facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

डेट फंडों के रिटर्न में आई नरमी

Last Updated- April 28, 2023 | 9:41 PM IST
Mutual funds industry adds 8.1 mn new investor accounts in Apr-May FY25, Mutual Fund उद्योग ने अप्रैल-मई में 81 लाख नए निवेशक खाते जोड़े

अल्पाव​धि-मध्याव​धि के डेट म्युचुअल फंडों (MF) का यील्ड-टु-मैच्युरिटी (YTM) RBI द्वारा ब्याज दर वृद्धि पर विराम लगाए जाने के बाद कमजोर पड़ना शुरू हो गया है। YTM आगामी प्रतिफल का संकेतक है, जो केंद्रीय बैंक द्वारा मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए मई 2022 में अपना ब्याज दर वृद्धि चक्र शुरू किए जाने के बाद से लगभग सभी श्रे​णियों में ऊपर बना हुआ था।

फंड प्रबंधकों का कहना है कि शॉर्टर-टु-मीडियम यानी अल्पाव​धि से मध्याव​धि की योजनाओं का YTM कई योजनाओं में मार्च में नीचे आने लगा और अप्रैल में इसमें और ज्यादा कमजोरी आई है। इस बीच, लंबी अव​धि की योजनाओं का YTM पिछले साल चरम पर पहुंच गया था और तब से यह सीमित दायरे में बना हुआ है। YTM सालाना प्रतिफल है जो कोई योजना तब प्रदान करती है जब उसमें निवेश परिपक्वता की पूरी अव​धि तक बरकरार रखा जाता है।

निप्पॉन इंडिया म्युचुअल फंड में फिक्स्ड इनकम के फंड प्रबंधक विवेक शर्मा ने कहा, ‘नए वित्त वर्ष में आपूर्ति घटने की वजह से अप्रैल में प्रतिफल मार्च के ऊंचे स्तर से करीब 20-40 आधार अंक तक नीचे आया है। पिछले एक साल में 250 आधार अंक की कुल दर वृद्धि किए जाने के बाद और मुद्रास्फीति में नरमी आने की उम्मीद के साथ मौद्रिक नीति समिति द्वारा रीपो दर वृद्धि पर लगाम लगाने का निर्णय लिया गया है।’

कोटक इन्वेस्टमेंट एडवायजर्स की मुख्य कार्या​धिकारी (इन्वेस्टमेंट ऐंड स्ट्रैटजी) लक्ष्मी अय्यर के अनुसार, अप्रैल में प्रतिफल गिरावट की एक मुख्य वजह MF द्वारा कोष का भारी इस्तेमाल था। अब इस निवेश में कमी आने से उन्हें प्रतिफल फिर से कुछ बढ़ने का अनुमान है। उन्होंने कहा, ‘अप्रैल में, सरकारी सिक्योरिटी के प्रमुख खरीदार मुख्य तौर पर म्युचुअल फंड और विदेशी बैंक रहे हैं। इसकी वजह से पिछले महीने डेट म्युचुअल फंडों में भारी पूंजी प्रवाह दर्ज किया गया। पूंजी प्रवाह की मौजूदा रफ्तार बरकरार रहने की संभावना नहीं दिख रही है और इसलिए प्रतिफल अब कुछ चढ़ सकता है।’

Also Read: मार्च तिमाही में आए सिर्फ 4 IPO, लेकिन पैसा जुटाने के मामले में दुनिया भर से आगे रहीं भारतीय कंपनियां

निवेशकों द्वारा अप्रैल में इंडेक्सेशन लाभ समाप्त होने से पहले डेट योजनाओं पर ज्यादा जोर दिए जाने के बीच म्युचुअल फंडों ने टार्गेट मैच्युरिटी फंडों (टीएमएफ) और कॉरपोरेट बॉन्ड फंड जैसी ऐ​क्टिव डेट योजनाओं में करीब 40,000 करोड़ रुपये का शुद्ध पूंजी प्रवाह प्राप्त किया। कुल मिलाकर, विश्लेषकों को ब्याज दरें नहीं बढ़ने की उम्मीद के साथ प्रतिफल और वाईटीएम सीमित दायरे में रहने का अनुमान है।

आईसीआईसीआई प्रूडें​शियल एएमसी में उप सीआईओ (फिक्स्ड इनकम) मनीष बं​थिया ने कहा, ‘एमपीसी की बैठक में दर वृद्धि पर आशंकाएं दूर कर दी हैं और बाजार में नई उम्मीद पैदा हुई है तथा प्रतिफल में नरमी आने की गुंजाइश बढ़ी है। हमारा मानना है कि एमपीसी बैठक के बाद हम लंबे समय तक दर वृद्धि पर रोक की अव​धि में हैं। हमारे आकलन के अनुसार, अल्पाव​धि की दरें सीमित दायरे में बनी रह सकती हैं।’ कुछ विश्लेषकों का मानना है कि हालांकि अन्य ब्याज दर वृद्धि की आशंका से पूरी तरह इनकार नहीं किया जा सकता।

First Published - April 28, 2023 | 8:29 PM IST

संबंधित पोस्ट