facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

शुरुआती गिरावट के बाद संभला बाजार मेटल, तेल चमके, बैंकिंग पर दबाव

Last Updated- December 07, 2022 | 12:45 AM IST

भारी उतार चढ़ाव के बीच बाजार बुधवार को मामूली से बढ़त लेकर बंद हुआ। सुबह बाजार कमजोरी लेकर खुला था लेकिन दोपहर बाद खरीदारी आने से सारी ही गिरावट की भरपाई हो गई।


मेटल, तेल और गैस, कैपिटल गुड्स और ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी देखी गई जबकि बैंकिंग और फार्मा सेक्टरों में दबाव बना रहा। सेंसेक्स दिन के अपने निचले स्तर से 200 अंक उबरा जबकि निफ्टी ने 70 अंक पलटा। सुबह सेंसेक्स 165 अंक की गिरावट के साथ 17,293.34 अंकों पर खुला था लेकिन शाम होते होते यह 13 अंकों की मामूली तेजी लेकर 17243 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी 13 अंकों की तेजी दिखाकर 5118 अंकों पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील 3 फीसदी की तेजी लेकर 922 अंकों पर बंद हुआ जबकि महिन्द्रा ऐंट महिन्द्रा 2.7 फीसदी की तेजी लेकर 670 अंकों पर रहा। इसके अलावा रिलायंस 2.5 फीसदी बढ़कर 2668 रुपए पर रहा और बीएचईएल दो फीसदी मजबूत होकर 1771 रुपए पर बंद हुआ। ग्रासिम और टाटा मोटर्स भी 1.6-1.6 फीसदी की बढ़त लेकर क्रमश: 2323 और 689 रुपए पर बंद हुए।

टीसीएस और आईटीसी भी 1.2-1.2 फीसदी की तेजी से साथ 964 और 228 रुपए पर बंद हुए। इनके अलावा एसीसी, रिलायंस कम्युनिकेशन भी 1-1 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमश: 690 और 604 रुपए पर बंद हुए। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक 3.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1414 रुपए पर आ गया जबकि एचडीएफसी 3 फीसदी कमजोर होकर 2688 रुपए पर रहा।

इसके अलावा हिंदुस्तान लीवर 2.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 236 रुपए पर रहा। एनटीपीसी और सिपला भी 2-2 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 182 और 204 रुपए पर बंद हुए। आईसीआईसीआई बैंक1.8 फीसदी फिसलकर 911 पर और अंबुजा सीमेन्ट्स 1.6 फीसदी गिरकर 107 रुपए पर बंद हुए। इनके अलावा रैनबैक्सी, जयप्रकाश एसोसिएट्स और रिलायंस इंफ्रा. भी गिरकर बंद हुए।

टर्नओवर के मामले में एचडीएफसी में सबसे ज्यादा 400.61 करोड़ का कारोबार हुआ। इसके बाद केयर्न में 321.86 करोड़, रिलायंस में 266.57 करोड़, रिलायंस पेट्रोलियम में 199.02 करोड़ और मुद्रा पोर्ट में 192.43 करोड़ का कारोबार हुआ।

वॉल्यूम के मामले में सबसे ऊपर रहा आईएफसीआई जिसमें 2.16 करोड शेयरों का वॉल्यूम रहा। इसके बाद रिलायंस नैचुरल में 1.49 करोड़, इस्पात में 1.40 करोड़, ऐश्वर्या टेलिकॉम में 1.39 करोड़ और चंबल फर्टिलाइजर्स में 1.24  करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।

सेक्टरों की बात की जाए तो तेल और गैस सेक्टर में 2.36 फीसदी का इजाफा देखा गया और इसका इंडेक्स बढ़कर11432.80 अंकों पर जा पहुंचा। मेटल सेक्टर में 1.24 फीसदी की तेजी रही और इसका इंडेक्स 17390.28 अंकों पर पहुंच गया। इसके अलावा कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.79 फीसदी चढ़कर 13,670.08 अंकों पर जा पहुंचा।

ऑटो इंडेक्स भी 0.40 फीसदी की बढ़त लेकर 4782.90 पर रहा लेकिन बैंकों का इंडेक्स कमजोर पड़ गया और यह 1.41 फीसदी की गिरावट लेकर 8639.90 अंकों पर आ गया जबकि फार्मा सेक्टर भी 0.57 फीसदी फिसल कर 4245.69 अंको पर रहा। आईटी इंडेक्स भी 0.31 फीसदी कमजोर होकर 4435.35 अंकों पर बंद हुआ।

First Published - May 21, 2008 | 11:39 PM IST

संबंधित पोस्ट