facebookmetapixel
भारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलनUnion Budget 2026 से बड़ी उम्मीद, खपत बढ़ाने और MSMEs को रफ्तार देने पर हो जोर: निर्मल के. मिंडा

घटेगी एमएफ नकदी की मियाद

Last Updated- December 08, 2022 | 5:41 AM IST

म्युचुअल फंडों की नकदी योजनाओं में अप्रैल 2009 के बाद से निवेश करने वालों को 91 दिन से भी कम के लिए निवेश करना पड़ेगा यानी ऐसे निवेशों की परिपक्वता अवधि 91 दिन से कम नहीं होगी।


इस बारे में फैसला भारतीय म्युचुअल फंड संघ एएमएफआई की समिति के सदस्यों ने इसी हफ्ते हुई बैठक में किया। उद्योग जगत के सूत्रों के मुताबिक शुरुआत में कुछ सदस्य इस फैसले को तत्काल प्रभाव से यानी फौरन लागू करना चाहते थे।

लेकिन ऐसा करना अभी संभव नहीं लग रहा था, इसलिए इसे अगले साल अप्रैल से लागू करने का फैसला किया गया। म्युचुअल फंड उद्योग अपनी सिफारिशों को फिलहाल अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। इसके बाद इन्हें भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के सामने मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा।

एएमएफआई इस बारे में पिछले हफ्ते प्रस्ताव का मसौदा जारी कर चुकी है। निश्चित परिपक्वता अवधि वाली योजनाओं यानी एफएमपी की परिपक्वता को लेकर काफी समय तक बहस मुबाहिसा चलता रहा है। कई लोगों को कहना था कि परिपक्वता की अवधि तीन से छह महीना रखी जानी चाहिए।

First Published - November 26, 2008 | 9:21 PM IST

संबंधित पोस्ट