facebookmetapixel
CBI ने सुप्रीम कोर्ट में कुलदीप सिंह सेंगर की बेल रोकने में LK आडवाणी केस का हवाला क्यों दिया?भारत का औद्योगिक उत्पादन नवंबर में 6.7% बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग ने बढ़ाई रफ्तारSilver Price: चांद पर चांदी के भाव! औद्योगिक मांग ने बदली तस्वीर, अब क्या करें निवेशक?1 साल में 27% की बढ़ोतरी! बढ़ती मेडिकल लागत के बीच हेल्थ कवर को लेकर लोगों की सोच कैसे बदल रही है?2026 में डेट फंड में निवेश कैसे करें? ज्यादा रिटर्न के लालच से बचें, शॉर्ट और मीडियम-ड्यूरेशन फंड्स पर रखें फोकसलंदन पार्टी वीडियो पर हंगामा, ललित मोदी ने भारत सरकार से मांगी माफीटायर स्टॉक पर Motilal Oswal बुलिश, कहा– वैल्यूएशन सपोर्टिव; ₹600 तक जाएगा शेयर!2025 में डर और लालच ने निवेशकों को क्या सिखाया और 2026 में इसमें क्या बदलाव कर सकते हैं?Aravalli Hills Row: सुप्रीम कोर्ट ने अरावली हिल्स फैसले को रोका, नए विशेषज्ञ पैनल से समीक्षा का आदेशNew Year 2026: 8वें वेतन आयोग से पैन-आधार तक, नए साल में बदलने वाले हैं ये बड़े नियम

माइक्रो टेक्निकल्स

Last Updated- December 06, 2022 | 9:03 PM IST

इंडसइंड बैंक
करेंट प्राइस-102.3रूपये
टारगेट प्राइस -113 रूपये


वाल्यूम के विस्तार के रूप में इसे सफलता मिली है। इसे 115 से 120 का आसान लक्ष्य मिला था जिसे इसने आसानी से प्राप्त कर लिया ।


आईवीआरसीएल
करेंट प्राइस -446 रुपये
टारगेट प्राइस -470 रुपये


अच्छे वॉल्यूम की बदौलत कीमतों में काफी सुधार हुआ और यह 335 के उपर चला गया । हालांकि इसके स्टॉक को 450 से 470 रुपये के बीच कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा ।  लोअर रिस्क पैटर्न के कारण पैदा हुए ट्रेंडलाइन को इसने तोड़ दिया जोकि पिछले साल बाजार की खराब स्थिति के कारण पैदा हुई थी।


मारुति सुजुकी
करेंट प्राइस -787.9 रूपये
टारगेट प्राइस -830 रूपये


मजबूत वॉल्यूम पर पिछले तीन सत्रों में स्टॉक की कीमत लगभग 10 प्रतिशत उपर चढ़ी है। कीमतों के 770 रुपये से उपर पहुंचने के साथ ही इसकी स्थिति काफी मजबूत हो गई। जहां तक पोटेंशियल टारगेट की बात  है तो यह कम से कम 830 रुपये है। कीमतों में अनिश्चितता रहने की संभावना है।


सन टीवी
करेंट प्राइस -346 रुपये
टारगेट प्राइस -400 रुपये


कीमतों के मजबूत ट्रेंड और मजबूत वॉल्यूम का होना तय लग रहा है। कीमतें  350 से 355 रुपये के बीच रहने पर प्रतिरोध का सामना होना तय है। अगर सन टीवी के शेयर 355 रुपये के उपर बंद होता है तो इसे 400 रुपये  से अधिक की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। 370 रुपये पर थोड़ा मुनाफा बुक कर सकते हैं।


टाटा पावर 
करेंट प्राइस -1422 रुपये
टारगेट प्राइस -1500 रुपये


टाटा पावर केशेयरों में काफी मजबूती आने के बावजूद यह औसत वॉल्यूम ही अर्जित कर पाई। वॉल्यूम उपर चढ़ने की स्थिति में इसका पोटेंशियल टारगेट 1500 रुपये या 1550 रुपये तक रह सकता है।

First Published - May 4, 2008 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट