक्वल-वेट’ से अपग्रेड कर ‘ओवरवेट’ कर दिया है और इसका टार्गेट प्राइस 220 रुपये से बढ़ाकर 352 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने बताया कि कोयला ऑर्डर की मांग मजबूत बनी हुई है और प्रतिस्पर्धा कम है। इसके अलावा, पुराने अनुबंध वित्त वर्ष 2027 की पहली छमाही तक समाप्त हो जाएंगे, जिससे कमाई और नकदी प्रवाह में सुधार की संभावना है।

मॉर्गन स्टेनली ने एनटीपीसी को ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है और इसके टार्गेट प्राइस को 423 रुपये से बढ़ाकर 496 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि एनटीपीसी अपनी पारंपरिक ऊर्जा में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाएगी और नवीकरणीय ऊर्जा प्लेटफॉर्म को मजबूत करने के लिए अच्छी स्थिति में है। इसके अलावा, परमाणु क्षमता में वृद्धि से कंपनी की लंबी अवधि की कमाई में भी बढ़ोतरी होगी।

दूसरी ओर, मॉर्गन स्टेनली ने पावर ग्रिड और सुजलॉन एनर्जी को ‘ओवरवेट’ से घटाकर ‘इक्वल-वेट’ कर दिया है। पावर ग्रिड का टार्गेट प्राइस 296 रुपये से बढ़ाकर 362 रुपये और सुजलॉन का 73 रुपये से बढ़ाकर 88 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है।

ब्रोकरेज के अनुसार, सुजलॉन के लिए जोखिम और लाभ समान रूप से संतुलित हैं, और कंपनी की बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। पावर ग्रिड के मामले में, मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि कंपनी की कमाई में वृद्धि सबसे धीमी है, जो वित्त वर्ष 2024-27 के दौरान 7 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है, जो इसके प्रतिस्पर्धियों की तुलना में कम है। इसके अलावा, मौजूदा खिलाड़ी पूंजी जुटा रहे हैं और नए खिलाड़ी इस क्षेत्र में आ रहे हैं, जिससे बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है और बाजार की स्पष्टता कम हो सकती है।

मॉर्गन स्टेनली का यूटिलिटी सेक्टर पर आउटलुक:

मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, भारत में बिजली की मांग इस वित्तीय वर्ष (FY25-YTD) में 7.5 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। इससे कोयला संयंत्रों की प्लांट लोड फैक्टर (PLF) में वृद्धि हुई है, क्योंकि कमीशनिंग धीमी रही है। एक्सचेंजों पर ज्यादा मर्चेंट वॉल्यूम बेचे जा रहे हैं, और स्वतंत्र बिजली उत्पादकों (IPPs) ने उम्मीद से बेहतर मुनाफे की रिपोर्ट की है।

मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि सरकार ने बिजली की आपूर्ति सुधारने के लिए कई कदम उठाए हैं, जैसे आयातित कोयले को पास-थ्रू के रूप में अनुमति देना, संकट के समय गैस से चलने वाले संयंत्रों को खरीदना, घरेलू कोयला लॉजिस्टिक्स में सुधार करना और बेहतर प्लांट मेंटेनेंस योजना बनाना।

मॉर्गन स्टेनली ने कहा, “हम मानते हैं कि नवीकरणीय ऊर्जा (RE) नीलामी, थर्मल कोयला और ट्रांसमिशन अवार्ड्स में आने वाले महीनों में तेजी आएगी। इसके अलावा, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) और पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट्स (PSP) पारंपरिक बिजली के सप्लिमेंट के रूप में काम करेंगे, क्योंकि भारत, जो वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा बिजली बाजार है, को सभी प्रकार के उत्पादन और स्टोरेज स्रोतों का उपयोग करने की आवश्यकता होगी।”

इस हिसाब से, मॉर्गन स्टेनली को उम्मीद है कि रेगुलेटेड यूटिलिटीज का ग्रॉस ब्लॉक हाई सिंगल-डिजिट CAGR से बढ़ेगा, जबकि स्वतंत्र बिजली उत्पादकों (IPP) का ग्रॉस ब्लॉक अगले तीन साल में 20 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा। ग्रॉस ब्लॉक कंपनी की फिजिकल ऐसेट्स का कुल मूल्य होता है, जिसमें डिप्रिसिएशन शामिल नहीं होता।

मॉर्गन स्टेनली को कैपेक्स और कमाई में कुछ संभावित जोखिम नजर आते हैं। हालांकि, वे मानते हैं कि कंपनी के मूल्यांकन को सिर्फ रिटर्न के हिसाब से नहीं देखना चाहिए। इसके बजाय, ग्रोथ, कंपनी की स्पष्टता (visibility) और कर्ज (leverage) को भी ध्यान में रखना चाहिए।

First Published - September 27, 2024 | 5:25 PM IST

संबंधित पोस्ट